/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png
प्रदेश में मरने वाले को अपनी मिट्टी में दफन करने के लिए छ हजार डेड बॉडी को एम्बुलेंस से मंगवा चुके है निसार अहमद
अब तक कश्मीर से लेकर दिल्ली । पंजाब से हरियाणा। दक्षिण से उत्तर हर राज्य में बिहारी मजदूरों की मौत पर सीमांचल की लोगों की सेवा करते आ रहे हैं निसार ।
लायंस क्लब पूर्णिया द्वारा 95 वर्षीय महिला का मरणोपरांत नेत्रदान
अपने दोनों आंखों की कार्निया का दान कर कई घर को रोशन कर गई स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़। लायंस क्लब पूर्णिया के सचिव रुपेश डूंगरवाल के द्वारा जानकारी दी गई खुश्की बाग निवासी स्वर्गीय हनुमान मल दुगड़ की धर्मपत्नी इंदिरा देवी दुगड़ उम्र 95 साल जिनका निधन आज प्रातः 8:30 बजे हो गया जिनकी प्रबल इच्छा शक्ति थी कि मेरा नेत्रदान मरणोपरांत किया जाए और उनके परिवार के पुत्र गुलाबचंद और विनोद दुगड़ ने इस मानव जाति को समर्पित पुनीत कार्य को अपनी सहमति के माध्यम से करवाया अपने पूज्य मां की अंतिम इच्छा को ।
कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम डॉक्टर अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर मोहम्मद विसुदुल्लाह , डॉक्टर शिवानी , डॉक्टर मासूम वारिस खान के द्वारा आंखों की कॉर्निया को निकाल कर इस प्रक्रिया को पूरा किया गया । स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़ के इस पुनीत कार्य से प्रेरित होकर उनकी पुत्रवधू और पौत्रवधुओं ने भी मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जताई जो समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करता है ।उनके पौत्र अशोक , अभय और अरुण दुगड़ ने भी अपनी दादी मां के इस जज्बे को सलाम किया । लायंस क्लब पूर्णिया ने पूज्य माताजी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार और कटिहार मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया और समाज को जागरूक करने के लिए स्वर्गीय माताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। लायंस क्लब के सचिव ने बताया कि एक कॉर्निया से तीन नेत्रहीनो को रोशनी मिल सकती है।
महिला प्रेमी की रिहाई से पहले कोर्ट में पति आ धमका। फिर हुआ है हाई वोल्टेज ड्रामा
पूर्णिया सिविल कोर्ट के बाहर पति पत्नी के बीच हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला प्रेमी की रिहाई को लेकर कोर्ट में अपना पक्ष रखती, इससे पहले ही पहला पति आ धमका। जिसके बाद उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए अपने साथ ले जाने लगे। इससे पहले पति और महिला की तरफ से प्रेमी पक्ष आपस में भिड़ गए करीब घंटे भर कचहरी रोड में ये हाइ वोल्टेज ड्रामा। वहीं माैजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं हाइ वोल्टेज ड्रामा से जुदा ये विवाद अमौर थाना क्षेत्र के मेहदीपुर की रहने वाली 35 वर्षीय फरहाना और इसी गांव के रहने वाले मो जहांगीर से जुदा है। फरहाना और मो जहांगीर ने 19 वर्ष पूर्व घरवालों की रजामंदी से शादी की थी। लॉकडाउन से पहले दिल्ली में पति ने कारखाना खोला। जिसके लिए चार कारीगरों की जरूरत पड़ी। इन्हीं कारीगरों में से एक राशिद आलम उर्फ बाबुल (18) भी था। कारखाने में ही मालिक की पत्नी फरहाना और कारखाने के कारीगर राशिद आलम की जान पहचान बढ़ी। देखते ही देखते मुलाकात दोस्ती में बदली और कुछ ही महीने में ये दोस्ती प्यार में बदल गया। इसके बाद बीते 11 जून को मालकिन ने भास्कर कारीगर राशिद के साथ पहले शादी की और फिर 15 जून को कोर्ट मैरिज कर लिया। कुछ ही दिनों बाद पहले पति मो जहांगीर को सारी बात की भनक लगी, जिसके बाद उसने अपने कारीगर राशिद आलम के ऊपर पत्नी के किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज करा दी। 4 दिन पहले इसी केस में राशिद की गिरफ्तारी हुई और फिर उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए सिविल कोर्ट के एडवोकेट शशि रंजन ने बताया कि इसी केस को लेकर सिविल कोर्ट में फरहाना का बयान होना था। प्रेमी की जमानत के लिए वो बयान देने कोर्ट जा रही थी, कि इससे पहले ही सिविल कोर्ट के गेट नम्बर 3 पर पहला पति मो जहांगीर अपने घरवालों के साथ आ धमका और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा। जिसके बाद सिविल कोर्ट के बाहर कचहरी रोड में हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। प्रेमी राशिद के घर वाले फरहाना को ले जाने से रोकते रहे। करीब एक घंटे तक ये हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा। वहीं धक्का मुक्की में फरहाना के प्रेमी राशिद की मां घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। वहीं मौजूद कुछ एडवोकेट ने कॉल कर के.हाट थाना की पुलिस बुलाई। जिसके बाद ये हाइ वोल्टेज ड्रामा शांत हुआ।
संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद ने जताया हर्ष
जेडीयू के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य संजय कुमार झा के पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने हर्ष जताया है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर दिल्ली में मौजूद श्री कुशवाहा ने श्री झा से मिलकर बधाई दिया।
श्री कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री झा पार्टी के समर्पित नेता रहे हैं और वे हमेशा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के उम्मीदों पर खड़ा उतरते रहे हैं।निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।उनके नेतृत्व में पार्टी का सांगठनिक ढांचा और भी मजबूत होकर आगे आएगा।कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देने वालों में पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, परवेज शाहीन आदि शामिल है।
संभावित फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए जिले के सभी प्रखंडों में हुई नाईट ब्लड सर्वे की शुरुआत
संभावित फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए जिले के सभी प्रखंडों में हुई नाईट ब्लड सर्वे की शुरुआत -कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन द्वारा टेस्ट के दिया गया पहला ब्लड सैंपल -रात 08 बजे से 12 बजे तक सभी प्रखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का लिया जाएगा ब्लड सैंपल -कुछ बूंद खून जांच से पता चलेगा संबंधित व्यक्ति में माइक्रो फाइलेरिया की उपस्थिति -फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए 10 अगस्त से चलाया जाएगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम पूर्णिया, 29 जून फाइलेरिया के संभावित मरीजों की पहचान के लिए बीते 28 जून से 06 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में नाईट ब्लड सर्वे चलाया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा द्वारा शुक्रवार की रात 08.30 बजे पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय गुलाबबाग में दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा द्वारा पहला ब्लड सैंपल देते हुए अन्य लोगों से नाईट ब्लड सर्वे में भाग लेकर खून में शामिल माइक्रो फाइलेरिया के पहचान के लिए टेस्ट कराने की अपील की गई। सिविल सर्जन के साथ जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, मध्य विद्यालय गुलाबबाग के प्रधानाध्यापक के साथ साथ अन्य लोगों का भी ब्लड सैंपल माइक्रो फाइलेरिया जांच के लिए लिया गया। इस दौरान भीबीडीओ रवि नंदन सिंह, डीभीबीडी सोनिया मंडल, डब्लूएचओ जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार, पिरामल स्वास्थ्य जिला लीड चंदन कुमार, प्रोग्राम लीड सनत गुहा, सोमेन अधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण लिपिक रामकृष्ण परमहंस, पीसीआई डीएमसी विपिन कुमार, सीफार असिस्टेंट जिला समन्यवक अमन कुमार, लैब टेक्नीशियन, एएनएम सहित स्थानीय आशा कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का लिया जाएगा ब्लड सैंपल : सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने बताया कि क्यूलेक्स मादा मच्छर के फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के बाद सामान्य लोगों को काटने से उसमें माइक्रो फाइलेरिया का कीटाणु छोड़ दिया जाता है जिससे संबंधित व्यक्ति फाइलेरिया से ग्रसित हो जाते हैं। संबंधित व्यक्ति को फाइलेरिया ग्रसित होने का पहचान कम से कम पांच साल बाद ग्रसित अंगों में शामिल हाथ, पैर, पुरुषों के अंडकोश (हाइड्रोसील) व महिलाओं के स्तन में बहुत सूजन होने पर इसकी जांच कराने के बाद पता चलता है। