/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png
*गिरिडीह : सात उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र रद्द, अब 18 उम्मीदवार शेष*
बोकारो : गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को उम्मीदवारों के नामांकन की संवीक्षा हुई। गिरिडीह से कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था। इनमें 07 उम्मीदवारों के नामांकन को अयोग्य पाया गया। उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया। सात उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद चुनावी मैदान में अब सिर्फ 18 उम्मीदवार शेष रह गये हैं। 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने बताया कि कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिला किया था। आज संवीक्षा में कुल 07 उम्मीदवारों का नामंकन प्रपत्र में त्रुटि रहने के कारण रद्द किया गया। अब कुल 18 उम्मीदवार 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शेष है। अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 09 मई 2024 है। *नामांकन प्रपत्र रद्द किया गया है उम्मीदवारों के नाम निम्न हैं* श्री धीरन मदक, पिता स्व. तारू मदक, ग्राम मंडरो, पो. हरलाडीह, पीएस. खुखरा (पीरटांड), जिला गिरिडीह, पार्टी - निर्दलीय। श्री नारायण गिरी, पिता श्री भोला गिरी, वार्ड संख्या 09, पं. पपलो जुनौरी, पो. तारानारी, पीएस. नावाडीह पपलो, जिला बोकारो, पार्टी - राष्ट्रीय मजदूर एकता । श्री ईमाम सफी, पिता स्व. अलीजान अंसारी, ग्राम हसाद, पो. करमा, पीएस. कसमार, जिला बोकारो, पार्टी – निर्दलीय । श्री राकेश रोशन घोष, पिता स्व. अनादि नाथ घोष, ग्राम कोयरीडीह, पो. सोनारडीह, जिला धनबाद, पार्टी - निर्दलीय। श्री राजा हक, पिता श्री ऐनुल हक, पो. तोपचांची, जिला धनबाद, पार्टी – निर्दलीय । श्री जयराम महतो, पिता श्री ललिया महतो, ग्राम जितपुर, पीएस हरिहरपुर, जिला धनबाद, पार्टी – ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक । श्री तुलसी महतो, स्व. खीरू महतो, ग्राम लक्ष्मीपुर, पीएस/पो. बेंगाबाद, जिला गिरिडीह, पार्टी - निर्दलीय। *शेष रह गए उम्मीदवारों का नाम निम्न हैः–* श्री कमल प्रसाद, पिता श्री भोला प्रसाद साहू, ग्राम पोस्ट – बिरनी, पीएस नावाडीह, जिला बोकारो, पार्टी - बहुजन समाज पार्टी । श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, पिता श्री रीझूनाथ चौधरी, ग्राम सांड़ी, पो. सांड़ी, पीएस – रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला रामगढ़, पार्टी – आजसू । श्री मथुरा प्रसाद महतो, पिता स्व. ऋषिकेश महतो, टाटा सिजुआ 06. न. बस्ती, पो. भेलटांड़, पीएस. जोगता, जिला धनबाद, पार्टी - झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) । मो. ऐनूल अंसारी, पिता मो. जैनुल अंसारी, ग्राम तेतुलिया, पो. भाटडीह, पीएस महुदा, जिला धनबाद, पार्टी – बहुजन मुक्ति पार्टी । श्री पप्पु कुमार निषाद, पिता स्व. छोटेलाल मल्लाह, 169ए,296 रंगुनी,रंगुनी, जिला धनबाद, पार्टी – भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी । श्री प्रमोद राम, पिता श्री ठाकुर दास, ग्राम कटनियां, पो. औझाडीह, थाना टुण्डी, जिला धनबाद, पार्टी - पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) श्री शिवजी प्रसाद, पिता श्री रामाधार प्रसाद, क्वा. न. 403, मुराइडीह, पो. पोचारी, जिला धनबाद, पार्टी - राइट टु रिकॉल श्री सुभाष कुमार ठाकुर, पिता श्री धनेश्वर ठाकुर, ग्राम बाधाडीह, पो. चिकसिया, पीएस चास (मु.), जिला बोकारो, पार्टी – सर्व समाज पार्टी । श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद, पिता श्री गंगाधर प्रसाद, ग्राम सोनाटांड, पो. बीएस सिटी, जिला बोकारो, पार्टी -लोकहित अधिकार पार्टी। श्रीमती उषा देवी, पति श्री आशीष कुमार महतो, ग्राम लालडीह, पो. बलियापुर, जिला धनबाद, पार्टी - निर्दलीय। श्रीमती