पौधारोपण करने के लिए ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
संभल। तहसील क्षेत्र के गांव लखोरी जलालपुर में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चौ धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ गुड्डू के आवास पर वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु शपथ दिलाई गई इस दौरान ग्रामीणों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ ली। और ग्रामीणों ने अपने गांव में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु अन्य ग्रामीणों को भी जागृत करने का प्रण लिया।
दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहां की वृक्षों की संख्या आए दिन घटती जा रही है इससे हमारा पर्यावरण असंतुलित हो गया है और वातावरण में तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है और ओजोन परत के लिए भी खतरा पैदा हो गया है यदि हम समय से नहीं जागे तो यह हमारी संपूर्ण जीव जाति के लिए खतरनाक साबित होगा और हमारा जीवन खतरे में पड़ जाएगा इस सबसे बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है और गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागृत करना बहुत आवश्यक है।
इसके बाद आगे बोलते हुए चौ धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ गुड्डू ने कहा कि हमें अपनी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने है शुद्ध वायु और सुरक्षित जीवन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है। जागरूकता अभियान चलाया जाना बहुत आवश्यक है।उसके बाद आगे बोलते हुए ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने कहा की वृक्ष ही जीवन है इसके बिना मानव जीवन असंभव है और हमारे द्वारा समय-समय पर ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करने हेतु जागृत किया जा रहा है जिससे कि गांव मे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके।
अंत में बोलते हुए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष अभिशाप है और इसके बिना जीवन संभव नहीं है वृक्ष हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं वृक्षों से ईंधन प्राप्त होता है और वृक्ष बारिश कराने में भी सहायक होते हैं. इसलिए हम सब ग्रामवासी शपथ लेते हैं कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे। इस दौरान चौ रविराज चाहल. चौ धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ गुड्डू, चौ धीरज सिंह, केo पी o सिंह (dsp रिटायर्ड), संजीव कुमार ग्राम प्रधान, खिलेंद्र चाहल, सुरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, सौरभ, युग चाहल, महिपाल सिंह, दिनेश, ओम प्रकाश,समरपाल सिंह, तुषार, विपिन आदि रहे।
Jun 17 2024, 16:31