/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखने का प्रस्ताव वापस ले सरकार - युवा मंच Prayagraj
ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखने का प्रस्ताव वापस ले सरकार - युवा मंच

प्रयागराज। ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखने की घोषणा से युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। सरकार के इस तर्क से युवा कतई सहमत नहीं हैं कि शिक्षकों की कमी की वजह से पठन पाठन में उत्पन्न व्यवधान को दूर करने के लिए मानदेय शिक्षकों को रखना जरूरी हो गया है। युवाओं का आरोप है कि अशासकीय सहायता प्राप्त व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जानबूझकर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा नहीं गया।

अगर सरकार चाहती तो टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल कर चयन बोर्ड से ही साल भर पहले ही शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती थी। इसी तरह एलटी ग्रेड जीआईसी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 5 साल से अधिक समय से विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। 88 नये राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए आऊटसोर्सिंग भर्ती प्रावधान भी इसी मकसद से किया गया है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 2 जुलाई 2024 को कैबिनेट मीटिंग में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखे जाने की प्रक्रिया एवं कार्य निष्पादन शर्तें 2024 को स्वीकृति प्रदान करने के फैसले को वापस लेने और टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त 25 हजार पदों को शामिल कर यथाशीघ्र इन पदों पर पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

पत्र में कहा गया है कि वैसे भी जिन तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं उन्हें मानदेय शिक्षक के बतौर विशेष अवसर प्रदान करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना व विधि विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो इस संबंध में शासनादेश को रद्द कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने को लेकर युवाओं से मशविरा कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

पूनम मिश्रा ने मुक्त विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की नियमित वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग समूह क की अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा इसके पहले सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय, नोएडा में कार्यरत थी। विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने श्रीमती मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को पूर्णकालिक वित्त अधिकारी मिलने से विश्वविद्यालय के रुके हुए कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।

संस्था के विकास के लिए वित्तीय अनुशासन पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, जिस पर नवागत वित्त अधिकारी पूरा ध्यान देंगी।विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक वित्त अधिकारी नियुक्त करने पर कुलपति ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की नवनियुक्त वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में वित्तीय शुचिता का पूर्ण ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव योगदान करेंगी। इस अवसर पर नवागत वित्त अधिकारी का स्वागत विश्वविद्यालय के निदेशक, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

अवैध खनन में खीरी पुलिस पर सलिप्तताका आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा24 जून 2024 को मेजातहसील के अंतर्गत टौंस नदी से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन दिया है।

जिसमें मेजा तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम रेगा कोटर पाल पट्टी तथा ग्राम खरका कैलाशपुर आदि टोंसनदी में स्थानीयपुलिस द्वारा अवैध बालू खनन कराया जा रहा है आरोप लगाया गया है कि मामले के क्षेत्रीय जनों द्वारा खनन विभाग तथा उप जिलाधिकारी मेजा को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी ।

साथ ही साथ ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अगर अवैध बालू खनन बंद न कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता 5 जुलाई 2024 को एसीपी कौधियारा के कार्यालय जारी पुलिस चौकी के सामने चक्का जाम करेंगे ।

अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणी की निंदा करता है और क्षमा याचना की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन चौराहे में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने प्ले कार्ड में विभिन्न सूक्ति वाक लिखे व राहुल गांधी के ब्लैक मार्कर से कट किए हुए चित्र लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्ले कार्ड पर विभिन्न सूक्ति वाक (हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है, अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणियों से आहत,अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणी की निंदा करता है और क्षमा याचना की मांग है समाज टिप्पणियों से आहत)

अल्पसंख्यक समाज ने की राहुल की टिप्पणी की निंदा,कहा क्षमा मांगे कई अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की और क्षमा याचना की मांग की।

मो.जुबैर ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू समाज को अपमानित किया है सनातन विरोधी है महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने टकराव और कलह पैदा करने का काम किया सख्त विरोध करता है।

विरोध प्रदर्शन में मो.जुबैर,एजाजउद्दीन,मो.अकरम,

सरदार पतविंदर सिंह, इम्तियाज,बकरुद्दीन,

हरमंनजी सिंह,दलजीत कौर साहित कई क्रांतिकारी देशभक्त रहे।

माग न पूरी हुई तो चलेगा अनवरत धरना :मधु आदिवासी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भारतीय किसान यूनियन (किसान ) के बैनर तले ग्राम सभा मुगारी के विभिन्न मगो को लेकर जिला अध्यक्ष मधु आदिवासी की अध्यक्षता मे तहसील करछना मे विशाल धरना किया गया ।

