मोदी 3.0 : मोदी कैबिनेट में बिहार से ये 8 सांसद बनेंगे मंत्री, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
डेस्क : नरेंद्र मोदी आज रविवार को शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं मंत्री पद की शपथ लेने के लिए सांसदो का नाम तय हो गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी कैबिनेट में बिहार से मंत्री पद की बात करें तो इसबार 8 नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। जिसका फाइनल लिस्ट तैयार हो गया है।
मोदी कैबिनेट में बतौर मंत्री शामिल होने वाले चेहरों को लगभग फाइनल कर लिया गया है और उन्हें पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर आमंत्रित किया गया है। जिनमें बिहार से फिलहाल आठ सांसदों को फोन किया गया है।
सूत्रों के अनुसार जदयू से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद को और इसके अलावे हम पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चाय पीने का मौका मिला। माना जा रहा है कि मंत्री बनने के लिए इन सभी सांसदों का नाम फाइनल है।
Jun 09 2024, 16:25