शिक्षामित्रों ने धरना देकर दिवंगत शिक्षामित्रों को दी श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ -मऊ एवं शिक्षक, शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा-मऊ के बैनर तले जनपद के सैकड़ो शिक्षक,शिक्षामित्रों ने अपराह्न तीन बजे से धरना देकर अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया और 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद दिवंगत हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक एवं शिक्षामित्रों ने कतारबद्ध होकर कलेक्ट्रेट मे कैंडल मार्च निकालकर , स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व सांसद आदरणीय का.जयबहदुर सिंह तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूतपूर्व सांसद आदरणीय का.झारख्डेय राय के प्रतिमा स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।साथ ही संकल्प लिया कि अब हताशा व निराशा को छोड़कर इस लड़ाई को आर पार लड़ेंगे।_ शिक्षामित्रों के धरना, श्रद्धांजलि को शिक्षक , शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी साथियों ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला संरक्षक राम कवल यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष)ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले 23 वर्षों से अपनी मांगों व अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है, इसी उदासीनता और संवेदनहीनता के चलते प्रदेश में अब तक लगभग 10 हजार से अधिक शिक्षा मित्रों की असामयिक मौतें हो चुकी हैं। जिला अध्यक्ष जंगशेर बहादुर राणा ने कहा कि आज हम पुनः इस धरने के माध्यम से मांग करते है कि शिक्षा मित्रों का स्थाईकरण किया जाए, स्थाईकरण की प्रकिया पूरी होने तक समान कार्य समान वेतन का सिध्दांत तत्काल लागू किया जाए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नित्य प्रकाश यादव ने कहा यदि इस बार आप सभी की मांग नहीं मानी गई तो पूरा शिक्षक संघ आपके साथ आर पार का संघर्ष करने के लिए तैयार रहेगा। श्रद्धांजलि/ज्ञापन कार्यक्रम को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ रामविलास भारती,अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द सिंह,ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षक, शिक्षा मित्र एक ही परिवार के सदस्य हैं और शिक्षा मित्रों की मांगों के पूरे होने तक हर तरह के संघर्ष में हम उनके साथ हैं। इस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष आदरणीय रामाश्रय यादव, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, समाजवादी चिंतक, लेखक एवं प्रखर वक्ता आदरणीय अरविंद मूर्ति ने विशेष रूप से उपस्थित होकर हमारी मांगों का समर्थन किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह,हरिहर यादव, दिलीप सिंह,अरूणोदय जी, लोकतंत्र सेनानी राम अवध राव, लवकुश विश्वकर्मा, बृजभूषण मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, अम्बुज विश्वकर्मा, जूनियर शिक्षक संघ के सच्चिदानंद यादव, जीवनधन यादव,आदर्श शिक्षा मित्र एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष बलिरामचंद्र सिंह प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलामहामंत्री विद्यासागर जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने किया। *इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों, पदाधिकारियों व खासकर नारी शक्ति को ह्रदय से बहुत बहुत आभार, जो प्रतिकूल परिस्थिति व मौसम में भी अपना अमूल्य समय निकालकर संगठित होने का पैगाम दिया
* *जे. बी. राणा* *जिला अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मऊ
Jul 29 2024, 19:48