जिसमे हल्दी कला गांव के कोलान बस्ती मे अभी तक एक भी कार्य नही किया गया है वहां पर भारी जल जमाव होने के कारण गांव के लोग बाहर पलायन होने पर मजबूर हो रहे है वहां पर न नाली है और नही खड़न्जा अभी तक लगा है इसी तरह धीर का तारा मजरे से पक्की सड़क निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धन प्राप्त होने के बावजूद भी किसी अधिकारी के कान मे जूं तक नही रेगी जो अब तक रोड का निर्माण करा सके ।

भाकियू के महा सचिव सुषमा आदिवासी ने बताया कि हम लोग कइ बार बीडीओ और एसडीएम से मुलाकात कर चुके है सिर्फ आस्वासन ही मिला उसके अलावा कुछ भी नही । अधिकारियो की उदासीनता को देखते हुए जिला अध्यक्ष मधु आदिवासी ने ज्ञापन देते हुए एक सप्ताह का समय भी दिया है कि अगर हमारी मांगे न मानी गई तो एक सप्ताह बाद तहसील करछना मे अनवरत धरना लगाया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एसडीएम एवं बीडीओ की होगी

अतीक की जमीनों पर पुनः कब्जे की होगी जांच-विजय विश्वास पंत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल का मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से मिला । उन्हें आसामाजिक तत्वों द्वारा छुड़ाई गई जमीन कब्जा करने की बात से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच बैठा दी।

साथ ही आश्वस्त किया कि माफिया की कोई भी जमीन छुड़ाई गई है उस पर पुन: कब्जा करने वाला बचेगा नहीं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक संस्थापक वीरेंद्र पाठक की अगुवाई में अध्यक्ष दिनेश तिवारी के साथ प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उनके कार्यालय में भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्हें सारी बात से अवगत कराया कि किस तरह अराजक तत्व भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया की आड़ में असामाजिक तत्व गठ जोड़ कर माफिया से छुड़ाई गई जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि करेली गौसनगर 12 मार्किट के पास जमीन जिसे 2023 में छुड़ाया गया था उस पर आसामाजिक तत्वों ने कब्जा कर अपना नाम लिख दिया। बाद में एक चैनल पर खबर चलने के बाद नाम को मिटा दिया गया, किंतु कब्जा अभी भी उनका बरकरार है। कुछ लोग भ्रष्ट पुलिस वालों के साथ मिलकर चैनल के पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं। मंडलायुक्त के साथ उपायुक्त पुष्पराज सिंह ने भी सारी बातें सुनी और इस पर कार्यवाही का निर्देश दिया। दोनों अधिकारी इस बात से हतप्रभ थे कि किस तरह उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के विपरीत आसामाजिक तत्व कार्य कर रहे हैं ।

उच्च अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की गई।

मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि मीडिया की आड़ में तथाकथित आसामाजिक तत्व बिना नाम की मीडिया कर्मियों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं जिस पर पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। इस संबंध में भी उन्होंने कार्यवाही का निर्देश दिया।

प्रतिनिधि मंडल ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

माँग करने वालो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेंद्र पाठक,अध्यक्ष दिनेश तिवारी ,संदीप तिवारी ,राजेन्द्र गुप्ता,प्रवीण मिश्रा,कुलदीप शुक्ला,राजेश मिश्रा,शम्स ताज,शैलेश कुमार यादव, सैय्यद मोहम्मद आमिर, आरव भारद्वाज, सलाउद्दीन उमर खान आरिज़,पंकज शुक्ला, धीरज कुमार, विकास मिश्रा, शिशिर गुप्ता,गगन सिंह,आयुष श्रीवास्तव शकील खान पवन उपाध्याय, पवन पटेल, पवन पाल, अजीत चौहान, अजीत सिंह, पीयूष पांडेय,नन्हे सिंह,विनीत सेट्ठी नितेश सोनी, रंजीत निषाद इमरान यूसफी आशीष भट्ट, जी एन वैस ,ज़िया सिद्दीकी, मंगला तिवारी,मिथलेश पाठक, शमशाद खान, अरशद नवाज़ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सदस्य मौजूद रहे हैं

