/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना Purnea
सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना

पूर्णिया 02 मई | वन विभाग द्वारा संचालित पूर्णिया ध्रुव उद्यान में सबेरे निशुल्क मोर्निंग वाक करने वाले शहर वासी की कठिनाई को दूर करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना 

विधायक ने अधिकारी से अन्य सरकारी उद्यान / पार्क में की गयी व्यवस्था के अनुरूप पूर्णिया धुर्व उद्यान में मोर्निंग वाक करने वालो को कोई कठिनाई नहीं हो इसका समाधान तत्काल करने को कहा है |

 वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्कों में साफ़ सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी विधायक ने विभाग के अधिकारी से कहा | डी० एफ० ओ० ने दो से तीन दिनों के अन्दर विभागीय मार्गदर्शन पश्चात ध्रुव उद्यान में पूर्वत व्यवस्था लागू करने का सदर विधायक को आवस्त किया |

 विधायक ने अधिकारी से शहर में सड़क के किनारे तथा वार्डों में सूखे हुए वृक्ष जिससे दुर्घटना की आशंका है, उसे तत्काल वन कर्मी से सर्वे कराकर हटाने को कहा |

 विधायक श्री खेमका ने कहा शहर वासियों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्क का सौन्दर्यीकरण शीघ्र किया जायेगा | विधायक ने कहा पार्क के उपयोग एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छ पूर्णिया बनाने में हम सबों की सक्रीय भागीदारी रहनी चाहिए | 

वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू गिरी राजू मंडल समाज सेवी पंकज नायक हीरा यादव दयानंद साह आनंद मेहता सोभाल साह आदि उपस्थित थे |

डीएफओ द्वारा पार्क में सुबह टहलने वालों के लिए ₹100 मासिक शुल्क लगाने के विरोध में शहरवासियों ने किया प्रदर्शन*

पूर्णिया : डीएफओ पूर्णिया द्वारा ध्रुव उद्यान पार्क में सुबह टहलने वालों के लिए ₹100 मासिक शुल्क लगाने के विरोध में शहर वासियों ने ध्रुव उद्यान के सामने जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया। समाजसेवी पंकज नायक ने इस तालिबानी आदेश का विरोध करते हुए कहा कि पार्क में बच्चे,बूढ़े जवान,गरीब,अमीर, महिलाएं सभी स्वास्थ्य की दृष्टि से आते हैं। सुबह के 2 घंटे जो पहले निशुल्क हुआ करते था उसे भी शुल्क के दायरे में लाना कहीं से भी उचित नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे जो जूडो कराटे का प्रेक्टिस करते हैं या वैसे बच्चे जो माता-पिता के साथ के चले आते हैं, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी सबों के लिए यह शुल्क निहायत ही गैर वाजिब है। जिला पदाधिकारी एवं शहर के मेयर से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए शुल्क वापस लेने की मांग की। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी मेल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय से मामले में जांच का आदेश दिया गया है। प्रदर्शन में सोपाल शाह, सुबोध राय, आनंद कुमार, विवेक सिंह, राजकुमार सिंह, लखन यादव, डॉ आलोक कुमार, अरुण यादव समेत सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी,महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग,शामिल रहे। पूर्णिया से जेपी मिश्र
खुशकीबाग फल-मंडी के अग्निपीड़ितों से मिले निवर्तमान सांसद,कहा मिलेगी हर सम्भव सहायता

    मंगलवार को निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से लौटने के बाद सीधे खुशकीबाग फल मंडी पहुंचे जहां रविवार की देर रात अगलगी की घटना में 80 से अधिक कारोबारियों की करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।श्री कुशवाहा सभी पीड़ितों से मिले और उनके नुकसान के बाबत विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।

प्रभावित कारोबारियों की व्यथा सुनकर श्री कुशवाहा भी द्रवित हो गए।उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कठिन है लेकिन उनकी कोशिश होगी कि न केवल पीड़ितों को अधिकाधिक आर्थिक मदद मिले बल्कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके इसकी भी मुकम्मल व्यवस्था हो।

