रायपुर कलेक्टर ने की जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने जल संवर्द्धन, गांवों में स्कूल और श्रमिकों की मजदूरी और कार्यस्थल पर मिलने वाली सुविधाओं समेत कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार रायपुर जिले में मनरेगा कार्यों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर ड्रोन दीदी के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो. इसके अलावा मनरेगा के श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान समय-सीमा में करने और कार्यस्थल पर छाया की व्यवस्था, पेयजल और मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. साथ ही ग्राम पंचायतों में पंजी और अभिलेख के जानकारी अपडेट रखने और विभिन्न कार्यों की डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.
पानी बचाने बनाएंगे सोखता, मुक्तिधाम किये जाएंगे विकसित
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान गांवों में जल संवर्द्धन की दिशा में कार्य करते हुए जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नल से बहने वाले पानी के लिए सोखता पीट बनाने के भी निर्देश दिए है. साथ ही गांवों के मुक्तिधाम को विकसित करने और स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में फेंसिंग कर पौधे रोपे जाने के लिए ही निर्देश दिए है. बता दें कि इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अतिरिक्त सीईओ एच.के. जोशी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
Jun 14 2024, 14:36