ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का किया आह्वान
सम्भल । आज तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पौधे रोपित किए गए। गांव के लोग अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के अंदर गली व मोहल्लो में घूमे और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारे लगाए और ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा कि वृक्ष जीवन है यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारे लिए सांस लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा वातावरण में बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत आवश्यक है। आगे बोलते हुए चौधरी धीरज सिंह ने कहा की वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध भी करते हैं वृक्ष हमें जीने के लिए आॅक्सीजन देते हैं।
आगे बोलते हुए चौधरी मनदीप सिंह ने कहा की हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हैं और प्रत्येक ग्रामवासी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। अंत में बोलते हुए आकांक्षु चाहल ने कहां कि हमें अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है की वृक्ष जीवन है। इस दौरान चौ रविराज चाहल, चौधरी धीरज सिंह, चौधरी मनदीप सिंह, आकांक्षु चाहल, दिनेश उर्फ पिंटू, प्रदीप जाटव,शीशपाल जाटव, कादिर मलिक, रईस मलिक आदि मौजूद रहे।
Jun 03 2024, 09:14