वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने शोभनाथ इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय शंकर द्विवेदी (लाल जी) से हनुमानपुर धरवारा करछना में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि प्रोपराइटर द्विवेदी एवं जिला मंत्री के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा में कि इस संसार में वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है।असत्य एवं अन्याय से चाहे जितनी भी धन-सम्पदा कोई भी प्राप्त कर ले परन्तु उसे सुख और शांति कभी नही मिल सकता और अन्तत: असत्य एवं अन्याय से बनायी गयी धन-सम्पदा सम्पूर्ण नष्ट हो जाती है और असत्य एवं अन्याय के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति स्वत: ही अपने कर्मों का फल भोगते हुए नर्कगामी हो जाता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि शोभनाथ इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय शंकर द्विवेदी (लाल जी) बहुत ही ईश्वर भक्त एवं सदा सत्य एवं न्याय के पथ चलते है और ईश्वर की कृपा से आज श्री द्विवेदी के पास सभी प्रकार की सुख एवं शांति प्राप्त है और साथ ही साथ समूचे करछना क्षेत्र में मान एवं सम्मान है।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि मनुष्य को किस बात की चिंता क्या था अपना जो खो गया।जो लिया यही से लिया और इसी में विलीन हो गया।मनुष्य के लिए मूल कर्तव्य सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर कर्म करते जाना है बस यही कर्म मनुष्य को महानता की श्रेणी में ले जाकर उसके द्वारा किये गए कर्मों के आधार पर फल देता है और जो यह फल मिला उसे ईश्वर में समर्पित करते हुए उसी में सन्तुष्ट रहना ही मूल मानव का जीवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने शुक्ला ने कहा जिला मंत्री हमारे मेजा के महानतम रत्नों में से एक अनमोल रत्न हैं जो सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए मानव-उद्धार हेतु अच्छे वचनों को मानव समाज में प्रेषित करते रहते है जिससे लोग इसका अनुशरण कर अपने मानव जीवन को सफल बना सके।इस मार्मिक एवं मनुष्य कल्याणकारी वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jul 12 2024, 19:15