/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz कशिश मीडिया के स्थापना दिवस पर देश व प्रदेश के पत्रकार हुए सम्मानित Prayagraj
कशिश मीडिया के स्थापना दिवस पर देश व प्रदेश के पत्रकार हुए सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कशिश मीडिया के 17वें स्थापना दिवस पर "शान ए उत्तर प्रदेश" का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया । जिसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,राजस्थान, सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकार शामिल हुए । मुख्य अतिथि महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी तथा विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी जी के हाथों समाजसेवी, चिकित्सा, शिक्षा, सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ साथ पत्रकारों को शान ए उत्तर प्रदेश सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा जनता पत्रकार पर बहुत भरोसा करती है इसलिए उनको नकारात्मक खबरों से बचना चाहिए , आपात काल के दौर में भी प्रयागराज के कलम के सिपाहियों ने भी देश के लोकतंत्र कि आवाज बन कर जनतंत्र को बचाया,पत्रकारों को समाज में बदलाव वाली खबरों को प्रमुखता देनी चाहिए। समारोह कि अध्यक्षता किन्नर अखाड़े की महामण्लेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन नजीब इलाहाबादी ने किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक मो0 जिÞया सिद्दिकी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सफल व अच्छे कार्यक्रम के लिए सभी पत्रकारों ने खुशी जाहिर की ।

ईद ए गदीर पर मुस्लिम इलाकों में रहा जश्न का माहौल-कहीं सजी महफिल तो कई जगह पर लगे ठण्डे शर्बत के स्टाल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। ईद ए गदीर के मौके पर मदरसा अनवारूल उलूम नूर उल्ला रोड ,मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार ,मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद में जश्न की महफिल में जहां शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर दाद बटोरी वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में आम ओ खास के लिए स्टाल लगाकर शर्बत ,मिठाई ,समोसा,छोला चावल ,आईसक्रीम , कोल्डड्रिंक ,बिस्किट बच्चों के लिए टॉफी व चॉकलेट आदि बांटे गए।करैली के अस्करी मार्केट के पास करैली के युवाओं ने शीयाने अली के बैनर तले तरहां तरहां की चीजें बांटी तो कोतवाली के पास मोमनीन रानीमंडी की ओर से छोला चावल और मिठाई का वितरण किया गया।

वहीं दरियाबाद बैतूल हामेदीन में मौलाना आमिरुर रिजवी की ओर से शायराना महफिल आयोजित की गई।शफकत अब्बास पाशा की निजामत (संचालन)में शायरों ने अपने अशआरों से वाह वाही बटोरी।बाद महफिल दस्तरख्वान सजा कर लोगों को दावत दी गई।इस मौके पर हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना जव्वाद हैदर रिजवी ने अपनी तकरीर में बताया की इस्लामिक माह जिÞलहिज्जा की अट्ठारह को गदीर ए खुम के मैदान में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद ए मुस्तफा (स०अ०व०)ने अल्लाह के हुक्म से हजरत अली इब्ने अबितालिब को हजारों के मजमे में एक ऊंट पर खड़े हो कर यह ऐलान किया की मन कुंतो मौला फा हाजा अलीयुन मौला यानि जिसका मैं मौला उसके अली मौला।आज से अली मेरे जानशीन (उत्तराधिकारी)होंगे यह अल्लाह का हुक्म है इसकी नाफरमानी करने वाला मेरी नाफरमानी के बराबर होगा।

वहीं दायरा शाह अजमल,बख्शी बाजार , दरियाबाद, रानीमंडी,शाहगंज ,चक जीरो रोड,करैली ,करैलाबाग आदि मोहल्लों में दिन भर जश्न का माहौल रहा।कहीं पुरुषों की ओर से तो कहीं महिलाओं की ओर से जश्न की महफिल सजाई गई।नजरों नियाज के साथ मीठे पकवान बने और दस्तरख्वान सजा कर लोगों को दावत भी दी गई।मौलाना जवादुल हैदर व खुशनूद रिजवी की ओर से सभी को बन्द लिफाफे में ईदी भी दी गई।इस मौके पर मौलाना जवादुल हैदर रिजवी , मौलाना सैय्यद रजी हैदर , मौलाना अम्मार जैदी,मौलाना मोहम्मद अब्बास ,मौलाना शहरयार रिजवी ,मौलाना आबिद रजा ,मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना मोहम्मद जावेद ,मौलाना मीर कल्बे अब्बास , मौलाना आमिरुर रिजवी ,मौलाना अकदुस मोकद्दसी ,खुशनूद रिजवी ,शाहिद अब्बास रिजवी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मकसूद रिजवी ,रौनक सफीपुरी ,हसन नकवी ,जावेद रिजवी करारवी ,कमाल हैदर ,वकार रिजवी ,राशिद रिजवी , शाहरुख काजी ,आफताब हैदर रिजवी ,रजा हैदर ,अली रिजवी हसन ,यशब जैदी , जीशान हैदर ,शीराज ,आकिब रालवी ,साकिब अहमद , मोहम्मद अशरफ ,शम्सी , मोहम्मद अब्बास ,विवेक तिवारी आदि शामिल रहे ।

कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ानें वाले कांग्रेसी आज कहते हैं संविधान खतरे में है-नरेन्द्र देव पांडेय मीसाबंदी

प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी का सत्ता बरकरार रखने के लिए असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है। जैसा 1975 के आपातकाल में देखा गया था। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की रणनीति आज भी हमारे लोकतंत्र के लिए उतना ही खतरा है जितना 1975 में था।

उक्त बातें आपातकाल संगोष्ठी के मुख्य वक्ता काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार शुशील त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस में कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए आपातकाल की 49वीं वरसी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए कहीं और आगे बताया आपातकाल और लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस सरकार सत्ता विहीन होने से बौखलाई और झूठा प्रचार और डर का माहौल बनाते हुए अखिलेश ने मुजफ्फरनगर में कहा था 400 के पार का नारा संविधान बदलने के लिए दिया जा रहा है। अगर वह जीत गए तो ना सिर्फ संविधान बदल देंगे बल्कि आरक्षण भी खत्म कर देंगे। ममता ने कहा वे आपसे बोट देने का अधिकार भी छीन लेंगे। भविष्य में कोई संविधान नहीं होगा, कोई चुनाव नहीं होगा इस प्रकार डर और झूठ का माहौल बनाया।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व मीसाबंदी नरेंद्र देव पांडेय ने आपातकाल के दिनों को स्मरण कर सिहर जातें हैं और कार्यकतार्ओं से कहते हैं इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद वह प्रधानमंत्री नहीं रह सकतीं थीं। इसलिए पूरे देश में आपातकाल लगा दिया। देश में केवल इंदिरा गांधी जो कहें वहीं होने लगा सरकार के विरोधियों को ठूंस-ठुंस कर जेलों में भर दिया गया। हम लोगों को गिरफ्तार करके जेलों में डाल दिया गया। बिजली काटकर प्रेस में सेंसर सिप लागू कर दिया। बीबीसी रेडियो सुनना जुर्म हो गया, लोग चोरी छिपे खिड़की बंद करके सुनते थें। सात फिट लम्बी चौड़ी काल कोठारी में मीसाबंदियों को जेलों में यातनाएं दी जाती थी। कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ानें वाले आज कहते हैं संविधान खतरे में है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा आपातकाल देश का व कांग्रेसियों का वह कलंक है जो मिट नहीं सकता कांग्रेस फूट डालो राज करो और विदेशी शक्तियों का उपयोग देश के विरुद्ध करने का दण्ड देश की जनता ने दे दिया उसी में त्राहि-त्राहि कांग्रेस गठबंधन में मचीं हुईं हैं। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि कार्यकतार्ओं ने बाजू में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। मीसाबंदियों को जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति व जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने घरों में जाकर भी सम्मानित करते हुए मां के नाम पौधारोपण भी किया। संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी ने किया।

कार्यक्रम को काशी क्षेत्र किमो. उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष युमो.समीर मिश्र,जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय,जय सिंह पटेल,ज्ञान सिंह पटेल,प्रकाश शुक्ल प्रचंड,कमलेश त्रिपाठी, सुधाकर पांडेय,अशोक चौधरी,मनोज गुप्ता,शतीश विश्वकर्मा,अखिलेश सिंह पटेल,जगत शुक्ला,दिनेश प्रजापति,राकेश विश्वकर्मा,लीला वती, सुनील प्रजापति आदि के साथ जिला पदाधिकारी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आपातकाल संघर्ष के सिपाही सिपाही नरेंद्र देव पांडेय का हुआ सम्मान

