/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में होगी दर्ज, पोर्टल के जरिए किसानों को सामयिक सलाह से बाजार उपलब्ध कराने तक मिलेगी सहायता, Chhattisgarh
डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में होगी दर्ज, पोर्टल के जरिए किसानों को सामयिक सलाह से बाजार उपलब्ध कराने तक मिलेगी सहायता,

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में फसल आच्छादन का अब डिजिटल सर्वे होगा। सर्वे में किसानों की फसलों की सभी जानकारियां एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज होंगी। किसानों को फसल उत्पादकता के लिए जरूरी इनपुट जैसे फसल ऋण, विशेषज्ञो की सलाह से लेकर बाजार उपलब्ध कराने में भारत सरकार का एग्री स्टैक पोर्टल से मदद मिलेगी।

कृषि विभाग दिल्ली से आये अधिकारियों ने नया रायपुर इंद्रावती भवन में राजस्व विभाग के मास्टर ट्रेनरों को डिजिटल क्रॉप सर्वे 2024 प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जिओ रेफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से इस वर्ष से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाना है। डिजिटल सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।

एग्री स्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन होने के बाद उन्हें एक फार्मर आईडी दी जाएगी। इस पोर्टल में किसानों द्वारा लगाई गई फसल के साथ-साथ उन्हें आवश्यक खाद और पानी की मात्रा की भी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को अब न केवल जमीन अपितु जमीन में लगाये फसल और उत्पादन के लिए आवश्यक बाज़ार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

संचालक भू-अभिलेख रमेश शर्मा ने प्रशिक्षण में कहा कि इस पोर्टल के जरिए किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस पोर्टल का उद्देश्य कृषि उत्पादकों (किसानों) और नीति निर्माताओं-केंद्र सरकार और राज्य सरकार को एक डिजिटल छतरी के नीचे लाना है।

अपर आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संतोष देवांगन ने बताया कि इस प्रशिक्षण से राज्य के किसानों को लाभ मिलेगा। एग्री स्टेक में किसान का पंजीयन हो जाने से उन्हें जरूरत का खाद और बीज मिल सकेगा। इसके साथ ही किसानों को आवश्यकतानुसार बैंक ऋण लेने की भी सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण में सभी जिलों के भू-अभिलेख अधिकारी और भू-अभिलेख अधीक्षक शामिल हुए।

शेयर मार्केट में निवेश और मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने NIC कर्मचारी को लगाया 24 लाख का चूना

भिलाई- साइबर ठगी करने वाले शातिरों ने एनआइसी जिला कार्यालय दुर्ग के एक कर्मचारी से 24 लाख 50 हजार 500 रुपये की ठगी की है। आरोपितों ने शेयर मार्केट में रुपये निवेश करने पर 10 से 100 प्रतिशत तक का लाभ देने का झांसा देकर उससे अलग-अलग खातों में रुपये जमा करवाकर ठगी की है। घटना की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी शिकायतकर्ता ईश्वर लाल वर्मा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपितों ने 12 मई से सात जून के बीच कुल 24 लाख 50 हजार 500 रुपये की ठगी की है। अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपितों ने पीड़ित को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। जिस ग्रुप का नाम स्टाक प्राफिट टिप्स एंड स्ट्रैटजिस एस-1 था। उस ग्रुप का एडमिन रवि सिंह नाम का व्यक्ति था।

उस व्यक्ति ने अपने बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित को बताया था कि वो बांद्रा महाराष्ट्र में रहता है और 15 साल से फ्रैंकलिन टेंपल्टन नाम की कंपनी में काम कर रहा है। आरोपित ने ये भी बताया कि उसको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है और वो अपनी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये शेयर मार्केट में घुमा रहा है।

आरोपितों की बातों में आकर पीड़ित ने भी शेयर मार्केट में रुपये लगाकर पैसे कमाने की सोची। इसके बाद आरोपित ने अलग अलग लोगों से पीड़ित की बात करवाई। आरोपितों ने ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद शेयर मार्केट में रुपये निवेश करने के नाम पर अलग अलग खातों में रुपये जमा करवाना शुरू किया।

इस तरह से आरोपितों ने अलग अलग किस्तों में कुल 24 लाख 50 हजार 500 रुपये विभिन्न खातों में जमा करवा लिए। जब पीड़ित ने अपने निवेश किए गए रुपयों के लाभ में से कुछ रुपये निकालना चाहा तो आरोपितों ने कुल लाभ का 25 प्रतिशत पहले जमा करने के लिए बोला।

तब उसे रुपये मिलने की बात कही। तब पीड़ित को इस बात का एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर गृहग्राम जशपुर के लिए किया रवाना

