पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, इन योजनाओं पर हुई चर्चा।
रफीगंज औरंगाबाद प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में पंचायत समिति की आहूत बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख स्नेहा सिंह ने किया। एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने किया । इस बैठक की शुरुआत में प्रमुख बैठे सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं या समस्याओं के बारे में पूछा। सिहुलीपंचायत मुखिया ने मो यूसुफ अली ने कहा कि पीएचईडी विभाग को बराबर संपर्क करने पर भी नहीं सुनते हैं।जिससे आम आवाम काफी पेयजल किल्लत से जूझ रही है।
राशन कार्ड जरूरतमंद का नहीं बन रहा है।वहीं डीलर द्वारा काफी मनमानी की जा रही है। हमारे पंचायत में चार आवास सहायक अब बदला गया।ऐसे में आवास का लाभ मेरे पंचायत में आम आवाम को नहीं मिल पा रहा है।अभी जल्द में ही आवास सहायक बदला गया है। इस पर बीडीओ ने कहा कि आपदा विभाग में पत्र भेजा गया है।अनुसूचित जाति एवं जनजाति के टोला में चापाकल की जरूरत हो तो वहां चिन्हित कीजिये लग जायेगा। वहीं अभी जो आवास सहायक को बदला गया है।वह ठीक से काम नहीं करेगा तो एक दो महीने में बदल देंगे। एमओ राजीव रंजन ने कहा कि राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन करें।
जरूरत मंद का राशन कार्ड अवश्य बनेगा।वहीं कोई गड़बड़ी समझ में आती है तो हमें सूचना दें जांच कर सही पायेजाने पर कार्रवाई होगी।सिहुली मुखिया ने कहा कि तार टूटने के बाद बिजली24घण्टे नहीं मिलती है।वहीं सिहुली पंचायत में नलजल में बिजली बिल मांगा जा रहा था।।नहीं देने पर बिजली काट दिया गया।जिससे कई दिनों तक गांव में नल का जल सप्लाई नहीं हो सका।गांव में निजी भूमि में बिजली का पोल लगाया गया है तो क्या उसका भुगतान बिजली विभाग करती है?इस पर बिजली विभाग के जेई मारुति नंदन प्रियदर्शी ने कहा कि रात्रि में तार टूटने पर सुरक्षा की दृष्टि से आदमी नहीं जा पाता है। वहीं नलजल के लिए विभाग द्वारा पुनः बिजली जोड़ दिया गया है।
पंचायत समिति कार्तिक शर्मा ने रफीगंज में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर की जांच की मांग किया।तथा गत बैठक की संपुष्टि पर बीडीओ साहब के तरफ से कोई जबाब नहीं दिए जाने पर कहा कि यह सही नहीं है।मो एहसान ने मनरेगा में जेई द्वारा बिना पैसा लिए योजना नहीं बनाने की बात कही।वहीं मनरेगा में कच्चा वर्क जेसीबी से कराये जाने का आरोप लगाया।सदन में उपस्थित सभी प्रतिनिधि ने इसका समर्थन किया। वहीं मनरेगा से किये जा रहे कार्यो में ही रही लूट एवं गुणवत्ता की जांच की मांग किया। इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया।कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन ने कहा कि इसकी जांच होगी।केराप पंचायत समिति जैनब फहमी ने पीआरएस को बदलने की मांग किया।
वहीं पौथु पंचायत समिति साधना सिंह ने सिवा गांव में जीविका से पति रमेश ठाकुर लेखपाल एवं इनकी पत्नी प्रेमशीला देवी मोबिलाइजर के पद पर हैं।समूह का पैसा समूह से लेने के बाद भी समय पर खाता में जमा नहीं कराते हैं।इन पर करवाई किया जाने की मांग किया।मूखीय बिंदेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक की जानकारी विभाग से पत्र निर्गत कर दिया जाये।ताकि सभी लोग उपस्थित हो सकें।वहीं सीडीपीओ, पीएचईडी,स्वास्थ्य, विभाग से पदाधिकारी के अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव लाया
इसमे कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन, बीपीआरओ अमर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, शहरी कनीय विधुत अभियंता मारुति नंदन प्रियदर्शी, बीसीओ किशोर कुणाल, विकाश कुमार , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आनंद प्रकाश, मुखिया संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, युसूफ अली खान, अरुण पासवान, विजय सिंह ,संजय कुमार, गुड़िया देवी, प्रमिला देवी, ममता देवी, विनय प्रसाद उर्फ मिट्ठू, शंकर दयाल यादव, पंचायत समिति कार्तिक शर्मा, बसंती देवी , मो एहशान, साधना सिंह , जैनक फहमी, आरती देवी, मीरा देवी , अजबु निशा, रिंकी देवी , जनेश्वर पासवान, सतेन्द्र यादव, धीरज सिंह,कमला देवी सहित अन्य लोग शामिल
Jul 11 2024, 19:30