पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने स्टेट चैंपियनशिप में मेडल लाए निशानेबाजों को सम्मानित किया
संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने स्टेट चैंपियनशिप में मेडल लाए निशानेबाजों को सम्मानित किया।
जनपद संभल के नगर बहजोई में स्थित मिनी स्टेडियम में राइफल क्लब द्वारा संचालित इनडोर शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने जिला मेरठ में हुई स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल कर जिले व नगर का नाम रोशन किया।
कोच मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मीटर पिस्टल के मिनी चैंप ग्रुप में अद्रिमान ने पहला स्थान व मृत्युंजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है सीनियर वर्ग की 10 मीटर पिस्टल कैटेगरी में आकाश कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है तथा 10 एम राइफल कैटेगरी में आशुतोष दीक्षित व हिमांशु यादव ने रजत पदक हासिल किया है। नगर में वापस आने पर जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह कुलवंत ने सभी निशानेबाजों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया इस मौके पर जिले की उपक्रिडा अधिकारी प्रमिला भारती, कोच मयंक कुमार आदि उपस्थित रहे।
May 16 2024, 17:41