     श्री कुशवाहा ने कहा कि वे पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बाजार समिति परिसर में जो दुकानें निर्माणाधीन है ,उसमें उन पीड़ितों को भी यथासंभव स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार के समक्ष भेजा गया एक प्रस्ताव भी लंबित है जिसमें बाज़ार समिति की खाली जमीन में एक साथ फल मंडी,सब्जी मंडी और मांस-मछली मंडी को समायोजित किया जाय।यह बाजार आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां इस तरह की दुर्घटना नहीं के बराबर होगी।उन्होंने कहा कि आप सबों के तीसरी बार आशीर्वाद मिलने के बाद इस मंडी का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आपदा नियमो के तहत पीड़ित जिस क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने तत्काल दूरभाष पर नगर निगम आयुक्त से बातचीत कर घटनास्थल पर बिखरे मलवे को पूरी तरह साफ करवाने का निदेश दिया।इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,मो. कमाल ,सचिन भगत, अनंत भारती ,विजय राय ,अमित

कुमार उर्फ डब्लू पूर्व वार्ड पार्षद, राजकुमार यादव पूर्व वार्ड पार्षद ,एकलाख अली, अफसर खान ,आकाश शाह, सुनील शाह, ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र साह ,विपिन कुमार, राजेश राय, संजय मिश्रा ,महेश गुप्ता ,विजय पाल, मनोज चौहान, हरिशंकर चौहान, रंजीत जेटा ,शंकर महतो सहित सैकड़ो गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

अग्निपिडित परिवारों से मिली मंत्री लेसी सिंह, जल्द सरकारी मदद दिलाने का दिया भरोसा

पूर्णिया : बीते सोमवार को कल खुश्की बाग फल मंडी में हुए बड़ी आग लगी से लोगों का काफी नुकसान हुआ। लोग हतप्रभ हैं और चिंता से मरे जा रहे हैं। सभी का वर्तमान और भविष्य प्रभावित हो गया है। 

इधर इस दुख भरी घड़ी में बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री तथा धमदाहा विधायक लेसी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और सभी पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने सभी पीड़ितों से नुकसान की जानकारी ली। सभी को सरकारी मदद करवाने का भरोसा दिया। 

उन्होंने कहा कि पूर्णियॉं के खुश्कीबाग फल मंडी में देर रात आग लगने की ह्रदय विदारक घटना से अत्यंत दुखी हूँ ।उन्होंने अधिकारियों से बात की तथा अग्निपीड़ित परिवारों की यथाशीघ्र मदद करने के लिए कहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गई समीक्षा बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल श्री संजय दूबे, (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कटिहार, अररिया, पूर्णिया एवं किशनगंज जिलों के सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में आयोजित किया गया है।

उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जिला एवं अनुमंडल अस्पताल में की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं,प्रधान मंत्री सुरक्षीत मातृत्व अभियान, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई एव शिशु मृत्यु समीक्षा, टीकाकरण, परिवार नियोजन, ओ०पी०डी० एवं आई०पी०डी०, हेल्थ एवं वेलनेस सेटंर, टी०बी० कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम आदि का बिगत वितीय वर्ष में किये गये उपलब्धियों

की विस्तृत समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा कई महत्वपूर्ण निदेश दिया गए। 

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रथम तिमाही एवं चार प्रसव पूर्ण जाचं मे कटिहार, अररिया एवं किशनगंज की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया।

 सबंधित सिविल सर्जन को सुधार करने का निदेश दिया गया। 

गर्भवर्ती माताओं के उच्च जोखिम प्रसव की संभावना को देखते हुये सेजेरियन सेक्शन के आपरेशन को सुरक्षित एवं सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया।

फारबिसगंज, बनमनखी, मनीहारी, बारसोई में ब्लड स्टोरेज युनिट को क्रियाशिल करने तथा एस०एन० सी० यू० के उपलब्धि मे सुधार कर एक माह के अंदर पुनः समीक्षा की जाने की बात आयुक्त महोदय द्वारा कही गयी। 

पोषण पुर्नवास केन्द्र के क्रियान्वयन

को लेकर आयुक्त महोदय के द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए निदेश दिया गया कि सभी जिलों में समेकित बाल

विकास परियोजना अन्तंगत आँगनवाड़ी केन्द्रो से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भेजा जाना सुनिश्चित करें।

 परिवार नियोजन कार्यक्रम में किशनगंज जिला के उपलब्धि में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा आम जनमानस को समुचित स्वास्थ्य सुविधाए ससमय सुलभ कराने को लेकर अधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

अमौर-अमौर प्रखंड के गरैया फकीर टोली में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर निकला कलश यात्रा

पूर्णिया - जिले के गरैया फकीर टोली में 48 घंटा हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. जहां 301 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं सर पर कलश रखकर करीब 3 किलोमीटर पैदल यात्रा कर में परमान नदी पर जल उठाकर गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे. 

