कानपुर: मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
![]()
कानपुर। महाराजपुर के एक मोहल्ला में दो माह से मायके में रह रही विवाहिता ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ यादव ने बताया कि महाराजपुर निवासी दुलीचंद्र कुशवाहा ने अपनी 19 वर्षीय बेटी आरती कुशवाहा की शादी 8 मई 2023 को नरवल थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव निवासी शिवपूजन के साथ की थी। लेकिन पति से हुए विवाद के बाद वह अपने पिता के घर दो माह पूर्व आ गई और यही रहने लगी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
रविवार की सुबह आरती का शव टीन सेट के नीचे लगी पाइप में साड़ी के सहारे फंदे से लटका मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि उसने तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।


कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह भोले के समर्थन में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि तीन चरणों के लोकसभा चुनाव सम्मपन्न हो गए हैं। चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार बन रही है और विपक्ष चारों खाने चित्त हो गया है। वे इतना आहत हुए कि भारत विरोधी हरकतें करने लगे हैं।

Jun 26 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k