दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि सभा कर बलिया जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद 2:30 बजे बलिया कलेक्ट्रेट स्थित माडल तहसील में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा घटक दल के ही शिक्षामित्रो का आज के कार्यक्रम मे शामिल होकर शिक्षामित्रो से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले बलिया जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि जबकि श्रीमान निदेशक महोदय जी की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है, ये सरकार कभी भी सरकारी कर्मचारियों के पक्षधर नहीं रही इतिहास गवाह हैं कि इनकी मंशा गरीबों और मुजलिमो को और गरीब करना हैं प्रावेटलाइजैशन इनकी मानसिकता है। शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए काला दिन हैं, क्योंकि 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया गया था। वह काला दिवस शिक्षा मित्रों के लिए आज भी काला बना हुआ है। सरकार ने कई बार वादा किया, लेकिन आज तक उनका समायोजन शिक्षक पद पर नहीं किया गया। जबकि विद्यालयों पर शिक्षण कार्य में शिक्षामित्र सबसे आगे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मंडलीय प्रवक्ता श्यामनंदन नंदन मिश्र 'मन्टू'ने कहा कि वर्ष 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन जब से निरस्त किया गया, तब से शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। जबकि अब तक कई शिक्षामित्रों का निधन हो चुका है। इसमें कुछ बीमार होने पर अपना इलाज भी नहीं करा सके थे। उन्होंने कहा कि सरकार से वेतन बढ़ाने के साथ ही समायोजन प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की है। आजमगढ़ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह व मंडलीय कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती हैं तो क्रन्तिकारी धरती से ही शंखनाद किया जाएगा जिससे ईट से ईट बजाकर रख देंगे । पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह , राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, अटेवा के जिलाध्यक्ष समीर पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,मंत्री- राजेश पाण्डेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ही प्रमोद सिंह, ओमकार सिंह,शशिभान सिंह, अवनीश कुमार,
नगरा प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री- राजीव नयन पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मंडल आजमगढ़ के मंडलीय पदाधिकारी श्यामनंदन नंदन मिश्र, संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद व जिलाकार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिलामहामंत्री अमृत सिंह, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिलाप्रवक्ता निर्भय राय, मिडिया प्रभारी परवेज अहमद, उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम व वसुंधरा राय, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, डिम्पल सिंह, हरेराम यादव, संगठन मंत्री राजीव मिश्र, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, पुष्टम राय,फैजल अजीज नवानगर, अभय सिंह सियर, शिव कुमार सिंह हनुमानगंज,शशि प्रभा नगरा, मंजूर हुसैन बेलहरी, बांसडीह से धर्मनाथ सिंह, तेज नरायण सिंह रसडा,रणवीर सिंह नगरा सेअरविंद, रामप्रसाद वर्मा,कुदुश असारी,राधेश्याम, मिंटू यादव, भवानी प्रसाद, उपेंद्र तिवारी,शिवकुमार,प्रेमशंकर यादव, हरीश शुक्ल आनंद पाण्डेय बेरुआरबारी, अवधेश भारती गड़वार, जय प्रकाश तिवारी,राघवेन्द्र सिंह,मनोज शर्मा, चिलकहर, मनीष सिंह बैरिया, अजय सिंह मनियर, विनोद चौबे मुरलीछपरा, इन्द्रेश चौहान पंदह, लालजी वर्मा दुबहर, रीमा चौधरी, विजयलक्ष्मी सिंह, ममता रानी,कुमकुम सिंह, रीना चौहान, प्रिया पाण्डेय, उषा यादव, दुर्गावती चौहान, रिंकू सिंह, चिंता देवी, कंचन यादव, पूनम तिवारी, विनय कुमार, रीता सिंह, सीमा रानी, सावित्री सिंह, गीता सिंह, ममता पाठक, इंदु पाठक, शोभा देवी, आशा देवी, श्वेता तिवारी, माला यादव, उर्मिला रावत, रिंकू सिंह, रुवी श्रीवास्तव, सुमन सिंह, गुड़िया देवी, विद्यावती देवी, प्रभावती यादव, मीरा देवी, मुन्नी देवी, रीना वर्मा, गीता सिंह, लता शर्मा, अंजू गुप्ता, संजीव सिंह सोलंकी, अरशद रजा, बच्चालाल, विनय निगम, अमित चेला, अनिल मिश्र, विनोद वर्मा, आदि लोग सम्मिलित रहे।
Jul 28 2024, 19:12