ठंडा शर्बत पिलाकर चिलचिलाती गर्मी से दिलाई राहत - मुहम्मद फहीम
सम्भल। जून के दूसरे सप्ताह में पड़ी रही भीषण गर्मी से लोगों को दिन काटना मुश्किल हो रहा है। सुबह दस बजे से ही गर्म हवाएं चलनी शुरू हो जाती है। उपनगरी सराय तरीन जामा मस्जिÞद के बाहर जुमे की नमाज के लिए दूर दराज से आए नमाजिÞयों और राहगीरो को चिलचिलाती धूप, गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर ने ठंडे शर्बत का इंतेजाम
किया, ठंडा शर्बत पीकर लोगों को काफी हद तक चिलचिलाती गर्मी से सुकून मिला।
फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मुहम्मद फहीम ने कहा कि लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े का सामना करना भारी पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं। दिन भर चलने वाले लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। ज्येष्ठ की दोपहरी में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। राहगीरों को ठंडा पानी न मिलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ट्रस्ट संस्थापक नाजिÞश नसीर ने कहा कि समाजसेवियों व मालदारों को चाहिए , कि वह अपने तौर पर गली , मोहल्ले , चौराहों पर लोगों और राहगीरों के लिए शरबत और पानी का इंतजाम करें ।ताकि लोगों को इस चिलचिलाती धूप में गर्मी से राहत मिल सके। तरह के आयोजन से हर व्यक्ति के अंदर खिदमत करने का जज्बा पैदा होता है। गर्मी में ऐसी ठंडे शरबत पिलाने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के काम की सभी ने सराहाना की। इस अवसर पर हाजी साबिर , साकिब इंतेजार, नाजिÞश मियां,मुहम्मद रिहान, मुहम्मद जैद, मुहम्मद कासिम, मुहम्मद इकरार, मुहम्मद फहीम, मुहम्मद असलम आदि शामिल रहे।
Jun 15 2024, 15:57