अमरोहा : ममेरे भाई के खेत में मिला दम्पति के शव
![]()
अमरोहा। जनपद की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को लापता दम्पति के शव ममेरे भाई के खेत में मिले। पति का शव खेत में बने मचान के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी की लाश पति के शव से कुछ दूर अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली। मचान पर ही उनकी बेटी सो रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर मिलक गांव में रहने वाला किसान के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। घरवालों ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी छोटी बेटी और पत्नी के साथ हसनपुर गये थे। देर रात तक तीन नहीं लौटे और परिवारीजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन किसान परिवार का कुछ पता नहीं चला और घरवालों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने रात में पहुंचकर घरवालों जानकारी हासिल की।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने ममेरे भाई के खेत में लापता किसान का शव मचान के सहारे फांसी पर लटका देखा। कुछ ही दूर पर उसकी पत्नी का अर्धनग्न अवस्था में लाश पड़ी थी। वहीं, मचान पर छह साल की बेटी सो रही थीं। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के अधिकारी, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। महिला के गले पर निशान, पास में ही टूटी चुड़ी, चप्पल और हसली पड़ी मिली हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। बाद में उसके पति की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई।





अमरोहा पुलिस की बेहतर भैरवी के चलते अदालत ने नाबालिक से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 25 साल की सजा 50000 का लगाया जुर्माना बता दे की अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अमरोहा पुलिस की बेहतर पर भी के चलते दो माह के अंदर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को अदालत ने 25 साल की सजा सुनाई जहां पर पुलिस की प्रभावी पर भी के चलते यह कार्रवाई हुई है।
अमरोहा के थाना नौगांवा सादात मे मोबाइल की दुकान में बीए के छात्र की नुकीली चीज घोंपकर हत्या के मामले में 1 मिनट 3 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें सबसे पहले असगर अब्बास दुकान में घुसता है। इसके बाद सफेद शर्ट पहने मोहम्मद अली हाथ में डंडा लेकर दुकान में घुसा और मारपीट शुरू कर देता है। तभी शर्ट पहने अमीर आजम मोहम्मद अली के पेट में नुकीली चीज घोंप देता है। इसके बाद मोहम्मद अली के पेट से खून निकलने लगता है। इसके बाद भी मोहम्मद अली दुकानदार अमीर आजम पर डंडे से वार करता है। इसके बाद घायल मोहम्मद अली दुकान के बाहर भागता है। इसके बाद असगर अब्बास और बाद में दुकानदार व उसका साथी भी दुकान के बाहर निकल जाते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
अमरोहा जनपद के नौगांव सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में मोबाइल की दुकान पर मोबाइल खरीदने गए तीन युवकों को दुकानदार ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जिसके बाद वहां पर कोहरा मत गया वहीं पुलिस ने मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कर दिया है वहीं पुलिस ने सारे मामले में दुकान संचालक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है।
अमरोहा गांधी मूर्ति पर पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तवर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और भाजपा पदाधिकारी ने गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी जी की मूर्ति पर माल्या अर्पण किया। साथी भाजपा के तमाम पदाधिकारी ने अमरोहा प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा से पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर की मौजूदगी में शपथ ली और महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
अमरोहा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने आज गांधी जयंती के उपलक्ष में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष में आज गांधी जी की मूर्ति और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया है साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई है।
Jul 01 2024, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k