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पहचान होने से संबंधित व्यक्ति को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते हुए इसे होने से रोका जा सकता है। इसके लिए 28 जून से 06 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित सेंटिनल और रेंडम क्षेत्रों में रात 08 बजे से 12 बजे तक नाईट ब्लड सर्वे कैम्प लगाया जा रहा है। इस दौरान 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कुछ बूंद ब्लड सैंपल लेते हुए इसकी जांच नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित माइक्रोस्कोप से किया जाएगा। ब्लड सैंपल जांच में माइक्रो फाइलेरिया की पहचान होने पर संबंधित व्यक्ति को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उसे फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने सभी प्रखंड के सेशन साइट में आयोजित नाईट ब्लड सर्वे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेते हुए अपने शरीर में शामिल माइक्रो फाइलेरिया की पहचान करवाने की अपील की है। फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए 10 अगस्त से चलाया जाएगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम : जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाता है। पूर्णिया जिले में वर्ष 2024 में 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को (गर्भवती/धात्री महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को छोड़कर) डीईसी, अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की दवा खिलाई जाएगी। एमडीए कार्यक्रम में स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा पहले तीन दिन स्थानीय स्कूलों में उपस्थित बच्चों को और उसके बाद घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। लगातार पांच वर्ष तक एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा सेवन करने से लोग फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं।
अमौर और बायसी में सैलाब का कहर, सहमे हुए हैं लोग
नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण भीम नगर बैराज से पानी लगातार छोड़ने के कारण अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है.जिससे नदी के किनारे बसे लोग काफी सहमे हुए हैं.जिससे लोगों को बाढ होने कि संभावना कि चिंता सताने लगा है.जानकारी के अनुसार परमान नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसा गांव मैनापुर, आधांग गैरिया, बिजलिया, कदगमा, परसराई ,किस्मत नगर ,ढरिया, सिंघिया, पलसा एवं बेलगाछी गांव नदी किनारे बसे लोगों काफी सहमे हुए हैं .
रामनगर से गेरिया के बीच बने बम्मा धार के ऊपर से बह रहा बाढ़ का पानी, सोना मनी से बागढर जाने वाली सड़क आया कटाव की जद में.कनकई नदी में जलस्तर से तराई क्षेत्र के में बसे लोग चौका, पेठान टोली, सिमलिया बाबन डोभ, रंगरैैैया लाल टोली ,हरिपुर, खारी मुर्गी टोला आदि गांव के लोग नदी में पानी भर जाने से लोगों को बाढ होने की संंभावना को लेकर काफी चिंता सताने लगा है . नदी में पानी भर जाने से लोग काफी भयभीत हैं .अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर ने नदी किनारे बसे गांवों का निरक्षण किया .उन्होंने बताया कि अभी परमान नदी का जलस्तर बढ़ा है. अभी वैसा स्थिति नहींं है. साथ ही उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों को सलाह दिया कि नदी में जलस्तर बढ़ गया है, नदी में स्नान करने से खतरा की संभावना बनी रहती है.इसलिए उन्होंने नदी में स्नान करनेे मना किया गया. और अपने घरों में ही लोगों को स्नान करने का सलाह दिया गया. फोटो परमान नदी का जलस्तर बढ़ा. सड़क के ऊपर से बहने लगा पानी स्कूल में घुस रहा बाढ का पानी
नेपाल में भारी बारिश ने मचाया कहर, भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 14 लोगों की मौत
नेपाल में मानसून आते ही तबाही मचना शुरू हो गई है. भारी बारिश के बीच देश के अलग अलग इलाकों में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं होने लगी है. इसके साथ ही आसमानी बिजली ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में मानसून आने के बाद बीते 24 घंटों के भीतर अलग अगल हिस्सों में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है.
गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएमए) के अनुसार, भूस्खलन से आठ, बिजली गिरने से पांच और बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हुई है. बुधवार को 44 घटनाओं में 14 लोगों की मौत नेपाल के गृह मंत्रालय के मुताबिक, 26 जून को आपदा की कुल 44 घटनाएं दर्ज कीं. उन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें आठ लोग भूस्खलन के चलते मारे गए हैं और 5 लोगों की जान बिजली गिरने से हुई है. जबकि एक की बाढ़ भूस्खलन की घटना हुई है. जबकि दो लोग गायब बताए जा रहे हैं.
एनडीआरएमए के प्रवक्ता दीजन भट्टाराई ने बताया कि इन हादसों में 10 लोगों को चोटें आई हैं. अकेले बुधवार को, भूस्खलन में लामजंग में पांच, कास्की में दो और ओखलढुंगा में एक की मौत हुई है. मानसून आने के बाद 28 लोगों की मौत गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार, हिमालयी राष्ट्र में मानसून जलवायु प्रभाव के सक्रिय होने के बाद से पिछले 17 दिनों में कुल 28 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही, 17 दिनों की अवधि के दौरान 33 जिलों में कुल 147 घटनाएं दर्ज की गई हैं. गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले 17 दिनों में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, अकेले भूस्खलन के कारण 14 लोगों की जान चली गई है. इसी अवधि में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. नेपाल में वार्षिक आधार पर मानसून के दौरान भूस्खलन और बाढ़ के कारण उच्च मृत्यु दर दर्ज की जाती है. 13 जून को नेपाल में आ जाता है मानसून बता दें
आमतौर पर नेपाल में मानसून का मौसम 13 जून को शुरू होता है और 23 सितंबर को समाप्त होता है. पिछले साल, यह सामान्य शुरुआत के दिन से एक दिन देरी यानी 14 जून को शुरू हुआ था. नेपाल को उम्मीद इस बार देश में मानसून के मौसम लगभग तीन महीने तक सक्रिय रहेगा. समय के साथ, सरकार ने अनुमान लगाया है कि सीज़न के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं से 1.8 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं.
डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम के लिए जन जागरूकता है जरूरी
डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम हेतु जन जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी श्री टेशलाल सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार, पूर्णिया के प्रांगण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पूर्णिया एवं बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, जीपीएसवीएस एवं यूनिसेफ पटना के तत्वावधान में सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी विभाग के साथ जिला स्तरीय समन्वयन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम के साथ-साथ शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई,स्वास्थ विभाग, एसडीआरएफ के पदाधिकारी तथा जिला नेहरू युवा केंद्र प्रबंधक, जीविका एवं इंटर एजेंसी ग्रुप जिला चैप्टर के सदस्य संस्था जीपीएसवीएस, युगांतर, फिया फाउंडेशन, आगा खान ग्राम समर्थन इण्डिया, रिलाइंस फाउंडेशन, अखंड भारत, सी पी एस एल, दीपालया, हेल्प ए चाइल्ड इंडिया,ग्रामीण जन जन स्वास्थ्य संगठन एवं रिच इंडिया ट्रस्ट तथा जिला में आपदा जोखिमन्यूनीकरण बाढ़ पूर्व तैयारी, रिस्पाॅन्स एवं रिकवरी, डूबने से सुरक्षा, सर्पदंश, वज्रपात से सुरक्षा तथा बाढ़ पूर्व तैयारी में विभाग की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गईं।
आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ने डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम एवं बाढ़ पूर्व तैयारी में जिला स्तरीय समन्वयन की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा कि कोई भी आपदा में स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था की अहम योगदान होता है। इसलिए विभाग एवं पूर्णिया जिला में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थायें के साथ नियमित समन्वयन एवं संचार आवश्यक है। आपदा पूर्व तैयारी में जिला समन्वयन सेल की भूमिका के बारे में जिला सलाहकार,कमल कामत ने विस्तृत जानकारी साझा किए तथा आगामी बेहतर बाढ़ पूर्व तैयारी एवं डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया।