यज्ञ समिति के अध्यक्ष संग्राम कुमार शाह ने बताया कि बंगाल से आए महिला कलाकारों के छह कीर्तन मंडली द्वारा हरि नाम संकर्तन किया जाएगा. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है . 

मंगलवार को दिन के 2:05 में यज्ञ प्रारंभ होगा. बनारस से आए 11 पंडित विद्वानों द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी. आचार्य शंकर पांडे द्वारा विधिवत पूजा मंत्रोचार के साथ की जा रही है. साथ ही रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. 

यज्ञ को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अजय शर्मा, अजय शर्मा, सुरेश कुमार शाह ,सुनील कुमार साह ,जेके शर्मा, धर्मराज शर्मा, रितेश कुमार साह, सुनील कुमार शाह ,रामप्रसाद शाह ,गौरव कुमार साह,त्रिलोक कुमार साह, विजय शर्मा, सुधीर शर्मा, पप्पू शर्मा सहित ग्रामीण शामिल हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बारात की आतिशबाजी से फल मंडी में लगी आग : सैकड़ो दुकान जलकर हुआ स्वाहा, करोड़ो की संपत्ति का हुआ नुकसान

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीती रात्रि के लगभग 12:30 बजे खुश्की बाग चौराहे के पास मिलन पारा फल मंडी में भीषण आग लग गई। इस आग लगने के कारण को वहां से गुजर रहे बारात द्वारा आतिशबाजी बताया जा रहा है। फल मंडी में आग इस कदर लगी की किसी को कुछ समझ में नहीं आया और लोगों में अफरातफरी ही मच गई। एक-एक कर छ दमकल वाहन आए और सभी ने मिलकर इस आग को लगभग 3:30 बजे सुबह में काबू पाया। 

घटना की सूचना पर पूर्णिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार तथा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी वहां पहुंचे। आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर तक लाल लपटें दिखाई पड़ रही थी। इस आग लगी में करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है। 

खुश्की बाग स्थित सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है। यहां छोटे-छोटे सब्जियों के 300 से ज्यादा दुकानों के अलावा किराना तथा मसाले की दुकान है। आग को बुझाने में 6 दमकल के 40 कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद इस आग पर सफलता पाई। 

लोगों का कहना था की सब्जी मंडी के बीच वाले रास्ते से एक बारात गुजारी थी जिसमें आतिशबाजी हो रही थी। पटाखे की किसी चिंगारी से यह आग लगी है। जिन सब्जी बेचने वालों और दुकान वालों की दुकान जली है उनका चिंता से बुरा हाल है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

किलकारी ,बिहार बाल भवन, पूर्णिया में हुआ अठारह दिवसीय चक धूम धूम समर केम्प का उद्घाटन..

.

रविवार 28 अप्रेल को पूर्णिया के किलकारी, बिहार बाल भवन में बच्चों के बौद्धिक विकास और उनके अंदर की छुपी काल प्रतिभा को नया आयाम देने के लिए, गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के उद्देश्य से 'चक धूम धूम' 2024 समर कैम्प की शुरुआत की गई, 28 अप्रैल से 15 मई 2024 तक चलने वाले इस समर कैंप का उद्घाटन पूर्णिया के जिला पदाधिकारी, शिवनाथ रजक एवं क्षेत्र शिक्षा उपनिदेश, शाहिद परवेज ने एक नई परंपरा के साथ किया ।

खास बात यह रही कि उद्घाटन सत्र में औरदीप प्रज्ज्वलन और फीता काटने की परंपरा से हटकर प्रतिकात्मक रुप से मंच फर रखे एक प्रतिमा को चक्षु दान कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जो अपने आप में अत्यंत अनुठा रहा । मानने वाले ऐसा मानते हैं, ऐसा करके किलकारी परिवार ने यह संदेश दिया है कि, खुली आंखों से पूरी दुनिया को देखिए तभी आपकी चेतना का विकास होगा और इस समर कैंप की परिकल्पना भी लगभग इसी सोच के साथ की गई है ।