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान शहीद जवान नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में 08 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया।

इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, एडीजी प्रदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संभाग आयुक्त संजय अलंग सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।

बलौदाबाजार हिंसा मामला : भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जगदलपुर से गिरफ्तार, विशाखापत्तनम भागने की थी तैयारी

बलौदाबाजार-   प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद वे अपने साथियों के साथ जगदलपुर में था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा. बताया जा रहा कि जीवराखन जगदलपुर से विशाखापत्तनम भागने की तैयारी में था. भीम रेजिमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि अभी तक 132 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

बलौदाबाजार में हिंसा के बाद नए कलेक्टर और एसपी ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर लगातार बैठक कर रहे. आज नगरीय निकायों एवं चेम्बर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में शांति व्यवस्था बनाने एवं धारा 144 को बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि बलौदाबाजार में 10 से 16 जून तक धारा 144 लागू है. बैठक में बलौदाबाजार नगर में वर्तमान हालात को देखते हुए सभी ने धारा 144 को दस दिन और बढ़ाने की बात कही. बैठक में बलौदाबाजार, पलारी, भाटापारा, टुंडा, लवन नगरपालिका नगर पंचायत व चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी समिति

वहीं बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना के बाद कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों की भी बैठक ली. खुले में छोटे डिब्बों में पेट्रोल देने प्रतिबंधित किया. बैठक में कहा गया कि किसानों को पेट्रोल देने की छूट रहेगी पर आधार कार्ड दिखाना होगा और पेट्रोल पंप संचालक उसे नोट करेंगे. उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और कम से कम तीन महीने का डाटा संग्रहण भी रखने के निर्देश दिए गए. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने समिति गठित की है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अबूझमाड़ नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे

रायपुर-8  नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के जवान कैलाश नेताम ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि ठीक होते ही और मारूंगा। अस्पताल के बिस्तर में लेटे घायल जवान की इस बुलंद आवाज ने कैप्टन विक्रम बत्रा की याद दिला दी, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ते हुए कहा था ’ये दिल मांगे मोर’।

दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायल जवानों से उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री श्री साय उनसे जब घटना की जानकारी ले रहे थे तब एसटीएफ के घायल जवान कैलाश नेताम ने बताया कि ठीक होते ही और मारूंगा। यह सुनते ही मुख्यमंत्री गर्व से भर गए। उन्होंने कहा कि मां भारती के इन वीर जवानों से हमें हौसला मिलता है। घायल होकर भी यह जज्बा भारत के बलिदानी वीरों की परंपरा है, जिन्होंने कभी देश को झुकने नहीं दिया। एसटीएफ के एक अन्य घायल जवान लेखराम नेताम के ऑपरेशन थियेटर में होने के कारण मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने बीते दिनों बीजापुर में नक्सली हमले में घायल एक अन्य डीआरजी के जवान लच्छु कढ़ती से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए। इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा मौजूद रहे।

बलौदाबाजार घटना: नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा- CBI जांच से सरकार ने क्यों किया इनकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही- नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत और नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत कोरबा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मरवाही में आदिवासी समाज के आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और बलौदाबाजार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की सीबाआई जांच से सरकार ने क्यों इनकार किया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि इसकी शुरुआत पवित्र जैतखाम को क्षति पहुंचाने के बाद हुई. घटना के बाद सतनामी समाज में आक्रोश था. यदि सरकार दोषियों को पकड़ लेती, जिसने पवित्र स्थल को नुकसान पहुंचाया तो ऐसी घटना नहीं होती. नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बलौदाबाजार की घटना की CBI जांच से सरकार ने क्यों इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ​कि असामाजिक तत्वों क वीडियो फोटोग्राफ मिले हैं उन पर कार्यवाही कब होगी. घटना स्थल पर भीड़ में असामाजिक लोगों को गमछा के रंग से पहचाना जा सकता है. इसमें पत्थर मारने वालों के अलग गमछे हैं. गमछा का रंग देखकर किस दल के लोग हैं उन्हें आप पहचान सकते हैं.

डॉ. महंत ने कहा कि नागपुर से लोग आए थे, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग आए थे, आखिर इनको किसने बुलाया था. उन्होंने कहा कि अनावश्यक कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगाया जा रहा, जो कि निराधार है बल्कि जहां गलत हो रहा था वहां कांग्रेस के लोगों ने रोकने की कोशिश की थी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने वर्तमान सरकार से बलौदाबाजार घटना को लेकर इस्तीफे की मांग की है.

