/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल में पुलिस ने रोकी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद बैक फुट पर आए कांग्रेसी Sambhal
संभल में पुलिस ने रोकी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद बैक फुट पर आए कांग्रेसी

संभल में कांग्रेसियों और पुलिस की भिड़ंत हुई है कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा बिना परमिशन के निकालने पर कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका है कांग्रेसियों ने पुलिस पर दुर्भावना का आरोप लगाया है एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद कांग्रेसी वापस लौटे हैं।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौराहे का है जहां आज कांग्रेसियों द्वारा धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया था। जब कांग्रेसी चौधरी सराय चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा यात्रा की परमिशन न होने पर रोक दिया गया साथ ही ट्रैफिक प्रभावित होने का आरोप लगाया गया साथ ही कांग्रेसियों पर एफआईआर और गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई।

कांग्रेसियों द्वारा उत्तर प्रदेश में कहीं भी परमिशन न होने का हवाला दिया गया और यात्रा निकालने पर अड़े रहे जिस कारण पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस हुई कोतवाली प्रभारी ने मौके पर आकर परमिशन न होने पर धन्यवाद यात्रा को न निकलने की चेतावनी दी, जिस कारण कांग्रेसी बैक फुट पर आए और सभी वापस लौट गए। इस दौरान कांग्रेस ए लगातार पुलिस पर गंभीर लगाते रहे।
एसपी द्वारा किया गया यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन

संभल:जनपद संभल के बहजोई स्थित इस्लामनगर चौराहा पर यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण व उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के द्वारा किया गया तथा आमजन से यातायात के समस्त नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

साथ ही यातायात पुलिस के निरंतर ड्यूटी के दौरान धूप,लू व हीट वेव से बचाव हेतु बदायूं चुंगी चंदौसी व धन्नुमल तिराहा चंदौसी स्थित यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्य का भी उदघाटन किया गया है।

ग्रीष्म ऋतु में  पुलिसकर्मियों को लू एवं हीट वेव के प्रकोप से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां एवं बचाव के उपाय बताये गये।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा,क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन,गणेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
मेला गणेश चौथ रथयात्रा के झांकी कार्य का शुभारंभ

संभल।मेला गणेश चौथ के आयोजन को लेकर नगर चंदौसी में निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 जून दिन सोमवार रात्रि 9:00 बजे महाप्रभु श्री गणेश बाबा की 2024 की गणेश रथयात्रा के लिए झाकियों के कार्य का शुभारंभ गणेश मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन करके किया गया। गणेश मंदिर महंत पं. सुधांशु उपाध्याय ने वेदमन्त्रों के साथ पूजन कराया।

झांकी कार्य का शुभारंभ झांकी निर्देशक ज्योति प्रकाश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुआ।

सभी झांकी कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा के स्वरूप को कैसे दिव्यता दी जाए उस पर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रथयात्रा संचालक प्रो. पीके अग्रवाल एवं मेला कमेटी सदस्यों के मध्य रखें।

इस दौरान मेला मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, डॉ राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डब्बू वार्ष्णेय, एड. लोकेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, सत्येंद्र मामा, प्रजीत कुमार लालू, प्रफुल्ल कुमार, ओमेन्द्र वार्ष्णेय, मुकेश ब्रेड, आशुतोष वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, अजय आर्य, हीरालाल ज्योति हलवाई, दीपू वार्ष्णेय, आशेष दत्त दुबे, संजीव वार्ष्णेय, प्रमोद गुरु, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, विक्की चौधरी, सुशील अग्रवाल, विनीत डॉलर, अंशुल वार्ष्णेय, मित्रक्ष वार्ष्णेय, सोनू प्रजापति, अंकुर अपोलो, अमन अग्रवाल, देवांशु नारायण, अक्षय वार्ष्णेय, सोमिल वार्ष्णेय, अनिल कुमार, तनुज वार्ष्णेय, पुरु वार्ष्णेय, रवि सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, जितेन्द्र वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, सुशील छोटू, रामपाल लाइट, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय जोनी, आकाश शर्मा आदि रहे।

