रंगोली प्रतियोगिता बच्चों ने बढ़चढ़ कर किया प्रतिभाग
सम्भल । गौशाला रोड स्थित अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल में आराध्या वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 21 जून को होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत? डीएम के निदेर्शानुसार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने तीन ग्रुप में रंगोलियां बनाई और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली योग दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनाई गई थीं जो बेहद आकर्षक और सामाजिक हित के उद्देश्यों को लिए हुई थी।
कार्यक्रम में आराधना सैनी, अनाया गुप्ता, मानवी सैनी, आरती, ज्योति, श्रेया ,श्रद्धा , पूनम मौर्य , जागृति, प्रगति गोयल, अन्नया वाष्णेय , अंशिका वार्ष्णेय, अहाना आहूजा, ने प्रतिभाग किया।सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल ने प्रथम स्थान ,बीएमजी इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान, जीके सिल्वर स्टोन के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पूनम अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति चेतना को जागृत करना है।
सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा की इस रंगोली के माध्यम से वृक्ष ही जीवन है यदि वृक्ष न होंगे तो सांसें कहां से आएंगीं एवं करो योग रहो नीरोग जैसे अभियान को सरल तरीके से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई है मैं बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम में अनु गांधी ,मीनू आहूजा,रूपाली, शिवानी शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
Jun 17 2024, 11:17