तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान: संगीता भार्गव
सम्भल/चंदौसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संभल के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर नीम, आम, अमरूद ,पीपल आदि के पेड़ अलग-अलग स्थान पर गार्ड के साथ गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा बताया गया आने वाले समय के लिए जिस तरह से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।
तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान है हम सभी जानते हैं हमें जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए जो हमें सिर्फ पेड़ों से ही मिल सकती है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करते हैं जो वातावरण को शुद्ध करते हैं और ठंडक पहुंचते है पूर्व में देखा गया है इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी यह सब पेड़ों की कमी के कारण हो रहा है हर मनुष्य को चाहिए कि वह एक पेड़ अपने जन्मदिन पर अवश्य लगाये।
साथ ही उसकी देखभाल बच्चों की तरह करें तभी हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार ने सभी को पेड़ बचाने के तरीके बताएं और कहां की हमे अगर जीवित रहना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा जिला संगठन आयुक्त गाइड मीनू भारती ने पानी देते हुए कहा पेड़ लगाया जाए तथा उनमें पानी का भी लगातार ध्यान रखा जाए कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार, निशा खान, डोली कश्यप, सोनाली सागर ,अनमोल और सचिन उपस्थित रहे।
Jun 05 2024, 17:48