अंत में मेला परिषद के ऐसे साथी जो गत वर्ष में गोलोकवासी हो गए-देवकीनंदन गोयल, मधु वार्ष्णेय, आदित्य चौहान, कृष्ण कुमार को सभी ने 2 मिनट मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय बाल संगोष्ठी में लेखक सतीश कुमार अल्लीपुरी सम्मानित

सम्भल । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से प्रकाशित होने वाली बाल प्रहरी त्रैमासिक पत्रिका और मानिला सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाल साहित्य और संस्कार विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन पहाड़ों के बीच स्तिथ बेहद खूबसूरत जगह मानिला में किया गया। 8-10 जून तक चली इस तीन दिवसीय संगोष्ठी में देश के कई राज्यों से आये लगभग 120 साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। जनपद सम्भल से युवा साहित्यकार सतीश कुमार अल्लीपुरी को भी इस संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया।

उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सतीश कुमार अल्लीपुरी ने कार्यक्रम के पहले दिन बाल साहित्य और संस्कार विषय पर अपने बेहद सार्थक और सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने बताया कि बच्चों को संस्कार घर से मिलते हैं। बच्चे उपदेश से नहीं बल्कि बड़ों के व्यवहार से सीखते हैं। इसलिए हमें अपने घर में इस तरह का व्यवहार करना चाहिए जिससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। बच्चे बड़ो का अनुकरण करके सीखते हैं। बाल साहित्य के बारे में लेखक ने कहा कि बच्चों की रचनाएं छोटी और रुचिकर होनी चाहिए।

खड़ी बोलेरो कर में लगी आग

संभल महबूब अली।थाना हयात नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटाल में भाजपा नेता की खड़ी बोलेरो कर में लगी आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान भाजपा नेता अब्दुल हकीम ने साजिश बताया आग लगने का कारण।

पद यात्रा निकालकर इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का जताएंगे आभार

सम्भल। जिला शहर कांग्रेस कार्यालय आलम सराय में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें 11 जून 2024 से 15 जून 2024 तक विधानसभा वार धन्यवाद यात्रा के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी सुखराज सिंह मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में प्रदेश के महासचिव मुख्य अतिथि आदरणीय सचिन चौधरी जी ने कहा की संभल जिले में आने वाली चारों विधानसभाओं चंदौसी, संभल, असमोली एवं गिन्नौर में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पदयात्रा निकालकर 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद पदयात्रा करेंगे तथा लोगों से संवाद करेंगे संभल प्रभारी चौधरी सुखराज ने कहा की धन्यवाद यात्रा संभल में 12 जून, चंदौसी में 13 जून, गन्नौर में 14 जून तथा असमोली विधानसभा में 15 जून को संपन्न की जाएगी सभी पदाधिकारी गण प्रत्याशी गण एवं कार्यकर्ता धन्यवाद पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला अध्यक्ष विजय शर्मा तथा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने प्रेस वार्ता में आए सभी साथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद चंदौसी नगर अध्यक्ष मुनेश कुमार जोशी,आरिफ तुर्की, दाऊद पाशा, साहू संजीव कुमार, मौअजजम हुसैन, दुष्यंत कुमार, अकील अहमद, डॉ रामगोपाल सिंह, नजारुल हसन, सुभानी, डॉक्टर सलाउद्दीन, शाहिद शेरवानी, विकेश चौधरी,इरफान अली, युनुस अंसारी, कलीम खान, रियाजुद्दीन मलिक, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद गफ्फार, रोहित वर्मा, इफ्तिखार कुरैशी, कयूम सैफी, आदि उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया


संभल।भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सुभाष रोड स्थित श्री राम मंदिर में हनुमान चालीसा के बाद आरती का आयोजन किया गया ।तदोपरांत फुब्बारा चौक पर मिष्ठान वितरण करके एवं आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।

नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी है।राष्ट्रीय एवम जनहित के जो कार्य पिछले कार्यकाल में अपूर्ण रह गए है उनको पूरा किया जाएगा।साथ ही विश्व में भारत का नाम विकसित देश बनाने का कार्य पूर्ण होगा ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज कठेरिया, सतीश अरोड़ा, पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय, विनोद विन्नी,राजकुमार ठाकरे,डॉ टीएस पाल, शुभम अग्रवाल, यश मदान, आकाश आहूजा, डॉ विशाल चौहान, उमेश दिवाकर, गिरीश रतन, डॉ अमित वार्ष्णेय, मनोज दिवाकर,शरद शर्मा, तरुण नीरज, चद्रसेन दिवाकर छोटू, देवेंद्र गुप्ता मोनू, चिन्टू शर्मा, अमित अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, रेनु कुमारी, नरेंद्र शर्मा, मीनाक्षी सागर, कुमुद अग्रवाल, शीनू गुप्ता, शीला सागर, नीलम अरोड़ा प्रीति शर्मा, राधा कश्यप, सावन शर्मा, कपिल प्रताप सिंह, राजेश पाल, निशांत शर्मा, आकाश शर्मा, मुकेश जाटव, जय शंकर दुबे, संजय सिंह, आकाश कुमार, अनुज वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, सुशील पाल, मुदित गर्ग, दीपक मोदी, संजय पारीख, मुकेश सैनी, अजय प्रजापति, रोहित दिवाकर, संजय सैनी, विक्की कश्यप आदि रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शरबत वितरण किया गया

सम्भल । चंदौसी जिला संभल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सेवा संकल्प दिवस के उपलक्ष में शरबत वितरण बिस्किट वितरण भंडारा किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन के उपलक्ष में यह प्रोग्राम किया गया किया गया

आज एनडीए की सरकार तीसरा कार्यकाल प्रारंभ कर रही है उसके उपलक्ष में यह शरबत वितरण किया गया इसके साथ-साथ आज महाराज राणा प्रताप सिंह की जयंती है इन सब उपलक्ष में संभावित स्कूल वितरण फल वितरण एवं अन्य कई चीजों का वितरण किया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल

महबूब अली, सम्भल। तेज रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार के मारी टक्कर बाइक सवार चार लोग घायल बाइक सवार उसकी मां भाभी और भतीजी घायल अवस्था में राहगीरों ने जिला अस्पताल भेजा ।

परिजनों को भी सूचना परिजन भी अस्पताल पहुंचे घायलों का चल रहा । जिला अस्पताल में इलाज बुजुर्ग की हालत गंभीर 7 साल के बच्चे के भी गंभीर छोटे सदर कोतवाली के सैफ खा सराय में जियारत पर जाते वक्त वह हादसा जियारत पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था। परिवार थाना नखासा के नाठेर गांव के नजदीक चौकी क़े का मामला पुलिस को दी सूचना पुलिस भी लगी जांच पड़ताल में।

रेलवे स्टेशन चंदौसी पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर का समापन, स्टेशन अधीक्षक ने भूरि-भूरि की प्रशंसा

सम्भल । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संभल के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन चंदौसी पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के समापन अवसर अवसर पर स्टेशन अधीक्षक आशीष मिश्रा मिश्रा ने स्काउट और गाइड की भूरि भूरि प्रशंसा की गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव ने स्काउट और गाइड का पूरे मानो मनोयोग से सहयोग किया ।

कहा की ऐसे सेवा कार्य से हमारे अंदर तो सेवा भाव उत्पन्न होता ही है बल्कि जो लोग देखते हैं उनको भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है समापन अक्षर पर सभी स्काउट और गाइड को प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

उत्तर रेलवे स्काउट और गाइड भी सहयोग में लगे रहे उत्तर रेलवे से सचिन मीणा और सी.एम.आई अनुज कुमार उपस्थित रहे इस शिविर को संपन्न कराने में जिला संगठन आयुक्त मोहित कुमार और मीनू भारती मुख्य भूमिका रही अनुशासन की दृष्टि से प्राची गॉड और लक्ष्मी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ शिविर में 40 स्काउट गाइड में प्रतिभाग किया।