पीएस संजीव लाल को लेकर ईडी की टीम पहुंची थी प्रोजेक्ट भवन, ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर, जाने पूरी खबर कितने रुपए मिले यहां से
रांची : 6 मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त करने के बाद ईडी की टीम ने मंगलवार को भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी की थी वहां से भी पैसे की बारामती की गई।
आज फिर बड़ी एक बार ईडी की टीम बुधवार को संजीव लाल के साथ झारखंड मंत्रालय पहुंची। ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस (आप्त सचिव) संजीव लाल कार्यालय के कमरे को खंगाला। इस दौरान 500 नोटों के कई बंडल मिले हैं। सूत्रों की माने तो यह रकम करीब दो लाख रुपए बरामद किए हैं। साथ ही बहुत सारे कागजात भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं।
ईडी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है। क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईडी की टीम सरकार के मंत्रालय में घुसी है। सोमवार को हुई छापेमारी और आज प्रोजेक्ट भवन में मिले कागजात की गुत्थी अब ईडी सुलझाएगी।
झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल पर आरोप है कि वे टेंडर मैनेज कर कमीशन की रकम वसूलते थे।
इंजीनियर और ठेकेदारों से कमीशन की रकम वसूली जाती थी। बताया जाता है कि कमीशन की रकम मंत्री आलमगीर आलम के सहायक जहांगीर आलम के पास रखी जाती थी। यहां से यह पैसे कहां जाते थे इसकी छानबीन में ईडी लगी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें कुछ सफेद पोस लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
May 08 2024, 21:50