भारतीय किसान यूनियन भानू की समीक्षा बैठक 7 जुलाई को

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल प्रयागराज के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से आग्रह है कि आने वाली 7 जुलाई दिन रविवार को एक समीक्षा मीटिंग नए यमुनापुल के नीचे होनी है, जिसमें टाइम में संशोधन किया गया है कि मीटिंग सुबह 10 बजे से होनी सुनिश्चित हुई है।जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है,मीटिंग में समय से सभी पदाधिकारियों के उपस्थित न होने पर उल्लंघन माना जाएगा l

ब्लॉक मुख्यालय पर वन महोत्सव का कार्यक्रम का हुआ आगाज

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा , प्रयागराज। कार्यालय खंड विकास अधिकारी मेजा के कैंपस में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन महोत्सव का आगाज किया गया। वन महोत्सव 7 जुलाई तक मनाया जाएगा। जिसके तहत वन विभाग सहित तमाम विभाग अपने- अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करेंगे।

वन महोत्सव के तहत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी मेजा ने पेड़ लगाते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस लिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही प्रण लेना चाहिए कि हम कभी भी हरे पेड़ों को नहीं काटेंगे, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।

वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने वृक्ष लगाते हुए कहा कि वृक्ष धरा का गहना है, करते रहे प्रकृति का श्रृंगार।

वन महोत्सव के दौरान सहायक विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जंगीलाल गुप्ता सहित कई अधिवक्ता और ग्रामीणों के साथ वन विभाग के समस्त स्टाफ, समस्त ब्लॉककर्मी मौजूद रहे।

डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी एंड डायग्नोस्टिक हिस्टेरोस्कोपी विथ ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब रिओपनिंग" नामक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य शंकरगढ़ पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता सिंह द्वारा पूजा देवी निवासी जनपद चित्रकूट का "डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी एंड डायग्नोस्टिक हिस्टेरोस्कोपी विथ ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब रिओपनिंग" नामक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

डॉ रीता सिंह द्वारा जानकारी दी गई की महिला इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रसित थी परंतु ऑपरेशन के पश्चात फैलोपियन ट्यूब पुनः खुल जाने से वह गर्भधारण में सक्षम हो सकेगी,

लेप्रोस्कोपी दूरबीन विधि के माध्यम से महिलाओं के ऑपरेशन बिना बड़ा चीरा लगाए किए जाते है जिसके फल स्वरुप मरीज कम समय में ही अस्पताल से छुट्टी पा जाता है और जल्दी ही अपनी सामान्य दिनचर्या के अनुसार कार्य करने में सक्षम होता है।

ऑपरेशन संपन्न करने वाली टीम में फार्मासिस्ट अरविंद सिंह, स्टाफ नर्स शशिबाला सिंह तथा सहायक विनोद सिंह आदि सम्मिलित रहे।

मानव गौ सेवा संस्थान व फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी ने १५१ विभूतियों को किया सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह,दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में अल्लामा अमजद हुसैन की याद में मानव गौ सेवा संस्थान व फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया आयोजक शफक़त अब्बास पाशा द्वारा एक सौ इक्यावन विभूतियों को शॉल मोमेन्टो व गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया।

डॉ क़मर आब्दी व शिक्षक रज़ा अब्बास जैदी के संचालन में मौलाना आमिरुर रिज़वी ने मकाला में स्व अल्लामा इकबाल अमजद हुसैन को याद किया तो मौलाना मोहम्मद अली गौहर व डॉ रिज़वान हैदर रिज़वी ने अल्लामा अमजद हुसैन की हयात व ज़िन्दगी के दिनों की तफसीली तक़रीर की।नायाब बलियावी रुस्तम साबरी ,रौनक़ सफीपुरी ,नजीब इलाहाबादी व शहंशाह सोनवी ने नज़्म पढ़ कर खेराजे अक़ीदत पेश किया।

कार्यक्रम में सरदार चरनजीत सिंह ,समाजसेवी विकलांग अधिवक्ता आफताब बाबा ,साबिर हुसैन ,हसन नक़वी ,अच्छे भाई ,ज़हीर अब्बास ,मास्टर ज़फ़र ,अरशद दावर ,फखफूर सिब्तैन , दानिश नवाज़ ,फितरुस ,अज़मत ,जैनुल सहित शहर की तक़रीबन बीस अन्जुमनों के सेक्रेटरी ,शायर ,समाजसेवी व अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया।