/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz ED एक बार फिर दिखी एक्शन मोड में, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के यहां छापामारी Ranchi
ED एक बार फिर दिखी एक्शन मोड में, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के यहां छापामारी


रांची से ईडी की एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (निजी सचिव) संजीव कुमार लाल के यहां ताबड़तोड़ छापामारी की खबर सामने आ रही है। इस दौरान संजीव के नौकर के यहां टीम को करोड़ों नगद रुपये भी मिले हैं। 

इसके अलावा, पुंदाग के सेल सिटी में भी ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। वहां पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां छापमारी चल रही है। प्रारंभिक सूचना है कि 23 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्‍कालीन मुख्‍य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में यह छापमारी चल रही है।

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नीट यूजी एग्जाम हुआ संपन्न, परीक्षा में दो डमी छात्र पकड़ाए




रांची। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 आज 5 मई को संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 05:20 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की थी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया था। जहां सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा एवं व्यवस्था की तैयारी पुरी की गई थी।

राजधानी में कुल 21 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 11 हजार 100 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया। नीट परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है। सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी सुरक्षा में रांची से दो डमी छात्र पकड़ाने की सूचना आई मिल रही है। जिसमे एक छात्र रांची के महिलोंग स्थित सरला बिरला स्कूल और कांके स्थित कैंब्रिज स्कूल से एक डमी यानी किसी और की जगह पर पेपर देते हुए पकड़ा गया था।

सुरक्षा के लिहाज से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था की गई थी। नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एनटीए एआई का इस्तेमाल करती है। इसलिए परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर किसी भी अनुचित कार्य न करने की हिदायत पहले ही दे चुकी गई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय कल 6मई को नामांकन करेंगी




झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर होंगे साथ में


रांची लोकसभा से INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी यशस्विनी सहाय कल 6 मई को नामांकन करेंगी। इस मौके पर उनके साथ झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, और उनके पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित रहेंगे। INDIA गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय नामांकन से पूर्व हजारों की संख्या में भव्य जुलूस यात्रा के साथ नामांकन प्रक्रिया में शिरकत करेंगी। नामांकन से पहले यशस्विनी मणि टोला स्थित काली मंदिर से पूजा अर्चना करेंगी। सुबह 7:30 बजे धुर्वा अपने आवास से जुलूस के साथ दुर्गा मंदिर के दर्शन करते हुए बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगी। सुबह 8:15 बजे डोरंडा एजी मोड़, स्वामी विवेकानंद चौक, होते हुए 9 बजे रिसलदार बाबा के मजार पर मत्था टेकते हुए ,11:30 में समाहरणालय भवन में नामांकन करेंगी। नामंकन के बाद बापू वाटिका मोराबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर रांची लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो को संबोधित करेंगी।
भाजपा से केंद्रीय सरना समिति नाराज,लगाया जल जंगल जमीन लूटने का आरोप,कहा आपस में लड़ाकर राज्य करना चाहती है यह पार्टी

रांची: देश के चुनावी माहौल में आदिवासी संगठन भाजपा से आक्रोशित नजर आ रहे हैं। झारखंड में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। अजय तिर्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर कहा कि झारखंड में आदिवासियों की कई समस्याएं हैं, जिनकी मांग सालों से आदिवासी करते रहे हैं। लेकिन भाजपा हम आदिवासियों की समस्याओं का हल नही निकाल पाई है जिससे बीजेपी से लोग आहत हैं। 

उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा जंगल को बेचकर उद्योगपतियों के हाथो बेचना चाहती है। इससे उनकी मानसा साफ है कि वह हम आदिवासियों का पलायन करना चाहती है। इसे आदिवासी समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। आरक्षण के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण देना नहीं चाहती है, और जो मिला है उसे भी समाप्त कर देना चाहती है। हमारा सरना धर्म कोड जो वर्षों से लंबित है बीजेपी नहीं चाहती है कि आदिवासियों को सरना धर्म कोड मिले। इसके साथ ही अजय तिर्की ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा इस बार सत्ता में आती है तो कहीं ना कहीं संविधान पर भी इसका खतरा नजर आ रहा है।

अजय तिर्की ने आगे कहा कि मनीपुर में जिस तरह आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, मध्य प्रदेश पेशाब कांड, झारखंड एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में डाल देना जैसे मामले को झारखंड के आदिवासी नहीं भूल सकेंगे। आदिवासी इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में इस बार झारखंड से भाजपा एक भी सीट पर नहीं जीत पाएगी।

JPSC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर CBI की 12 साल के जांच के बाद 37 लोगो के खिलाफ आरोप पत्र दायर

रांची : सीबीआई ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। इसमें कुल 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

प्रथम और द्वितीय जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने 2012 को सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई को 12 साल लग गए। इसे लेकर झारखंड हाई कोर्ट में कई बार सुनवाई भी हुई है। अदालत ने जांच में हो रही देरी को लेकर सीबीआई से जवाब तलब भी किया था। हालांकि, जांच एजेंसी पहले मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है।

बुद्धदेव उरांव नामक व्यक्ति ने जेपीएससी प्रथम और द्वितीय बैच की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 2008 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। प्रथम सिविल सेवा में 62 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जबकि द्वितीय सिविल सेवा में 172 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। लेक्चरर नियुक्ति परीक्षा में 751 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

नीट यूजी परीक्षा आज, रांची के 21 केंद्रों पर 11100 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


रांची : एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 की प्रवेश परीक्षा आज पांच मई को ली जायेगी। झारखंड के 22 जिलों में इसके लिए केंद बनाए गए है। अगर रांची जिला की बात करे तो रांची में नीट प्रवेश परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए है। जिसमे 11100 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। 