उषा सिंह, पति स्व. रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम – पो. फुसरो, पीएस. बेरमो, जिला बोकारो, पार्टी – निर्दलीय । श्रीमती कलावती देवी, पति श्री धनेश्वर महतो, पो. गलागी, पीएस. निमियाघाट, जिला गिरिडीह, पार्टी – निर्दलीय । श्री जयराम कुमार महतो, पिता श्री कृष्णा प्रसाद महतो, एच न. 8, ग्राम चितरपुर, पीएस. तोपचांची, जिला धनबाद, पार्टी - निर्दलीय। श्री द्वारका प्रसाद लाला, पिता स्व. मोती लाल लाला, गेन्दनावाडीह, पो. तांतरी, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद, पार्टी – निर्दलीय । सुश्री पूजा कुमारी, पिता श्री सहदेव महतो, गृह संख्या 81 काली मंदिर, अमलो बस्ती, फुसरो वार्ड संख्या 06, जिला बोकारो,पार्टी – निर्दलीय । श्री रामेश्वर दुसाध, पिता श्री बालकी दुसाध, ग्राम महुआटांड, पो करहरबारी महेशलुण्डी, पीएस गिरिडीह (मु.), जिला गिरिडीह, पार्टी – निर्दलीय । श्रीमती सुनिता टुडू, पति श्री सुनिल कुमार टुडू, सिदुबारटांड, पो. आरजु, पीएस जरीडीह, जिला बोकारो, पार्टी – निर्दलीय । श्री सुबोध कुमार यादव, पिता श्री मुरलीधर यादव, ग्राम बेरहासुयाडीह, पो. चालमो बरहमसिया, पीएस डुमरी, जिला गिरिडीह, पार्टी – निर्दलीय ।
गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा ने की उम्मीदवार की घोषणा, दिलीप वर्मा लड़ेंगे यहाँ से चुनाव
गिरिडीह :झामुमो नेता डॉ. सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा देने से खाली हुए गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो की तरफ से उम्मीदवार तय मानी जा रही है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए पार्टी के नेता दिलीप वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय समिति ने झारखंड व राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर सहमति दी.
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की. शुक्रवार की शाम को घोषणा होने के बाद दिलीप कुमार वर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दिलीप वर्मा के समर्थकों में इसको लेकर खुशी और काफी उत्साह है. समर्थक इसे अपनी पहली जीत बता रहे हैं.
बता दें कि दिलीप कुमार वर्मा मुखिया भी रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे झारखंड विकास मोर्चा (प्र) की टिकट से वे चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद बाबूलाल मरांडी के साथ वे भाजपा में शामिल हो गए. हाल के कुछ वर्ष से वे लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. पार्टी के हर कार्यक्रम में न सिर्फ शामिल रहते बल्कि क्षेत्र में भ्रमणशील भी रहते हैं.जानिए, कौन हैं दिलीप वर्मा 2015 में दिलीप कुमार वर्मा गिरिडीह सदर प्रखंड के पांडेडीह पंचायत से मुखिया बने. इसके बाद वे सक्रिय राजनीति में आए. गिरिडीह में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में भी दिलीप वर्मा काम कर चुके हैं.
दिलीप वर्मा विज्ञान संकाय से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. छात्र जीवन से राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाने में लगे दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीद है कि इस बार उनकी जीत तय है.
गांडेय उपचुनाव में बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. दिलीप कुमार वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि भाजपा प्रदेश कमेटी में मंत्री पद मिलने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है. दिलीप कुमार वर्मा 2019 के विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिन्हें महज 8 हजार 952 वोट आया था.2019 विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट पर भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी, जिसके प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा को 56 हजार 168 वोट आया था.
