अनिंयत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौदा , मौके पर मौत।
रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। स्थानीय लोगों ने रोड किया जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव करने लगे। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे मौरंग से लदे डंफर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष निवासी पुरे जुडावन सिंह मजरे सुरसना थाना डलमऊ के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने किसी तरीके से बीच बचाव किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे किसी तरीके पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। उधर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तथा डंफर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा पथराव करने वाले आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
आक्रोशित भीड़ ने सीओ सहित पुलिस कर्मियों को दौड़ाया।
सड़क दुर्घटना के मौत के मामले में मोर्चा संभालनेगए को सीओ डलमऊ व पुलिस कर्मियों को भीड ने दौड़ा लिया और गाड़ियों पर पथराव करने लगे जिसमें एक दरोगा व सिपाहियों को हल्की-फुल्की चोटे आ गई।
बढ़ती भी को देखकर ऊंचाहार पुलिस डलमऊ पुलिस व गदागंज पुलिस व भदोखर थाने की पुलिस तथा एडिशनल एसपी व पीएससी मौके पर आ गयी किसी तरीके से भीड़ को काबू किया गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। जब इस बाबत सीओ अरुण कुमार नौहवार से बात की गई तो उन्होंने सिपाहियों की चोट लगने की घटना से इनकार किया है। तथा गाड़ी में तोड़फोड़ करने की बात कही।
अनियंत्रित डंपरों आये दिन हो हादसे
रायबरेली। गंगा एक्सप्रेस एवं लखनऊ -प्रयागराज बाईपास मैं लगे डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनियंत्रित चल रहे है डंपरों पर रोक लगाने पर नाकाम हो रहा है इसी का नतीजा है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में आक्रोशित भीड़ में पुलिस को भी निशाना बनाया
Jul 02 2024, 18:49