वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के गली मोहल्लों में घूम घूमकर किया जागरूक
सम्भल । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संभल तहसील क्षेत्र के गांव सिंहपुर सानी ग्रामीण अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के गली व मोहल्लो में घूम और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ ग्राम ग्रामवासियों को वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और कार्यक्रम के अंत में इंटर कॉलेज चंदावली सिंहपुरसानी में पहुंच कर शीशम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया।
इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष धरातल का आभूषण है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण के तापमान को नियंत्रित करते हैं । यदि वृक्ष नहीं होंगे तो जीव मात्र का जीवन खतरे में पड़ जाएगा और एक दिन समस्त सृष्टि समाप्त हो जाएगी वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं वृक्ष ही ओजोन परत को नष्ट होने से बचते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं। आगे बोलते हुए मास्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें आज से ही प्रण लेना है की हमें अधिक से अधिक वृक्ष आरोपित करने हैं।
इसके बाद आगे बोलते हुए दीपांशु चाहल ने कहा कि हमें वृक्ष अधिक से अधिक लगाना है जैसे नीम, शीशम, बरगद,पीपल आदि के वृक्ष अधिक से अधिक लगाने है यह वृक्ष अधिक से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और वातावरण को शुद्ध करते हैं हमें ईंधन भी देते हैं। इस दौरान चौ रविराज चाहल, अंकित कुमार, दीपांशु चाहल, मो शखावत, पुष्पेंद्र जाटव,कोमल चौधरी, खिलेन्द्र चाहल, समरपाल सिंह,महावीर जाटव, धीरज चौधरी, धीरज चाहल, मास्टर धीरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह,प्रीतम सिंह,लोकेंद्र सिंह. मोहित कुमार, मो फहीम आदि रहे।
Jun 07 2024, 15:37