रविवार से आयोजित हो रहेकिलकारी के इस समर के उद्घाटन सत्र में किलकारी के बच्चों के विशेष रूप.से द्वारा हस्तकला व चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई, इसका अवलोकन मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम किया । उसके उपरांत उद्घाटन मंच पर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात किलकारी के छात्रों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किए गए और किलकारी परिवार की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को उपहार अर्पण किया गया, जिसमें एक हरयिली का प्रतीक एक पौधा, पेंटिंग और किलकारी के द्वारा बनाए गए ब्रोशर शामिल प्रदान किए गए । मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने अपनी अपनी कला प्रतिभा से छटा बिखेरा, इसमें छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति हुई जो सभी के मन को खुब भाई, फिर फन गेम मे भी बच्चों ने हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर खाश तौर पर आयोजित फैशन शो में किलकारी के छात्र-छात्राओं ने भारतीय परंपरा के अनुकूल, विभिन्न क्षेत्रों की वेशभूषा आधारित कैटवॉक से चार चांद लगा दिया और एक ही जगह पर पूरे देश की परंपरा को प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया कि भारत आज भी अपनी समृद्धि, संस्कृति और परंपरा के प्रति सचेष्ट है। किलकारी के बच्चों ने आत्मरक्षा आधारित प्रशिक्षण ताइक्वांडो में प्राप्त प्रशिक्षण के अनुकूल ताइक्वांडो का भी मंचीय दर्शन कर उपस्थित सभी जनों को चकिथ कर दिया । अतिथियों का स्वागत किलकारी, बिहिर बाल भवन, पूर्णिया के प्रमंडल समन्वयक रवि भूषण कुमार ने किया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि मैं श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय एवं श्रीमान

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक महोदय के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं कि, आप श्रीमान अपने बहुमूल्य समय से थोड़ा समय निकाते हुए किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के इस समर केम्प में हमारे इन बच्चों के उत्साह 

वर्धन के लिए पधारे हैं । साथ ही मुझे यह भी विश्वास है कि,अगर यूं ही हमपर इन बच्चो के साथ इनके अभिवावकों का भी सहयोघ और विश्वास भविष्य कायम रहा तो,हम और भी आगे.बढकर इन बच्चों की प्रगति के लिए कदम सढा पाएंगे और किलकारी से जुड़े सभी बच्चों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाते हुए अपनी संस्कृति अपनी परंपरा से जुड़े रखने में सफल रहेंगे । भविष्य में हम इन बच्चों को एक नई दिशा देकर इन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ न केवल अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रखेंगेऔर आत्मनिर्भर बनाने में भी सफल हो पाएंगे । वहीं मौजूद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह बच्चे निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं, न केवल पूर्णिया में बल्कि अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय फलक पर भी यह चर्चा बटोर रहे हैं ।यह बड़ी खुशी की बात है कि पूर्णिया में किलकारी बाल भवन जिस रूप में कार्य कर रहा है, उसे अंतिम पंक्ति के बच्चों को काफी फायदा हुआ है और मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी यह बच्चे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ अपनी अपनी विद्या में आगे बढ़ेंगे । मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । वही कार्यक्रम की खास बात यह भी रही कि, इस अवसर पर एक बच्चा बैंड का भी इनॉग्रेशन किया गया, जो किलकारी बिहार बलवान पूर्णिया के द्वारा सर्वप्रथम इंट्रोड्यूस किया गया है और यह बच्चा बैंड एक कला विद्या के रूप में इन बच्चों के बीच सिलेबस में शामिल रहेगी, इसके लिए एक से बढ़कर एक प्रशिक्षक इन्हें तैयार करेंगे । 

इस पूरे समर कैंप में यूं तो कई कला विद्या और पारंपरिक खेल से जुड़े प्रशिक्षण छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए दिए जाएंगे लेकिन सबसे अहम प्रशिक्षण के रूप में ब्लैक पॉटरी का निर्माण किस तकनीक से किया जाता है,यह इन्हें विशेष रुप से सिखाया जाएगा । ज्ञात हो कि,इन दोनों ब्लैक पॉटरी की डिमांड हर जगह बनी हुई है विशेष तौर पर भारत देश की नई संसद भवन में भी ब्लैक पॉटरी को अहमयत.दी जा रही है। यह एक प्राचीन कला विधा है, जिसमें मिट्टी कला के माध्यम से कलाकृति का निर्माण किया जाता है और यह अद्भुत और आकर्षक कलाकृति के रूप में जानी जाती है । साथ ही उद्घाटन के बाद मंच पर मुखःय अतिथि के द्वरा हाल के उपल्ब्धियों के लिए विजीत बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे किलकारी , बिहार बाल भवन, पूर्णिया के सभी अधिकारी, प्रशिक्षक व कर्मी जूटे रहे।

........।

समर केम्प में होनेवाली प्रमुख गतिविधियां...

