राष्ट्रीय बाल संगोष्ठी में लेखक सतीश कुमार अल्लीपुरी सम्मानित
सम्भल । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से प्रकाशित होने वाली बाल प्रहरी त्रैमासिक पत्रिका और मानिला सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाल साहित्य और संस्कार विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन पहाड़ों के बीच स्तिथ बेहद खूबसूरत जगह मानिला में किया गया। 8-10 जून तक चली इस तीन दिवसीय संगोष्ठी में देश के कई राज्यों से आये लगभग 120 साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। जनपद सम्भल से युवा साहित्यकार सतीश कुमार अल्लीपुरी को भी इस संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सतीश कुमार अल्लीपुरी ने कार्यक्रम के पहले दिन बाल साहित्य और संस्कार विषय पर अपने बेहद सार्थक और सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने बताया कि बच्चों को संस्कार घर से मिलते हैं। बच्चे उपदेश से नहीं बल्कि बड़ों के व्यवहार से सीखते हैं। इसलिए हमें अपने घर में इस तरह का व्यवहार करना चाहिए जिससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। बच्चे बड़ो का अनुकरण करके सीखते हैं। बाल साहित्य के बारे में लेखक ने कहा कि बच्चों की रचनाएं छोटी और रुचिकर होनी चाहिए।
Jun 11 2024, 19:11