आपातकाल के संघर्ष के सिपाही जिन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया किया और जेल जाने वाले मीसाबंदी नरेंद्र देव पांडेय का जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति व काशी क्षेत्र महामंत्री शुशील त्रिपाठी ने माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम् व श्रीराम लला की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने भी माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने डॉ० रमा शंकर मिश्रा से उनके निज निवास गैपुरा चौराहा मिजार्पुर में कही।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि चिकित्सक को हमारे मानव समाज में ईश्वर का दूसरा स्वरूप इसलिए कहा जाता है कि एक चिकित्सक ही ऐसा शक्श है,जो किसी को मौत के मुँह में जाने से बचा सकता है।तिल-तिल मरते किसी इन्सान को जिंदगी दे सकता है और खोई हुई उम्मीदों को जीता-जागता उत्साह दे सकता है।ज्ञातव्य कराते चले कि डॉ० रमा शंकर मिश्रा खम्हरिया कलाँ गैपुरा के स्थायी निवासी है एवं पूर्व में अपने ग्राम पंचायत खम्हरिया कलाँ के प्रधान भी रह चुके हैं ।

वर्तमान में गैपुरा चौराहे पर अपना निजी निवास बना लिए हैं और इसी भवन में अपना चिकित्सालय भी चलाते हैं और जिला मंत्री का डॉ० मिश्रा के ग्राम में ननिहाल है जिस कारण जिला मंत्री एवं डॉ०मिश्रा के बीच रिलेशनशिप के साथ ही साथ पूर्णत: घरेलू सम्बन्ध भी हो गए हैं।जिला मंत्री ने कहा कि आज भी पूरे गैपुरा में डॉ० साहब ही ज्यादातर रोगियों का उपचार करते हैं क्योंकि गैपुरा चौराहे पर बहुत ही कम क्लीनिक एवं अस्पताल हैं।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि कई बार वे स्वयं ही डॉ० साहब से उपचार कराए है और डॉ० साहब ऐसी दवाएं देते हैं जिससे रोगी बहुत ही जल्द स्वस्थ हो जाता है।डॉ० साहब पच्चीस वर्षों से अधिक समय से नित समूचे गैपुरा क्षेत्र के रोगियों का उपचार कर रहे हैं।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के दिव्य ज्योति से वर्णित किया कि ईश्वर इस जगत का सबसे बड़ा चिकित्सक है जो संसार में नाना-प्रकार के जीव-जन्तुओं की संरचना की है और इनका पालन-पोषण भी कर रहा है और बीमार हो जाने पर हम प्राणियों का चिकित्सक के रूप में इलाज भी कर रहा है।ईश्वर की महिमा अनन्त एवं अद्वितीय है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के अद्भुत एवं अकल्पनीय व्यक्ति है जो सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं और समूचे क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते है।इस मार्मिक एवं जगतकल्याणकारी वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक एवं रवि सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नवागंतुक पुलिस कमिश्नर श्री तरुण गाबा जी से प्रयाग व्यापार मंडल ने शिष्टाचार भेंट किया एवं उनका स्वागत किया ।

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर जिन्होंने प्रयागराज में नया चार्ज लिया उनसे प्रयागराज के व्यापारियों का केंद्रीय मंडल प्रयाग व्यापार मंडल ने अपने मुख्य सम्बद्ध इकाईयों के साथ शिष्टाचार भेंट कर उनको पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम ओढ़ा कर स्वागत किया ।

प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला ने उन्हें जिले में जो व्यापारियों की समस्या है उससे औगत कराया। महामंत्री सुहैल अहमद ने बताया की पुलिस विभाग पूर्व में व्यापार मंडल के साथ समय समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया करता था जो अब इधर काफी दिनों से नहीं हो रहा जिससे व्यापारी उपेक्षित है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजरूपपूर कालिंदी पूरम व्यापार मंडल अखिलेश सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर दिया गया है जहां से उसका मलबा हटाया नहीं जा रहा है जिसकी वजह से व्यापारी परेशान हैं कृपया इस ओर भी ध्यान दें।

जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने कहा कि हम महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाए जिससे महिलाओं का उत्साहवर्धन हो सके, महामंत्री पल्लवी अरोरा ने ट्रैफिक पुलिस के संदर्भ में कहा की शहर में जाम लगा रहता है और विभाग निष्क्रिय है, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज के महामंत्री सूरज सोनकर ने कहा कि नैनी और झूंसी क्षेत्र में पुलिस की गश्त को तेज किया जाए जिससे अपराधिक घटनाओं में अंकुश लग सके, होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि विभाग को निर्देश दिया जाए कि मेरी संस्था को भी प्रशासनिक गतविधियों की जानकारी दी जाए और समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग किया जाए, इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद ने कहा कि गेस्ट हाउस पर जो विभिन्न प्रकार औपचारिकता पूरी करने का प्रशासनिक दबाव है इसको कानून के तहत सुनवाई कर निराकरण किया जाए, प्रयागराज बस टूर एंड ट्रेवल्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री श्रीराम दिवेदी ने कहा की महाकुम्भ आने वाला है जिसमें शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाता है शादी विवाह लगन के अवसर पर बस ट्रैवल टूर से संबंधित व्यापारी परेशान हो जाता है ऐसे में जल्दी ही मेरी संस्था से जो प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध हैं एक योजना बनाया जाए जिससे महाकुंभ भी सम्पन्न हो और वाहन के व्यापारी भी संतुष्ट हो, नैनी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नैयर ने बताया की उद्योगिक गतविधियों को बढ़ावा देने हेतू जिला उद्योग विभाग को और पुलिस विभाग को हमे निरंतर सहयोग दिए जाने का निर्देश दे, इलाहाबाद मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष खुराना ने कहा कि जॉन्सटनगंज चौराहे से हेवेट रोड जो कि मशीनरी के व्यापारियों का होलसेल क्षेत्र है यहां हमेशा जाम लगा रहता है ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जी ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र समाधान कराया जाएगा।

प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान मे उससे सम्बद्ध मुख्य रूप से सम्मिलित धनंजय सिंह अध्यक्ष मुंडेरा व्यापार मंडल, गेस्ट हाउस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्यासागर केशरी,युवा व्यापार मंडल चौक के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अकरम महिला व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष हिना खान, आदि उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल मोहम्मद अकरम ने भी सहभागिता निभाई।

दिशा ने निकाला छोटा बघाड़ा में पैदल मार्च परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किया गया आह्वान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक के खिलाफ़ आज दिशा छात्र संगठन की ओर से छोटा बघाड़ा में पैदल मार्च निकाल कर जगह -जगह नुक्कड़ सभाएं की गई। मार्च पूर्वांचल चौराहे से शुरू होकर ऐनी बेसेंट होते हुए एलनगंज चौराहे तक गई।

इस दौरान व्यापक पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान दिशा छात्र संगठन के आह्वान पर होने वाले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए दिशा छात्र संगठन के प्रियांशु ने कहा कि कायदे से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नाम बदल कर नॉन ट्रस्टेबल एजेंसी रख देना चाहिए। नीट यूजी, यूजीसी नेट, सीएसआईआर में भयानक घोटाले के बाद अब एनटीए का बुल्डोजर नीट पीजी के छात्रों के भविष्य के ऊपर चलाया जा चुका है।

शायद ही किसी प्रतियोगी छात्र को किसी परीक्षा में धांधली न होने या पेपर लीक न होने का भरोसा बचा हो। इलाहाबाद जैसे शहरों के छोटे छोटे कमरों में सालों साल तैयारी करने वाले छात्रों से उनके सपने छीने जा रहे है। भविष्य की अनिश्चितता अब छात्रों नौजवानों की जिन्दगी पर भारी पढ़ रहा है। ऐसे में दिशा छात्र संगठन इस मसले पर जुझारू आंदोलन खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मार्च में प्रशांत उत्सव, अश्विनी, प्रेमचन्द, आकाश, वर्षा, अम्बरीष, अंशुरिष, शिवा, चंचल, सौम्या, प्रशांत, अविनाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिशा छात्र संगठन की निम्नलिखित मांगें हैं-

पेपर लीक मामले की तत्काल जाँच करायी जाय, और साथ ही हर तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाय।

पर्चों की छपाई निजी प्रेसों की जगह सरकारी प्रेसों के माध्यम से करवायी जाय।

जिन परीक्षाओं में धाँधली हुई है, उससे प्रभावित छात्रों के नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवज़ा दिया जाय।

उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों को वापस लिया जाए और सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तत्काल भरा जाय।

भगतसिंह राष्ट्रीय रोज़गार गारण्टी क़ानून" पारित करके सबको पक्के रोज़गार की गारण्टी की जाय।

सबको एकसमान व निःशुल्क शिक्षा और सबको रोज़गार की गारण्टी को मूलभूत अधिकारों में शामिल करो।