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है। नीट परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। 720 अंक के लिए नीट यूजी की परीक्षा केंद्र पर 11 बजे से एंट्री मिलेगी। वहीं दोपहर 1.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। दोपहर दो बजे से शाम 05:30 बजे तक परीक्षा होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए, ने अपनी वेबसाइट

 exams.nta.ac.in/neet और सोशल मीडिया अकाउंट पर नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदन में उपलब्ध कराये गये फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व स्कूल आइडी कार्ड लेकर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सामान्य कपड़े पहन कर आने का निर्देश दिया गया है। जूते की जगह चप्पल या सैंडल में आना होगा। वहीं, ज्वेलरी, पर्स, घड़ी, बेल्ट आदि सामान ले जाने की पाबंदी है।

परीक्षार्थी को बता दे कि नीट यूजी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है। अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो उसे अटेंप्ट न करें

 नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र मिलने के बाद पहले सरल, फिर मध्यम और आखिरी में कठिन स्तर वाले MCQ हल करें। इससे आपका समय बच जाएगा।

नीट यूजी परीक्षा पास करके देश के टॉप मेडिकल कॉलेज के MBBS, BDS और समकक्ष आयुष कोर्स में दाखिला मिलता है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर कैंडिडेट की नॉलेज चेक की जाती है।

पीएम मोदी के राहुल गांधी को शहजादे वाले वयान पर कांग्रेस का पलटवार,कहा- देश की 140 करोड़ जनता जानती है कि राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीदजादे है

 रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आज केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जम कर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो चरण का चुनाव कंप्लीट हो गया है तीसरा चरण आ रहा है झारखंड में चौथे चरण मे लोकसभा का चुनाव शुरू होगा। चौथे चरण में होने वाले चुनाव पर हमारे स्टार प्रचारक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को रांची पहुंचेंगे। जहां वो लोहरदगा और चाईबासा मे दो लोक सभा सीटों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 

 गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड के 14 के 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और जीत भी हासिल करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के दो दिवसीय झारखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपने10 साल के कार्यकाल में क्या कुछ किया इन सब चीजों का कोई भी चर्चा नही की। इसी कारण अपने 10 साल के काम पर प्रधानमंत्री ने वोट नहीं मांगा। 10 वर्षों में मोदी ने झारखंड को क्या दिया। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया जब उन्होंने पीएम आवास नहीं दिया तो हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू किया। पलामू के मंडल डैम का शिलान्यास 5 वर्ष पूर्व मोदी द्वारा किया गया था परंतु उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। सरना धर्म कोड पर चुप्पी साधे रहे।

 उन्होंने कहा कि शहजादे प्रधानमंत्री का प्रिय शब्द है जो वह चुनाव के दौरान प्रयोग करते हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार का आजादी हासिल करने के पहले से लेकर आजादी के बाद तक कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन मोदी जी जिस जमात से आते हैं उनका देश के लिए क्या योगदान रहा है पूरा देश जानता है।

रांची लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी ने क्यों कहा ..? मार्केटिंग बहुत अच्छी हुई लेकिन प्रोडक्ट फेलुअर,जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर...





रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा है। यशस्विनी सहाय, कांग्रेस कोटे से पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की पुत्री है। आज यशस्विनी सहाय ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल पर जम कर हमला किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 के चुनाव में को जनता को लोकलुभावन सपने दिखाए थे उसे पूरा करने में कहीं न कहीं विफल नजर आए है। ऐसे में हम यह कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मार्केटिंग बहुत अच्छी रही पर प्रोडक्ट फेल होता दिखा। महिलाओं की सुरक्षा की बात हो, युवाओं के रोजगार की बात हो या फिर महंगाई की बात, सभी में यह विफल हुए है।

यशस्विनी सहाय ने रांची का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के साथ-साथ रांची इंडस्ट्रियल हब होने के कारण भी यहां जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। उन्होंने विकास की व्यवस्था को बताते हुए कहा कि पार्टी की सीनियर नेताओं से बात करके राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच के गैप को भरने की जरूरत है।
ईडी ने अंबा प्रसाद के मोबाइल से डेटा निकाला, विधायक अंबा प्रसाद से फिर ईडी करेगी पूछताछ


रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से पूछताछ करेगी। ईडी ने अंबा प्रसाद के मोबाइल का डेटा व छापेमारी में मिले दस्तावेज का डिटेल जुटा लिया है।

गौरतलब है कि 12 मार्च को ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने अंबा के मोबाइल को भी जब्त कर लिया था साथ ही उनके हजारीबाग स्थित आवास से जमीन से जुड़े दस्तावेज जुटाए। अब ईडी मोबाइल का डाटा निकाल चुकी है तो ऐसे में उन्हें एक बार फिर जल्दी ही समन जारी कर रांची के हिनू स्थित कार्यालय में ईडी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ईडी इसकी तैयारी कर रहा है। ताकि उनके मोबाइल व अन्य दस्तावेजों से मिले इनपुट पर सवाल-जवाब किया जा सके।

झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, रांची में रोड शो, लोगों ने दिखाया उत्साह



*हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंजा रांची*


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड आगमन हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो पहली चुनावी सभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे। बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा के लिए वो वोट की अपील नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रांची के रोड शो में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए भारत माता चौक से रोड शो शुरू किया जो किशोरगंज चौक, शनिमंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक गया। रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार की थी।

रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री के रोड शो में मोदी के साथ रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ, और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां सड़कों पर जय श्री राम एवं मोदी मोदी के नारे भी गूंजे वही लोगो में सेल्फी लेने की मची होड़।