स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न की तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के सेमिनार का आयोजन
जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न की तकनीकी खेती और बढ़ावा देने के लिए युवा प्रगतिशील किसान एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया।
इस परिचर्चा में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक शष्य,प्रक्षेत्र ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एटम, बीटीएम, किसान सलाहकार,स्टार्टअप पूर्णिया के प्रतिनिधिगण तथा यूनियन बैंक के प्रबंधक द्वारा भाग लिया गया।
परिचर्चा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी किसानों से कहा गया कि इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना, नए युवा वर्ग को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना, नए युवा वर्ग को कृषि उद्यमी की ओर बढ़ावा देना है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नवाचारी युवा प्रगतिशील किसानों से खेती किसानी के बारे में फीडबैक लिया गया। इसी क्रम में प्रखंड पूर्णिया पूर्व के पंचायत चांदी के युवा प्रगतिशील किसान श्री शशि भूषण द्वारा बताया गया कि एक एकड़ में स्वीट कॉर्न की खेती से मुझे दुगना मुनाफा हुआ है। इसकी खेती साल में तीन बार होती है। स्वीट कॉर्न के हरा चारा पशुओं के उपयोग में लाने से 2 लीटर दूध की वृद्धि पाई गई है। इसी प्रकार प्रखंड रुपौली के पंचायत घूरनारटीका पट्टी के युवा प्रगतिशील किसान श्री मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रथम बार स्वीट कॉर्न की खेती कर स्थानीय बाजार में बेचा तो मुझे लागत से दोगुना मुनाफा हुआ है। इसी प्रकार बनमनखी के प्रगतिशील किसान द्वारा बताया गया कि स्ट्रॉबेरी एवं रजनीगंधा फूल, काला हल्दी, अदरक की खेती करता हूं। स्ट्रॉबेरी की एक एकड़ में खेती करने से मुझे साल में 3 लाख की आमदनी हुआ है। परिचर्चा के क्रम में सहायक निदेशक शष्य, प्रक्षेत्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि स्वीट कॉर्न की खेती के लिए 149 एकड़ एवं बेबी कॉर्न की खेती के लिए 140 एकड़ में विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिचर्चा के क्रम में कृषकों से कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है कि किसानों की कठिनाइयों को दूर किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि पदाधिकारी एवं किसान तथा फूड प्रोसेसिंग वाले उद्यमी हम सब मिलकर पूर्णिया को नेशनल स्तर पर ले जा सकते हैं। हम सभी को समन्वय बनाकर काम करना होगा। जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती 50 एकड़ में किसानों द्वारा किया जा रहा हैं। जिससे एक एकड़ में 5 लख रुपए की आमदनी किसानों को हो रही हैं। मखाना की खेती पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि यहां के उद्यमियों द्वारा मखाना जापान एवं ऑस्ट्रेलिया में भेजा जा रहा है।
जिसे किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है। नई सोच एवं जज्बा के साथ खेती करें। मखाना,स्वीट कॉर्न,बेबी कॉर्न, ड्रैगन फ्रूट,स्ट्रॉबेरी एवं औषधि की खेती के लिए यहां की जमीन उपयुक्त है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसानों से अपील किया गया कि 80% जमीन पर पारंपरिक खेती तथा 20% जमीन पर अधिक मूल्य देने वाले फसलों की खेती करें जिससे कम लागत एवं कम अवधि में अधिक मुनाफा होगा। प्रगतिशील युवा वर्ग के किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न,मशरूम,स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट एवं वेजीटेरियन फ्रूट पर काम करने की जरूरत है। यदि कोई भी जुआ खेती किसानी करना चाहते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती 50 एकड़ में किसानों द्वारा किया जा रहा है जिससे एक एकड़ में 5 लख रुपए की आमदनी किसानों को हो रही है
Jul 01 2024, 18:30