11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आज से शुरू, रांची में 15 केंद्र बनाए गए है, छात्रों ने आशा जताया की परीक्षा कदाचार मुक्त हो
![]()
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग-जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आज 22 जून से शुरू हो गई है। दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है जो 24 जून तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयोग ने लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के लिए रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। इस बार कुल 342 पदों पर नियुक्ति होनी है।
सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा ली गई। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक। प्रत्येक पाली की परीक्षा तीन - तीन घंटे की रही। वही आए दिन पेपर लीक मामला को देखते हुए परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का कहना है कदाचार मुक्त हो। जिससे परीक्षार्थियों का मेहनत विफल न हो। अपनी मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल कर सके।
इस परीक्षा को लेकर आयोग ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थी को प्रत्येक पाली के लिए एक ही उत्तर पुस्तिका दी जायेगी।उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये ओएमआर पर आवश्यक जानकारियां लिखेंगे। अभ्यर्थी को सभी पत्र की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। नकल करने, बाधा पहुंचाने, उत्तरपुस्तिका फाड़ने या लेकर भागने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।










रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर जमीन कारोबारी पर डाली दबिश। कमलेश कुमार जो जमीन कारोबारी है, उसके ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की। राजधानी रांची के चेशायर होम रोड और कांके स्थित कमलेश कुमार के पर हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर पर जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। इस छापेमारी में जमीन कारोबारी कमलेश के कांके स्थित आवास से 1 करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।
रांची - पतंजलि योगपीठ के द्वारा रांची के विभिन्न पार्कों में पिछले 10 वर्षों से प्रतिदिन साढे पांच से साढे सात तक योग और प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क किया जाता है। इस प्रशिक्षण में योग करने वाले लोगो ने पटेल पार्क में योग कार्यक्रम किया। जिसे मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि योग से मन , चित और शरीर स्वस्थ रहता है, इसे प्रतिदिन करना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की प्रतिदिन पार्कों में योग हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की विशेष योगदान है जो कि करीब 200 देश में योग को फैलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से योग करने वाले सदा प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।
रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी मामले में विभिन्न भगोड़ों और संदिग्धों के परिसरों पर दो दिनों तक व्यापक तलाशी ली है.

Jun 22 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k