पेयजलपूर्ति की पाइप टूटने से सड़क पर बह रहा पानी , लोग परेशान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज। मेजा विधानसभा क्षेत्र के उरुवा ब्लॉक के अंतर्गत उंचडीह बाजार में जलनिगम की पाइप कई जगह से टूट गई है जिससे सड़क टूटकर बिखर गई है और सड़क पर भारी जलभराव हो जाता है जिससे राहगीर और बाजार में स्थित लोगो को परेशानियां हो रही है इसे में साइकिल सवार और बाइक सवार इस रास्ते से गुजरने के दौरान कई लोग फिसल कर जख्मी हो गए है।

वही पास पड़ोस के गांव का हर दिन वहा आना जाना है। वही सूबे की मुखिया गांव गांव अभियान चलाकर जल मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण करा रही है वही दूसरी ओर लाखो रुपए की जगह जगह बिछाई गई पेयजलापूर्ति पाइप टूटकर बिखर गई है वही पानी रोड पर बह रहा है। सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। वही ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान नही ले रहे है। वही इस मामले को संज्ञान नही लिया गया तो वो दिन दूर नही जब टूटे हुवे सड़क पर पानी भरा रहने से कोई बड़ा हादसा होगा ।

ACP मनोज सिंह की अगुवाई में हुई बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सहायक पुलिस आयुक्त,कोतवाली में सर्किल कोतवाली नगर क्षेत्र के थानों के समस्त ताजियादारों तथा सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्यों एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, खुल्दाबाद और शाहगंज की उपस्थिति में आगामी मुहर्रम त्योहार के दृष्टिगत दोपहर 12.00 बजे से गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित समस्त ताजियादार, संभ्रांत सभासद एवं केंद्रीय पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत समस्या, सुझाव विचार एवं निराकरण के सम्बन्ध में बैठक की गई, समस्याओं के बावत तीनों थानों के प्रभारी निरीक्षकों को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समय रहते समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रयागराज बस टूर एंड ट्रेवल्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में संपन्न हुआ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान मे प्रयागराज बस टूर एंड ट्रेवल्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन आशिर्वाद गेस्ट हाउस मैनफोर्डगंज में हुआ।

जिसमें प्रयाग व्यापार के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष अरुण केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह, जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, महामंत्री पल्लवी अरोरा की उपस्तिथि में निम्न रुप में पदाधिकारी चयनित किए गए।

मुख्य रूप से अध्यक्ष संजीत जायसवाल, महामंत्री श्रीराम दिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दिवेदी, राजेश तिवारी, अमजद भाई गुड्डू, उपाध्यक्ष वकार अहमद, आशु भैया, अहसान अहमद, मंत्री, यश मिश्रा, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार सिंह, सुधीर जायसवाल, संजय जायसवाल, संरक्षक उमेश जायसवाल, शमीम अहमद, राजू गोस्वामी, आर पी सिंह, हरि ओम पटेल, अग्रवाल जी, संजीव जायसवाल, विनय केसरवानी, सचिन तिवारी, आदि हुए।

सभी पदाधिकारीयों का प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कर बधाई दी मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल मोहम्मद अकरम ने स्वागत प्रेषित किया।

मण्डलायुक्त ने लाभार्थीपरक योजनाओं में मानक के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को गाँधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लाभार्थीपरक योजनाएँ यथा-: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम, एक जनपद एक योजना की समीक्षा पर समस्त उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में मानक के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त उद्योग नियमित रूप से प्रत्येक माह जिला उद्योग बन्धु बैठक आयोजित कराते हुए निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित करें।

उ०प्र० एमएसएमई प्रोत्साहन नीति- 2017 एवं 2022 की समीक्षा में समिति द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों द्वारा वांछित प्रपत्र अविलम्ब उपलब्ध कराये, जिससे उद्यमियों को नियमानुसार उपादान का लाभ यथाशीघ्र मिल सके। मेसर्स त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा.लि. प्रयागराज के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में समिति/अध्यक्ष महोदय द्वारा संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि लम्बित भुगतान हेतु बजट आवंटन एवं विलम्ब के लिए दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, उच्च/प्राविधिक शिक्षा उ०प्र० शासन को पत्र प्रेषित किए जाए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग (लालजीत सिंह), एसएन पाण्डेय, उपायुक्त राज्यकर, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी यूपीसीडा/मण्डल के समस्त उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त प्रयागराज, प्रधानाचार्य आईटीआई नैनी तथा अन्य अधिकारियों के साथ साथ मेसर्स त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा.लि. नैनी, प्रयागराज, मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल भारतीय (सदस्य उ०प्र०व्यापारी कल्याण बोर्ड) एवं उद्यमी संघों अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।