चिनिया प्रखंड के बीपीओ को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
गढ़वा : एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चिनिया प्रखंड के बीपीओ को 5 हजार रुपए रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उसके आवास कंचनपुर से किया गया।
गढ़वा जिला में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी की टीम करवाई कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है। आज एक बार फिर एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पलामू प्रमंडलीय एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने चिनियां ब्लॉक के BPO को 5 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने बीपीओ को अपने साथ मेदिनीनगर स्थित आफिस ले गई।
वही जानकारी के अनुसार बीपीओ के द्वारा रिश्वत लेकर कार्य नहीं करने और लोगो से रिश्वत के पैसे मांगने की सूचना मिल रही थी। जिसकी शिकयत लगातार एसीबी को टीम को भी मिल रहा था। जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना पर बीपीओ को पांच हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद विशेष पूछताछ और जांच के लिए अपने साथ मेदनीनगर आफिस ले गई।
Jun 12 2024, 17:32