एकदाशी पर शरबत वितरण किया गया
सम्भल । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौसी ने स्टूडेंट फॉर सेवा के तत्वधान में एकादशी पर्व पर विभाग संयोजक आकाश कुमार के नेतृत्व में फुब्बारे चौक पर शरबत वितरण किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरिराज सिंह और प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल का प्रवास रहा।
भीषण गर्मी में एबीवीपी नगर इकाई चंदौसी के कार्यकतार्ओं ने ठंडे शरबत वितरण किया जिसे लोगों ने पीकर राहत का अनुभव किया क्योंकि इस समय तापमान अपने उच्चतम डिग्री पर है, ऐसे मैं सभी लोगों को जगह ठंडे पानी या शराबत का वितरण करना चाहिए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत पहुंच सकें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा की मैं एबीवीपी की पूरी टीम को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देती हूं।
विद्यार्थी परिषद समय समय पर समाजहित और राष्ट्रहित में अपनी सेवाएं प्रदान करती रहती है।
इसका यह शरबत वितरण का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इससे लोगों को गर्मी में प्यास से राहत मिलती है। हम सभी लोगों को ऐसी गर्मी में ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए।
तत्पचात प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरीराज सिंह ने कहा की हम पूरे प्रांत में स्टूडेंट फॉर सेवा के मध्यम से सभी जिÞलों ब नगरों में शरबत वितरण और जल मन्दिर के कार्यक्रम चला रहें है।जिससे पूरे प्रात के ज्यादातर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर इस भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान कर सकें।
तत्पचात प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल ने कहा कि आज संभल जिले की नगर इकाई चंदौसी में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान सरवत वितरण के कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में रहना हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से देश भर में भीषण गर्मी को देखते हुए जल मंदिर एवं शरबत वितरण जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं सेवार्थ विद्यार्थी का भाव सेवा करना है इसके माध्यम से जिले जिले में इकाइयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाते रहते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल रॉय, आकाश कुमार, अभिनव शर्मा, विक्की कश्यप शगुन ठाकुर,चेतन करोतिया, विवेक त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव रोहित ठाकुर, भुवनेश बघेल, लक्ष्मण यादव,हरेंद्र यादव ,यश ठाकुर, जॉनसन गुप्ता, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थिति रहें।
Jun 21 2024, 13:58