हालांकि इसके बावजूद जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद से बीजेपी प्रत्याशी करीब 11 हजार वोट से हार गए.कल्पना सोरेन हो सकती हैं जेएमएम प्रत्याशी 31 दिसंबर 2023 को जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद के द्वारा गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने के बाद से खाली हुई सीट पर 20 मई को उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घोषणा पिछले दिनों 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के साथ की थी. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतारने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक कल्पना सोरेन के नाम की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है.
गिरिडीह में एक बाइक और ट्रक की टक्कर, दो छात्रों की हुई घटनास्थल पर मौत
गिरिडीह( डेस्क ): में आज सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के बेंगाबाद -गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी।
इस टक्कर के कारण बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो छात्रों की मौत घटना स्थल पर हो गयी।
इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातम छा गया है।
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लाट संख्या 1 में पाया गया तेंदुआ
सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लाट संख्या 1 में रविवार सुबह एक तेंदुआ प्लांट के भीतर घूमता हुआ पाया गया है, जिससे प्लांट में हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्लांट बंद होने के चलते काफी कम संख्या में कर्मचारी और मजदूर प्लांट में मौजूद थे, इस बीच सुबह 9:29 पर प्लांट में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक कर्मचारी वहां से भाग खड़ा हुआ, बाद में इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गई है ,मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसमें पाया गया कि एक तेंदुआ कंपनी के अंदर है. घटना के बाद वन विभाग को सूचित किया गया है.
जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है ,इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी की अधिकारी जया सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ देखा गया है और वन विभाग रेस्क्यू करने में जुटा है। आदित्यपुर एवं गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार किसी कंपनी के भीतर तेंदुए को देखा गया है.
इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि यह घटना पूरे औद्योगिक क्षेत्र समेत आदित्यपुर में जंगल में आग लगी की तरह फैल गई है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं.
गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को 18 लाख मतदाता करेंगे मतदान
गिरीडीह :लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (32 गिरिडीह,33 डुमरी,34 गोमिया,35 बेरमो,42 टुंडी एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र) के लिए 06 वें चरण में 25 मई को मतदान होना है।
चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 06 मई, नाम निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 07 मई, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 09 मई, मतदान की तिथि 25 मई एवं मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहीं।
वह शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18,01,845
लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 18,01,845 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 09,35,046 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 08,66,782 है। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 17 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी 2024 से अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 34,896 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाता 18,309 एवं 85 प्लस मतदाताओं की संख्या 5,891 है।
लोकसभा क्षेत्र में कुल 1362 भवनों में 2160 मतदान केंद्र
