मेला गणेश चौथ रथयात्रा के झांकी कार्य का शुभारंभ
संभल।मेला गणेश चौथ के आयोजन को लेकर नगर चंदौसी में निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 जून दिन सोमवार रात्रि 9:00 बजे महाप्रभु श्री गणेश बाबा की 2024 की गणेश रथयात्रा के लिए झाकियों के कार्य का शुभारंभ गणेश मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन करके किया गया। गणेश मंदिर महंत पं. सुधांशु उपाध्याय ने वेदमन्त्रों के साथ पूजन कराया।
झांकी कार्य का शुभारंभ झांकी निर्देशक ज्योति प्रकाश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुआ।
सभी झांकी कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा के स्वरूप को कैसे दिव्यता दी जाए उस पर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रथयात्रा संचालक प्रो. पीके अग्रवाल एवं मेला कमेटी सदस्यों के मध्य रखें।
इस दौरान मेला मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, डॉ राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डब्बू वार्ष्णेय, एड. लोकेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, सत्येंद्र मामा, प्रजीत कुमार लालू, प्रफुल्ल कुमार, ओमेन्द्र वार्ष्णेय, मुकेश ब्रेड, आशुतोष वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, अजय आर्य, हीरालाल ज्योति हलवाई, दीपू वार्ष्णेय, आशेष दत्त दुबे, संजीव वार्ष्णेय, प्रमोद गुरु, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, विक्की चौधरी, सुशील अग्रवाल, विनीत डॉलर, अंशुल वार्ष्णेय, मित्रक्ष वार्ष्णेय, सोनू प्रजापति, अंकुर अपोलो, अमन अग्रवाल, देवांशु नारायण, अक्षय वार्ष्णेय, सोमिल वार्ष्णेय, अनिल कुमार, तनुज वार्ष्णेय, पुरु वार्ष्णेय, रवि सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, जितेन्द्र वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, सुशील छोटू, रामपाल लाइट, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय जोनी, आकाश शर्मा आदि रहे।
अंत में मेला परिषद के ऐसे साथी जो गत वर्ष में गोलोकवासी हो गए-देवकीनंदन गोयल, मधु वार्ष्णेय, आदित्य चौहान, कृष्ण कुमार को सभी ने 2 मिनट मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jun 12 2024, 16:59