युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया
संभल।आज तहसील क्षेत्र के गांव भूड़ा बेगमपुर में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती कोनिका त्यागी के आवाज पर बैठक कर "जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम "का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गांव के युवाओं द्वारा भाग लिया गया और युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया।
इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि जल ही जीवन है और जल की बर्बादी भावी पीढ़ी के लिए अभिशाप है हमारे देश में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां की धरातल का पानी पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। हमें कपड़े धोने, कार धोने आदि में अनावश्यक पानी नहीं बहाना चाहिए।युवा हमारे देश का भविष्य है और उन्हें आगे आने की जरूरत है युवा इस मुद्दे पर अहम योगदान दे सकते हैं युवाओं को चाहिए की उन्हें अपने आसपास के लोगों को जल बचाने हेतु जागरूक करना चाहिए इसके उपरांत जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।
आगे बोलते हुए ग्राम प्रधान पति उपहार त्यागी ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी अपने गांव के लोगों को ज़ल संचय के बारे में जागृत करेंगे। जल अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। जल को बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।
आगे बोलते हुए युवा गुरदीप कुमार गौतम ने कहा कि जल बचाओ जागरूकता के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
हमें लोगों को बताना होगा की जल हमारे लिए अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देना है
इस दौरान चौ रविराज चाहल, उपकार त्यागी, महावीर सिंह, मो यामीन, अनिकेत कुमार, हिमांशु कुमार, मनीष कश्यप, तारेस सागर, मो साहिल, हेमंत कुमार, मो शोहेब, आफताब आलम, ओमप्रकाश, शफ़ीक़ अहमद, मंगल सिंह, राजवीर, जयप्रकाश आदि रहे।
May 30 2024, 17:10