नगर पालिका परिषद चंदौसी में एक बैठक का हुआ आयोज, अधिकारियों को सुनने काे मिली खूब खरी खोटी
सम्भल । लापरवाही के कारण नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली खरी खोटी सुनने को मिली । बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय के नेतृत्व में पालिका अधिकारियो/कर्मचारियो सहित पालिका कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष ने सफाई एवम खाद्य निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी दिनों में वर्षा ऋतु का आगमन होने वाला है इसलिए सभी बड़ी नालियों व नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य तीव्र गति से कराया जाए साथ ही जलकल अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस वार्ड में नागरिकों के घर । जल निगम द्वारा डाली पाइपलाइन के कनेक्शन नहीं हुए है उन सभी वार्डो के सभासदों से समन्वय स्थापित कर उक्त नागरिकों के घर कनेक्शन दिलाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें ।
भीषण बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर में लगे वॉटर कूलरो को सुचारू रूप से चलाया जाए, जिससे राहगीरों/लोगो को शुद्ध व शीतल पेयजल मुहैया हो सके, साथ ही नगर में कही लीकेज की समस्या पायी जाती है तो त्वरित समस्या का समाधान कराया जाएं, जिससे नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। अवर अभियंता निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि मौहल्ला घटिया गेट स्थित सड़क व गुलडेहरा रोड स्थित सड़क व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का प्रस्ताव इस बार की कार्ययोजना में शामिल करके शीघ्र निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक के अंत में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी श्रीमती नीतू सिंह, पालिकाध्यक्ष पति एवम समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी , जेई के के अग्रवाल, जेई अनुज कुमार, एसएफआई सुनील कुमार, प्रियंका सिंह, ऋषभ कुमार, प्रभाकर गुप्ता,अर्पित श्रीवास्तव, संजय कुमार, चंद्रमोहन, राजकुमार व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jun 14 2024, 17:47