पलामू सांसद ने लोक सभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न किया, अधूरी योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश
![]()
रांची डेस्क
गढ़वा :- पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने समाहरणालय स्थित सभागार में गढ़वा जिला अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य बिंदु क्रमशः सोन-कनहर पाइप लाइन, सिंचाई योजना, भारतमाला परियोजना, के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण, बाईपास व अन्नराज घाटी में ब्लैक स्पॉट निर्माण कार्य योजना तथा कांडी प्रखंड के श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य आदि रही।
सांसद बी डी राम ने सोन-कनहर पाइपलाइन सिंचाई योजना में हुई देरी का कारण पूछा। 2022 मैं ही इस योजना का कार्य पूर्ण करना था। लघु सिंचाई कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि इस योजना में 95% कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्यों के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इस पर कार्रवाई की जा रही है जिसे एक माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। सोन-कनहर पाइप लाइन सिंचाई योजना का अधिकांश भाग वन क्षेत्र और सेल माइंस का क्षेत्र है। यहां से एनओसी मिलते ही जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही सांसद द्वारा इस योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक में एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि ब्रिज की हाईट को लेकर समस्याएं है, जो नए डिजाइन के प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
एनएच- 75 सेक्सन- 5 सड़क के फोरलेन/चौड़ीकरण को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना के तहत रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु 450 करोड रुपए के स्थान पर 422 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसमें 302 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया है एवं शेष 120 करोड रुपए के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। अगले दो से तीन माह के अंदर भुगतान संबंधी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
कांडी प्रखंड के श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज के निर्माण कार्य योजना को ससमय पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही
सांसद बीडी राम ने कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारी को समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वही बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो के अतिरिक्त योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।










रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर जमीन कारोबारी पर डाली दबिश। कमलेश कुमार जो जमीन कारोबारी है, उसके ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की। राजधानी रांची के चेशायर होम रोड और कांके स्थित कमलेश कुमार के पर हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर पर जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। इस छापेमारी में जमीन कारोबारी कमलेश के कांके स्थित आवास से 1 करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।
रांची - पतंजलि योगपीठ के द्वारा रांची के विभिन्न पार्कों में पिछले 10 वर्षों से प्रतिदिन साढे पांच से साढे सात तक योग और प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क किया जाता है। इस प्रशिक्षण में योग करने वाले लोगो ने पटेल पार्क में योग कार्यक्रम किया। जिसे मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि योग से मन , चित और शरीर स्वस्थ रहता है, इसे प्रतिदिन करना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की प्रतिदिन पार्कों में योग हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की विशेष योगदान है जो कि करीब 200 देश में योग को फैलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से योग करने वाले सदा प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।
रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी मामले में विभिन्न भगोड़ों और संदिग्धों के परिसरों पर दो दिनों तक व्यापक तलाशी ली है.

Jun 22 2024, 20:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k