एक मार्च से चार मई तक 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी की गई जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 04 मई, 2024 तक कुल 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये।
इसमें 3372.74 लाख रुपये नकद धनराशि, 4853.07 लाख रुपये कीमत की शराब, 22450.78 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1168.11 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 04 मई, 2024 को कुल 172.19 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 37.87 लाख रुपये कीमत की 14462.05 लीटर शराब, 107.48 लाख रुपये कीमत की 360216.35 ग्राम ड्रग एवं 0.40 लाख रुपये कीमत की 702 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 04 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद बिजनौर की नहटौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3,00,000 ग्राम (300 किलोग्राम) ड्रग, जनपद वाराणसी की वाराणसी उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम ड्रग, जनपद अम्बेडकर नगर की अकबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.27 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 71.35 ग्राम ड्रग तथा जनपद बरेली की मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 4120 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।






लखनऊ। प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत कार्यो में प्रयोग होने वाले उपकरणों की गुणवत्ता बेहतर हो, उपकरण निर्धारित मानक के अनुरूप हों, उनका अनुरक्षण बेहतर हो, साथ ही इनके रखरखाव आदि बिन्दुओं पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बेहतर जानकारी हो। इन्हीं मुख्य बिन्दुओं पर आज उप्र पावर कारपोरेशन एवं ईमा (इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैनूफैक्चर्स एसोशिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में अधिकारियों का वर्कशाप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लखनऊ। आजमगढ़ ज़िले में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बिलयरियागंज में भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और लालगंज विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत कटघर स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में आयोजित बूथ सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के उदघोष के साथ की।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में हजरतगंज हनुमान मंदिर के ठीक सामने बने विशाल मंच पर राजधानी के व्यापारियों एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लखनऊ के भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस का भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की।
May 05 2024, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k