बस्तर में नक्सल गतिविधियों में कमी से बढ़ी पर्यटकों की संख्या, टूरिज्म से हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 5 लाख से अधिक टूरिस्ट पहुंचे वनांचल

जगदलपुर- जैसे-जैसे बस्तर में नक्सली घटनाओं में कमी आई है वैसे-वैसे बस्तर की तरफ पर्यटकों का ध्यान बढ़ने लगा है. इसका असर इस बार के पर्यटन पर भी दिखाई दिया. पिछले 5 सालों में सर्वाधिक 5 लाख से अधिक पर्यटक बस्तर पहुंचे हैं. जिला मुख्यालय में इन्होंने तीरथगढ़, चित्रकूट के साथ ही कांगेर नेशनल पार्क का दौरा किया. केवल कांगेर नेशनल पार्क जाने वाले ही 2 लाख 19 हजार 959 पर्यटक हैं. यहां इको टूरिज्म की बढ़ती गतिविधियों की वजह से टूरिज्म काफी तेजी से बढ़ा है.

काया किंग और बंबू राफ्टिंग की सुविधा

दरअसल कांगेर घाटी नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों की खास पसंद बनता जा रहा है. बीते 5 सालों में सर्वाधिक 2 लाख 20 हजार के करीब पर्यटक कांगेर नेशनल पार्क पहुंचे. कांगेर नेशनल पार्क को ही सिर्फ पर्यटकों की वजह से एक करोड़ 17 लाख 24 हजार 245 रुपए की आमदनी हुई है. अब तक की यह रिकॉर्ड आमदनी है. कांगेर नेशनल पार्क में काया किंग, कुटुमसर गुफा, तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर धारा, शिवगंगा और कैलाश गुफा जैसे स्थान मौजूद है, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को यहां काया किंग और बंबू राफ्टिंग भी उपलब्ध है, जिसकी वजह से पर्यटक यहां रुक कर अपना समय भी बिताते हैं.

स्थानीय लोगों को हो रहा रोजगार मुहैया

कांगेर नेशनल पार्क के आंकड़े हैं इसके साथ ही अगर चित्रकूट और बस्तर के दूसरे क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह संख्या करीब 5 लाख से अधिक है. बीते 5 सालों में बस्तर में नक्सली घटनाएं कम हुई है और इसकी वजह से ही पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढी है. इनमें स्थानीय पर्यटकों की संख्या ही सर्वाधिक है, जो पर्यटन केंद्र में घूम कर स्थानीय लोगों को भी रोजगार का साधन मुहैया करा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में पर्यटन की दिशा में काम को लेकर शुरुआत की गई है और जल्द ही तीरथगढ़ और चित्रकूट में ग्लास ब्रिज का भी निर्माण किया जाना है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर्यटन गतिविधियों और बढ़ सकती हैं.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा – सीएम से चर्चा कर जल्द सभी संभागों में खोला जाएगा दिव्यांग कॉलेज

रायपुर-   छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी संभागों में दिव्यांग कॉलेज खोलने जा रही है. इसे लेकर महिला-बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, इस योजना की प्लानिंग की जा रही है. सीएम से चर्चा कर जल्द सभी संभागों में दिव्यांग कॉलेज खोला जाएगा.

वर्तमान में रायपुर में ही एकमात्र दिव्यांग कॉलेज है, जबकि 33 में से लगभग 21 जिलों में दिव्यांगों के लिए स्कूल संचालित हो रहे हैं. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में दिव्यांग स्कूल खोलने के लिए तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7 लाख दिव्यांगजन हैं. वर्तमान में कॉलेज नहीं होने के कारण बारहवीं के बाद कई दिव्यांग बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. इसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज की संख्या बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है. यह पहल दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भीम आर्मी रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर संगठन के बड़े नेता सहित 8 गिरफ्तार…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर जैसे संगठनों से है। इनकी गिरफ्तारी घटना से जुड़े वीडियो, फोटो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की गई है। वहीं, अबतक के कुल 132 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

दरअसल, 10 जून 2024 को विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया गया। साथ ही संयुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में आए लोगों द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी 100 मोटरसाइकिल एवं 30 से अधिक चार पहिया वाहन में तोडफोड कर आग लगा दिया गया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे अनेक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई है।

धरना प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। कि इस दौरान तोड़फोड़ करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कार्रवाई की जा रही है। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कुल 9 अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कि प्रकरण में 15 जून की स्थिति में कुल 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आज 15 जून वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अबतक के कुल 132. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश जारी है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्रवाई अभी जारी है।

बड़े नेता गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में भीम आर्मी भीम रेजीमेंट एवं भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े सदस्य प्रमुख है।

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात


रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को प्रदेश के पत्रकारों के हित में चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।