दिल्ली कोचिंग दुर्घटना की शिकार औरंगाबाद की बेटी तान्या का शव लाया जा रहा पैतृक गांव, परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम
औरंगाबाद : दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिनमं औरंगाबाद के नबीनगर के मंगल बाजार निवासी विजय सोनी की 25 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी भी शामिल थी।
![]()
रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत तान्या के शव को दिल्ली से निजी वाहन से पैतृक गांव लाया जा रहा है। उसकी मौत के खबर के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
मृतका के पिता विजय सोनी की वर्ष 1995 -96 में तेलंगाना के कोयलस माइंस में इंजीनियर पद पर नौकरी हुई । नौकरी होने के बाद विजय सोनी वहीं रहने लगे। मृत्तका तान्या उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। दसवीं की परीक्षा उसने तेलंगाना से दी। इसके बाद बीकॉम की परीक्षा 2023 में दी। वह दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रही थी।
बीते रविवार की सुबह फोन के माध्यम से उसके निधन की सूचना परिजनों को मिली। तान्या के मौत की खबर सुन नबीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह उसके पैतृक निवास पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए बिहार सरकार को भी घेरा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







Jul 29 2024, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.0k