लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज, इस अहम मुद्दे पर लिया जा सकता है फैसला
डेस्क : लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब एकबार फिर से राज्य सरकार विकास के कार्यों में तेजी लाने के प्रयास में जुटी गई है। तकरीबन तीन महीने बाद आज शुक्रवार 14 जून को बिहार की नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में रिक्त पदों को लेकर अहम फैसला हो सकता है। साथ ही कई विभागों की विकास योजनाओं पर भी निर्णय होगा।
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बैठक की सूचना सभी मंत्रियों और संबंधित पदाधिकारियों को भेज दी गयी है। इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक 15 मार्च को संपन्न हुई थी। चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व बुलाई गई उक्त बैठक में 108 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।
तीन महीने बाद आज शुक्रवार को होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में बहाली करने के निर्णय लिये जाने की संभावना है। बैठक में डीजल अुनदान, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यक्रमों के लिए राशि जारी करने सहित अन्य निर्णय लिए जाने की संभावना है।
Jun 14 2024, 17:52