जयराम महतो की पार्टी JBKSS की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनायीं गयी रणनीति
सरायकेला :जयराम महतो की पार्टी JBKSS की बैठक हुई जिसमे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर समीक्षा की गयी.
इस बैठक में संकल्प लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पुरे जोरदार तरीका से जनता के बीच जाना है और युवाओं के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ना है.
बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा कि गयी तथा वक्ताओं ने कहा हार जीत तो लोकतंत्र का हिस्सा है फिर भी जनता ने JBKSS को भरपूर समर्थन दिया.
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा समय परिवर्तनशील है । हम सब मिलकर टाइगर जयराम महतो के क्रान्तिकारी बिचारधारा के साथ झारखंड राज्य की दिशा और दशा की परिवर्तन का संकल्प लेते हुए क्रांतिकारी साथियों एकजुट के साथ "विधानसभा चुनाव 2024" की जीत सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर जाकर 1932 की खतियान झारखंड की पहचान का नारा देंगे.
राज्य सरकार के स्थानीय नीति, उद्योग नीति, नियोजन नीति, भ्रष्टाचार दुर्नीति, जल जंगल जमीन अधिग्रहण कि स्थिति को जन जन तक पहुंचएंगे, उन्हें जनकारी देने का करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह पूर्व लोक सभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, अजीत कुमार महतो, इश्वर चंद्र कुम्हार, परिक्षित महतो, अनूप कुमार महतो, देव कुम्हार, बाबू सिंह मुंडा, बादल महतो, राजेश महतो,पंचानन महतो, अरुण महतो, तरुण महतो ओर सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Jun 17 2024, 12:47