जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत पसंद नहीं उनको भारत की धरती पर रहने का अधिकार नहीं: सीएम मोहन यादव
संभल। लोकसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत पसंद नहीं उनको भारत की धरती पर रहने का अधिकार नहीं।
जैसे-जैसे तीसरे चरण का मतदान करीब आ रहा है, सभी दल अपने-अपने प्रचार को तेज करने में जुट गए हैं और सभी दलों के स्तर प्रचारक भी अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने पहुंच रहे हैं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संभल के असमोली विधानसभा क्षेत्र के कैला धाम में संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने एक यादव को शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री बनाया वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगी है पहले पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादी हमारी सेवा का सर काट कर ले जाते थे लेकिन अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर सभी को ठिकाने लगाने का काम किया है उन्होंने 2024 में मथुरा में गोपाल कृष्ण धाम को मुस्कुराने के लिए सभी से वोट करने की अपील की।
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरणों के चुनाव को रुझान से एक स्वर में देश में बोल रहा है एक बार फिर मोदी सरकार चारों ओर एक स्वर से देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना। चाहता है आगे उन्होंने कहा की 2014 से पहले देश का सम्मान खराब हो चुका था सीमाएं सुरक्षित नहीं थी आतंकवाद,नक्सलवाद चरम पर था आज जरा सा पटाखा फट जाता है पाकिस्तान सफाई देता है मेरा हाथ नहीं पाकिस्तान जल्दी से सफाई इसलिए देता है कहीं लेने के देने में पड़ जाए आज जो सुरक्षा में सेंध लगता है उसे रसातल में भेजने में देर नहीं लगती। कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों का गठबंधन ऐसा है जैसे अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दो और वह किसी के ऊपर चढ़ा दे।
आगे उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने का संकोच हो उन्हें क्या भारत की संसद में जाने का अधिकार है जिन्हें भारत के राष्ट्रगान का सम्मान पसंद नहीं उन्हें क्या देश की संसद जाने का अधिकार हो उन्हें भारत की धरती पर रहने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।
May 04 2024, 11:05