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1362 भवनों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2160 है। जिसमें 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 253 भवनों में 367 मतदान केंद्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 239 भवनों में 373 मतदान केंद्र, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 207 भवनों में 341 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 216 भवनों में 355 मतदान केंद्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 247 भवनों में 369 मतदान केंद्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 200 भवनों में 355 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।
वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी विस्तार से दी। आगे, उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही ज्ञापांक 1052/निर्वा०,दिनांक 16.03.2024 के द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए 24X7 कंट्रोल रूम कम्पोजिट कंट्रोल रूम में प्रारंभ है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
ईवीएम पर सभी प्रत्याशी का तस्वीर भी रहेगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर बैन। मतदान के 48 घंटा पहले लाउडस्पीकर, चुनावी सभा, प्रसार-प्रचार पर रोक रहेगा। सभी उम्मीदवारों को हलफनामा देना होगा। प्रत्याशियों को अपराधिक रिर्पोट (Criminal Antecedents) भी देना होगा।
लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायत/जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नं.- डायल 1950 सेवा शुरू की गई है। जो सुबह 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक कार्यरत रहेगी। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्घंन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल (C-VIGIL) एप बनाया गया है। जिसके द्वारा प्राप्त शिकायत को 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाएगा।
निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर कुल 200 सेक्टर पदाधिकारी (बोकारो जिला) बनाया गया है। साथ ही सभी नोडल पदाधिकारी का नोडल इनकोर आइडी (ENCORE ID) बना लिया गया है जो निर्वाचन अवधि के दौराना निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्वस्थित करने एवं अनुमति देने या नहीं देने के संबंध में समूचित निर्णय लेने में मदद करेगा।
गिरिडीह जिला के बिरनी गांव में नौ जर्जर सड़कों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए 13 करोड़, एक लाख 44 हजार स्वीकृत
गिरिडीह जिला के बिरनी के विभिन्न गांवों में नौ जर्जर सड़कों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण 13 करोड़, एक लाख 44 हजार की लागत राशि से होगा।
इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इससे ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व बगोदर विधायक विनोद सिंह को बधाई दी है।
आवागमन में अब होगी सुविधा
माले के नेता सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें काफी जर्जर हो गई थीं। ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क मरम्मत व सुदृढ़ीकरण की मांग पुरानी थी।
सड़क की मरम्मत होने से संबंधित गांवों की ही नहीं, बल्कि अन्य गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
इन सड़कों की सुधरेगी दशा
जुटहाआम से ग्रांयडीह पथ, गुड्डीटांड़ से बंगराकला पथ, चानो रोड से कपिलो पथ, सरिया रोड से बनपुरा पथ, चानो रोड से रजमनियां पथ, बलीडीह-मालहो-शाखाबारा पथ, कोवाड़ -कोडरमा रोड से गांडो पथ, सिमराढाब से तेतरिया-सलयडीह पथ, मेन रोड से गोविंदाडीह पथ की दशा में सुधरेगी। इसके लिए शीघ्र ही निविदा निकलेगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में बगोदर विस क्षेत्र के बिरनी, सरिया, बगोदर में विकास की गंगा बह रही है। बगोदर विधायक विनोद सिंह जनता की जनसमस्या को देख समाधान करने में लगे रहते हैं। सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहे हैं। इसी का परिमाण बगोदर में विकास निरंतर हो रहा।
गिरिडीह सीट पर INDIA गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते है मथुरा महतो
गिरिडीह :गिरिडीह संसदीय सीट पर झामुमो की ओर से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महता को टिकट मिलने की राजनीतिक गलियारे में चर्चा आम हो गया है.
अब इंडिया गठबंधन की ओर से हरी झंडी मिलते ही मथुरा प्रसाद महतो के नाम का घोषणा होने की संभावना माना जा रहा है. अगर INDIA गठबंधन ने मथुरा महतो को चुनाव में उतारा तो NDA गठबंध क प्रत्याशी के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता है
अभी गिरिडीह पर भाजपा NDA गठबंधन का कौन प्रत्याशी होगा. यह पत्ता नही खोला है. इस खबर की पुष्टि नही हो सका है.
