जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कराया गया शरबत का वितरण
सम्भल । गंगा दशहरा के पावन पर्व पर जनकल्याण सेवा समिति चंदौसी रजिस्टर्ड द्वारा माल गोदाम रोड पर श्री मोहन नक्षत्र जी के आवास पर राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय जी द्वारा किया गया। इस दौरान राहगीरों को रोक- रोक कर शरबत पिलाया गया।
गर्मी का कहर लगातार जारी है। दोपहर में पारा 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में अपने काम से निकले राहगीरों को गर्मी की तपन तो झेलनी पड़ती ही है, इसी के साथ गर्मी से जनमानस का हलक भी सूख जाता है। ऐसे में चक्कर आना और तबियत बिगड़ने का अधिक खतरा बना रहता है। जिसको देखते हुए जन कल्याण सेवा समिति ने शरबत वितरण करने का निर्णय लिया। उधर से निकल रहे लोगों ने रुक रुक कर शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि गर्मी में इस तरह शरबत वितरण किया जाते रहना चाहिए इससे लोगों को काफी लाभ मिलता है।श्री मोहन नक्षत्र जी ने गंगा दशहरा के पर्व के महत्व को बताते हुए कहा के इस दिन किए गए दान का पुण्य फल कभी समाप्त नहीं होता है ।
गंगा दशहरा हमारे दशों पापों का नाश करने वाला है । सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समिति द्वारा 17 तारीख से लगातार 15 दिन तक शीतल जल की प्याऊ की सेवा श्री मोहन नक्षत्र की देखरेख में रहेगी। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने कहा कि इस समय में सभी को शरबत, शीतल जल वितरण करके पुण्य कमाना चाहिए क्यूंकि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने कहा कि जन कल्याण सेवा समिति हमेशा जनहित के कार्य करने के लिए तत्पर रहती है, इसी के क्रम में शरबत वितरण कराया गया है। आगे भी इसी तरह से कार्य किया जाता रहेगा । अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने पशुओं के पानी पीने के लिये एक ड्रम दिया जिसकी पानी पिलाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय द्वारा श्री मोहन नक्षत्र जी को दी गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना वार्ष्णेय, भावना गुप्ता, रेखा रस्तोगी ,आशा गोस्वामी ,अंशु वार्ष्णेय, संगीता शर्मा, सीमा सिंह सारिका , आभा रानी , रिनी अग्रवाल , कान्ता अदलखा, मीनू फैंसी ,सीमा फैंसी , भावना सिंह,अनामिका सिंह, रुचि अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, मधु तोमर, राजेश्वरी, पूर्णिमा वार्ष्णेय, मीरा सिंह, अनुराधा ,अलका ,निर्मल, बृजबाला, सोनी शर्मा ,पूनम वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, रीना, पूनम अग्रवाल, मधु टंडन ,सुमन फैंसी, नीलम सिंघानिया, संगीता गौतम, साधना श्रीवास्तव, रीता गौण, श्री मोहन नक्षत्र, दिनेश चंद्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा ।
Jun 17 2024, 16:29