*बुजुर्ग दंपती के मनमुटाव का मामला पहुंचा थाने,पुलिस अधीक्षक ने कराया समझौता*
संभल - जिले के गुन्नौर तहसील क्षेत्र से एक मामला आया जहां 80 साल के पुरुष तथा 72 साल की वृद्ध महिला के बीच आपसी मन मुटाव रोटी को लेकर हो गया। जहां आए दिन बेटे व उनकी बहू को लेकर पति-पत्नी के मध्य झगड़ा उत्पन्न होने लगा। दोनों के मध्य झगड़ा होने के कारण उनके पुत्र व पुत्रवधू वृद्ध महिला को खाना नहीं देते थे।
जिस कारण उसने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक संभल से की। जहां दोनों को बुलाकर दोनों के मध्य समझौता कराया गया और कहा गया की मधुर वाणी ही सभी को अपना बना लेती है। अतः पुत्र और बहू के बीच ज्यादा दखल न करें और अपनी जो जिंदगी है उसे हंसी खुशी पूर्वक बिताए। जिस पर दोनों लोग राजी हो गए तथा वृद्ध को कहा गया कि वह अपनी पत्नी को ₹1000 मासिक खर्च करने के लिए दे जिस पर उन्होंने हामी भर दी दोनों खुशी-खुशी अपने निवास को चले गए। वहां मौजूद सभी लोग उनकी इस उम्र को देखकर कहते नजर आए की लड़ाई की कोई उम्र नहीं होती लेकिन यहां बैठे काउंसलर सभी के मध्य समझौता कर देते हैं और काउंसलरों को धन्यवाद देते नजर आए।
Jun 08 2024, 21:03