पहली बार वोट देने निकले लोगों में दिखा गजब का उत्साह, अपने मुद्दाओं को बेबाकी से बताया
डेस्क : बीते शनिवार 1 जून को 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया गया। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद अब 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इसबार के चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि बिहार में सभी सात चरणों में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक दमखम दिखाया। 2024 के लोकसभा चुनाव में पुरुषों ने 53.06 मतदान किया जबकि महिलाओं ने 61.23 मतदान किया। इस प्रकार, इस बार चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में करीब 8 अधिक मतदान किया। वहीं, सभी चरणों में भी यह अंतर पाया गया। वही पहली बार वोट देने निकले लोगों में गजब का उत्साह दिखा। यही नहीं उन्होंने अपने मतदान को लेकर अपने इरादे भी बताए।
युवाओं ने कम खर्च में बेहतर शिक्षा
पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कतारें लंबी होने के बाद भी मतदान के प्रति जोश कम नहीं हुआ। पहली बार वोट डालने आए युवाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के दौरान मुद्दों को भी ध्यान में रखा। युवाओं ने कम खर्च में बेहतर शिक्षा, निजी संस्थानों की तरह ही सरकारी शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था, रोजगार और पलायन को रोकना के मद्दे के साथ वोट डाला। पहली बार मतदान इसी उम्मीद से किया है कि इन मुद्दों पर काम हो ताकि अगले चुनाव में भी पहली बार की उत्सुकता जैसी उत्सुकता रहे।
युवाओं में राजनीति के प्रति भी दिलचस्पी देखने को मिली
मतदान के बाद उनमें सेल्फी लेने के लिए भी उत्सुकता बनी रही। मतदान केन्द्र पर बने आई एम प्राउड वोटर आदि सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचाते रहे और अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेजकर उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक किया। यही नहीं इन युवाओं में राजनीति के प्रति भी दिलचस्पी देखने को मिली। कुछ ने कहा कि मौका मिला तो छात्र राजनीति में कदम रखूंगा। पहली बार वोट डालने पहुंचे विशाल कुमार, गोलघर की नंदनी कुमारी, बैंक रोड की अनन्या दलानिया ने कहा कि युवा की देश में अहम भूमिका है। हमें आगे आना होगा और राजनीति में भी दिलचस्पी लेनी होगी।
पहली बार मतदान करने आए सभी युवा वर्ग ने कहा कि पहली बार मतदान कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने किसी के कहने या समझाने पर नहीं बल्कि खुद की समझ और पूरे रिसर्च के बाद अपना कीमती मत एक योग्य उम्मीदवार के लिए डाला है। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपनी सहभागिता दर्ज करने की बहुत खुशी है। मेरे अंदर अपनी जरूरत और समस्याओं की समझ विकसित हो चुकी है। उसके निराकरण के लिए वोट सबसे बड़ा अस्त्रत्त् है। खुशी है कि देश के विकास में मैं अब अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दे सकूंगी। पहली बार मतदान करके ऐसा लग रहा है जैसे मैंने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। राजनीति में जाति और धर्म हावी हो चुकी है जिस सबसे बड़ा खामियाजा हम युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। विशाल कुमार कहा कि राजनीति में मेरी दिलचस्पी है।
Jun 02 2024, 17:16