ये जनाधार हेमंत बाबू के नेतृत्व में 5 साल के लिए मिला था,लेकिन पार्ट टू के रूप में हमें आना पड़ा:चंपई सोरेन, सीएम
गिरिडीह:गिरिडीह में झारखंड सरकार की अबुवा आवास योजना को धरातल पर उतारने के लिए गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आज आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी,मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई नेताओ ने शिरकत की।
मौके पर पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े व संथाली नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान 196.51 करोड़ की लागत से 104 योजनाओं का शिलान्याश किया गया। साथ ही 3.33 करोड़ लागत की कुल 06 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। वहीं 74 लाभुकों के बीच 7.69 करोड़ लागत की परिसंपत्तियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान अबुवा आवास योजना के पहले चरण में गिरिडीह के 17 हजार 860, धनबाद के 8 हजार 973 व बोकारो के 8 हजार 608 लाभूकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विस्तार से समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि यह धरती कोयलांचल की धरती है और इसी कोयलांचल की धरती से अबुवा आवास योजना की शुरूआत की जा रही है।
सीएम ने आगे कहा कि बोकारो में औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन स्थानीय मूलवासी और आदिवासी का क्या हाल हो रहा है। गिरिडीह और धनबाद में कोयला का उत्खनन होता है, लेकिन स्थानीय लोगों को कोई फायदा नही होता है। झारखंड का कोयला से पूरा देश रोशन होता है, लेकिन फिर भी कोयलांचल क्षेत्र की क्या स्थिति है यह हम सभी को समझने की जरूरत है। आज भी झारखंड के मूलवासी विस्थापित का दंश झेल रहा है। जबकि इसी कोयलांचल के गिरिडीह, धनबाद व बोकारो से झारखंड आंदोलन का बिगुल फुंका जाता था और जब झारखंड राज्य अलग हुआ तो मूलवासियों व आदिवासियों की स्थिति खराब है। कहा कि ये जनाधार हेंमत बाबू के नेतृत्व में पांच साल के लिए मिला था, लेकिन पार्ट टू के रूप में हमें आना पड़ा। कहा कि हमारी सरकार पार्ट टू सरकार के रूप में काम करते हुए हेमंत सोरेन के सपनो को साकार करने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि पहले था इंदिरा आवास फिर आया प्रधानमंत्री आवास जिसका भाजपा के द्वारा खुब ढिंढोरा पीटा गया। झारखंड में आठ लाख आवास की सूची तैयार थी। वर्ष 2022 तक आवास देने की भी घोषणा की गई, लेकिन केन्द्र सरकार ने फंड नही दिया। जिसे देखते हुए हेमंत सोरेन के द्वारा अबुवा आवास देने की घोषणा की गई है। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 35 लाख आवेदन आया जिसमें 20 लाख सूची को स्वीकृत किया गया है। कहा कि आने वाले तीन महिने के बाद नौ लाख अबुआ आवास एक साथ दिया जायेगा। कहा कि अबुवा आवास तो एक शुरूआत है झारखंड के मूलवासी व आदिवासी के लिए कई अन्य योजनाएं धरातल पर उतारी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 60 साल के वृद्धो नही बल्कि 50 साल की उम्र के लोगों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। छात्रों के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी जायेगी। हमारी सरकार मजदूरों के घरों में दिया जलाने का काम कर रही है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल में पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड की जनता ने बनाया था, लेकिन चार साल में ही भाजपा की केन्द्र सरकार ने झारखंड में हलचल मचाकर राष्ट्रपति शासन लागू कराने की कोशीश की गई। हालांकि जनता के सहयोग से चम्पई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी। कहा कि केन्द्र सरकार लगातार झारखंड सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है। 2021 में प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को आवास योजना से वंचित करने का काम किया तो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर चिंतन करते हुए अबुवा आवास के माध्यम से टूटे फुटे घरो व तिरपाल में रहने वाले लोगों को घर देने की योजना तैयार की। जिसे आज वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में धरातल पर उतारा जा रहा है।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि तत्कालिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास की ओर लगातार आग्रसर थी। वर्तमान में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में विकास का यह सिलसिला जारी है। कहा कि झारंखड में छात्रों से लेकर वृद्धों के लिए कई तरह की योजनाओं चलाई जा रही है, जिसका लाभ हर एक वर्ग के लोगों को मिल रही है।
गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बेघर लोगों को घर देने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ लाख अबुवा आवास देने की घोषणा की थी जिसे पूरा किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश के दो लाख लाभूकों को योजना की पहली किस्त की दी जायेगी। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, लेकिन चम्पाई सोरेन की जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्षशील रहेंगे। गिरिडीह के 17 हजार लाभूकों को आवास योजना की लाभ दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से तीन कमरे का मकान बना सकेंगे।
बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे अधिक छटनी गिरिडीह जिले में की गई थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुवा आवास के माध्यम से सबसे अधिक गिरिडीह जिले में ही लाभूकों का चयन किया गया है जो काफी सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से मांग करते हुए अबुवा आवास योजना की संख्या को बढ़ाने की मांग की।
Jun 04 2024, 16:18