*अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका अध्यकचंद्र सौंपा ज्ञापन,बारिश से पहले साफ-सफाई की मांग*
संभल - जिले की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर जाकर शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई कराने की मांग की गई, ताकि शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो
शहर में अधिकांश वॉटर कूलर खराब पड़े है जिसकी बजह से शहर में आये बाहर को लोगो और शहर के आम आदमी को पीने के लिए पानी तक नही मिल पाता है अतः शहर के सभी वॉटर कूलर को समय रहते जल्दी ठीक किया जाए और शहर के प्रमुख बाजार में नये वॉटर कूलर लगाए जाये। शहर के सभी धार्मिक स्थानों पर उचित प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जाये। नगर के सभी प्रमुख मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
पुराने मोनहॉल जो क्षतिग्रस्त हैं तुरंत बदल जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। नगर के सभी प्रमुख द्वारों का सौंदर्यीकरण कराया जाये जिससे आम आदमी को लगे चन्दौसी अब चांद से नगर है।शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने नगर पालिका अध्यक्षा का नगर में अच्छे मानक व गुणवत्ता अनुसार डाली गई सड़को को ले कर आभार व्यक्त किया।
ज्ञापन के दौरान प्रदेश शाह आलम मंसूरी महताब तुषार क्रिस्टल वैभव वार्ष्णेय निशान्त उमेर शम्सी शर्मा मुजीब मयंक वार्ष्णेय चिंकल इरफान मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Jun 09 2024, 13:38