भदोही में प्राथमिक विद्यालय का BSA ने किया निरीक्षण:बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नराजगी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने विकासखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य भाला का निरीक्षण किया। निरीक्षक से विद्यालय में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षक के दौरान बीएसए ने लापरवाही पर प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने भ्रमण के दौरान विद्यालय में कायाकल्प के कार्यों का अवलोकन किया। बच्चों की उपस्थिति तथा उनके लिए बनाए जा रहे दोपहर के खाने को भी देखा।साफ सफाई न पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत किया गया।
निरीक्षक में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर एक सप्ताह का समय दिया गया उपस्थित में सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण लाइफ करने के लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के मनसा अनुरूप परिषदीय विद्यालय को ऊंचाई तक ले जाना हमारा पहला कर्तव्य है।
कहा कि अगर इसमें किसी भी तरह से किसी भी विद्यालय के शिक्षक द्वारा लापरवाही बरता गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें सही देना शिक्षकों का काम है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।







Jul 26 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k