बहराइच : खाद्यान्न व्यवसाई के यहां टीम ने की छापेमारी, स्टॉक से अधिक मिला खाद्यान्न
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कमचियारा गांव में खाद्यान्न व्यवसाय के यहां काफी मात्रा में सरकारी अनाज डंप होने की सूचना मिली। एसडीएम के निर्देश पर टीम ने छापेमारी की, लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों ने लीपापोती कर दी। इसके बाद भी स्टॉक से अधिक खाद्यान्न मिला है।
नानपारा तहसील के ग्राम कमचियारा में खाद्यान्न व्यवसायी के यहां रविवार को उपजिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय के निर्देश पर नायब तहसीलदार नवाबगंज शैलेश कुमार,बलहा हर्षित पांडेय, राजस्व टीम के साथ मंडी समिति के कर्मचारी राजकुमार सिंह के साथ खाद्यान्न व्यवसाई के फार्म ने छापेमेरी की। जांच के दौरान व्यवसायी के परिसर में स्थित श्री राम इंडस्टरीज के प्रोपराइटर चंदन टेकडीवाल की फार्म पर खाद्यान्न की गणना की गई।
मंडी समिति के लिपिक राजकुमार सिंह ने बताया कि श्री राम इंडस्टरीज पर मंडी के स्टॉक में गेहूं 12163 क्विंटल ऑनलाइन था तुरंत मौके पर 12181 क्विंटल मिला तथा धान 507 क्विंटल ऑनलाइन था जो मौके पर 515 क्विंटल मिला। मक्का 1457 कुंतल स्टॉक ऑनलाइन था जो मौके पर 1477 क्विंटल मिला। इसी तरह इसी परिसर में दूसरी फॉर्म मां गायत्री ट्रेडिंग कंपनी यह भी चंदन टेकडीवाल की है जिस पर मंडी के स्टाक में गेहूं 6000 क्विंटल ऑनलाइन था जो मौके पर 6012 कुंतल मिला तथा धान 103 क्विंटल ऑनलाइन था जो मौके पर 111 कुंतल मिला। मक्का 983 क्विंटल ऑनलाइन था जो मौके पर 988 क्विंटल मिला।
मंडी समिति के अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न की गणना कर श्री राम इंडस्टरीज पर 46 कुंतल खाद्यान्न अधिक पाया गया तथा मां गायत्री ट्रेडिंग कंपनी पर 25 क्विंटल खाद्यान्न ऑनलाइन स्टॉक से अधिक पाया गया। जिस पर अलग-अलग दर के हिसाब से श्रीराम इंडस्ट्रीज पर 16599 रुपये तथा मां गायत्री ट्रेडिंग कंपनी पर 9130 का जुर्माना किया जाएगा।
वहीं लोगों का कहना है कि गोदाम के अंदर भारी मात्रा में खाद्यान्न रखा है। लेकिन अंदर न जाकर सिर्फ बाहर ही जांच की गई है। ऐसे में क्षेत्रीय कर्मचारियों ने लीपापोती कर दी। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय सूचना मिलने पर कमचियारा गांव में टीम को छापेमारी के निर्देश दिए गए थे। रविवार को टीम ने छापेमारी की उसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है अगर सरकारी गले की दुकान मिली है और लिस्ट से मिलान नहीं हो रहा है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
May 28 2024, 19:22