.......

 इसके अलावा इस चक धूम धूम समर केम्प 2024 में छात्र-छात्राओं को बौद्धिक मानसिक विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भरता प्रदान करने वाली विभिन्न कला विधाओं व पारंपरिक खेल संबंधित प्रशिक्षण व गतिविधियों में विशेष रूप से मूर्तिकला के तहत ब्लैक पॉटरीर का निर्माण करने के लिए बच्चों का प्रशिक्षित किया जाएगा तो, वही लोक संगीत में क्षेत्रीय बोली अंगिका और ट्रैक म्यूजिक के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोक नृत्य ,कंटेम्पररी, कर्मा नृत्य, क्रिएटिव डाँस तथा चक्षुस कला में मंजूषा कला और फाइन आर्ट का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

  इस तरह के प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है भविष्य में यहां से निकलेवाले बच्चे हर तरह.से अपनी योग्यता को सिद्ध कर सके।समर केम्प मे विज्ञान से जुड़े प्रशिक्षण में इनोवेशन और फन प्रोजेक्ट के आईडिया पर काम किया जाएगा, जबकि खेल विधा में प्रमुख रूप से ताइक्वांडो व एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया इन बच्चों को प्राप्त होगा। नाट्य कला विधा के तहत प्रस्तुति पूरक अभिनय, रूप सज्जा व कला सज्जा से जुड़े तकनिक को समझने का अवसर भी बच्चों को मिलेगा । आत्म रक्षि के लिए थांगटा के तकनीकी दाव पेंच भी बच्चे जानेंगे ताकि यह स्वयं की रक्षा के साथ साथ समाजिक सुरक्षा के लिए तैयार हो सके ।

फोटोग्राफी के तहत लाइव फोटोग्राफी और वेस्टर्न म्यूजिक के तहत गिटार, सिंथेसाइजर तथा ड्रम के वादन कला की गुणवत्ता से भी छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया जाएगा । शास्त्रीय संगीत के तहत आरंभिक प्रशिक्षण के रूप में सरगम का प्रशिक्षण सभी छात्रों को दिया जाएगा। हस्तकला से जुड़े प्रतिभागियों को बम्बू आर्ट और खेल खिलौने से जुड़े निर्माण तकनीक को भी सिखेंग और स्वयं को विकसित समाज की.मुख्यधारा के मजबूती प

रदान कर पाएंगे ।

पूर्णिया में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे एनडीए के नेता, प्रत्याशी संतोष कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने किया यह दावा

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न हो गया। मतदान के संपन्न होने के बाद आज एनडीए की ओर से प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। 

प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री व बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व को सफल बनाने के लिए पूर्णिया के मतदाताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं को बधाई। पूर्णियावसियों का आभार जिन्होंने एनडीए के पक्ष में बढ़-चढ़ कर मतदान किया।पूर्णिया के मतदाताओं ने न्याय के साथ विकास पर मुहर लगाया है।मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम सभी मिलकर आगे भी पूर्णिया के विकास को गति देने का काम करेंगे।   

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने न्याय किया है।निश्चित रूप से चुनाव परिणाम यह साबित करेगा कि विकास और अमन-चैन की धरती पूर्णिया में अराजक और विकास -विरोधी ताकतों की कोई जगह नही है।धनबल और बाहुबल की पराजय और सच की जीत हुई है।हम आभारी हैं देवतुल्य मतदाताओं के और जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का जिनकी वजह से पूर्णिया में सच की जीत हुई है।

 

कहा कि प्रदेश के बाहर के लोगों को इस बात की चिंता सता रही थी कि क्या फिर से पूर्णिया में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति तो पैदा नही हो जाएगी ?लेकिन पूर्णियावसियों ने स्पष्ट कर दिया कि यहां मंगलराज ही रहेगा और पूर्णिया का विकास-रथ गतिमान रहेगा।

श्री कुशवाहा ने कहा कि 26 अप्रैल ने तय कर दिया है कि पूर्णिया का असली बेटा संतोष ही है, चुनाव परिणाम पूर्णतः एनडीए के पक्ष में जा रहा है और हम फिर एक बार रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इसके लिए हम सभी एनडीए के साथी, शीर्ष नेतृत्व और खासकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदींजी, मुख्यमंत्री अभिभावक नीतीश कुमार जी और चुनाव-प्रचार में पूर्णिया आए सभी मंत्री,सांसद,विधायक और नेतागण के आभारी है जिनके सहयोग के बिना यह जीत सम्भव नही था।

     

बीजेपी के सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी पर पूर्णिया में जीत की मुहर लगी है।हमारे प्रत्याशी संतोष कुशवाहा की जीत तय है और हम सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे। 

वहीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी के कार्यों पर जनता ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को अपना आशीर्वाद दिया है।इस जीत का श्रेय स्थानीय जनता को जाता है।

इस मौके पर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ,जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू,महा नगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो,अविनाश सिंह प्रदेश महासचिव जदयू, प्रवीण कुमार मुन्ना ,सहित सभी एनडीए के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

प्रिया बनी दुर्गा वाहिनी संयोजिका एवं प्रीति देवी मातृशक्ति संयोजिका

पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् के महिलाओं का आयाम मातृशक्ति एवं युवतियों का आयाम दुर्गा वाहिनी की बैठक रविवार को गुलाब बाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मुरलीधर गुप्ता के अध्यक्षता तथा विहिप प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 

बैठक का संचालन विहिप जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया ने करते हुए विहिप के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। नगर उपाध्यक्ष चंदन राज के आग्रह पर विहिप जिला सहमंत्री विनित भदोरिया ने गुलाब बाग मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी इकाई गठित करते हुए दायित्वों का घोषणा किया। 

प्रीति देवी को मातृ शक्ति संयोजिका, मुनमुन झा को सह संयोजिका एवं प्रिया कुमारी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका तथा चांदनी कुमारी व नित्या कुमारी को दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका, नीलू को मिलनकेन्द्र प्रमुख,जुली कुमारी को शक्ति केन्द्र प्रमुख का दायित्व प्रदान किया। सामुहिक ऊं के उच्चारण से दायित्वों की संपुष्टि की गई। नये दायित्वों की घोषणा से संगठन विस्तार एवं कार्यों में गति आएगी। 

नव घोषित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता उत्साही, उर्जावान एवं कुशल नेतृत्व करने वाली है। महिलाओं एवं युवतियों को संस्कार, शिक्षा, स्वरोजगार, स्वावलंबन के प्रति जागरूक करेगी एवं सेवा कार्य करेगी। 

प्रिया कुमारी ने बताया कि लव जिहाद से बचाना और युवतियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करना हमारा पहला और प्रमुख कार्य होगा। प्रीति देवी ने कहा कि लव जिहाद के आर में धर्मान्तरण किया जाता है। देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। इसलिए युवतियों एवं महिलाओं को सचेत करते हुए संगठन से जुड़ने का अनुरोध किया जाएगा। मुनमुन झा ने कहा कि पूर्णिया लव जिहाद और धर्मान्तरण का अड्डा बन चुका है। इस चक्कर में पड़ कर युवती न सिर्फ अपना जीवन बर्बाद करती है बल्कि अपने धर्म संस्कृति कुल खानदान के इज्जत प्रतिष्ठा को भी धूमिल करती है।

जुली, नीलू एवं नित्या ने कहा कि सनातनी युवती भावुक होती है। भावना में बहकर विधर्मी के झूठे आश्वासन एवं प्रेमजाल में आसानी से फंस जाती है। महिलाओं एवं युवतियों को शिक्षित एवं संस्कार युक्त होना आवश्यक है। पश्चिम सभ्यता के प्रभाव में आकर दिखावा करती है जो कहीं से भी उचित नहीं है। मोबाइल एवं सोसल मिडिया लव जिहाद का सबसे बड़ा कारण है। प्रिया ने कहा कि स्कूल,कालेज, कोचिंग,पार्क एवं रेस्टोरेंट लव जिहाद का अड्डा बन चुका है। प्रशासन को भी इसके खिलाफ सख्त एवं कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। 

संघ कार्यकर्ता मुरलीधर गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक हिंदू घर से एक एक माता, बहनों को मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी से जुड़ना चाहिए। विहिप जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल ने कहा कि विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के कुशल नेतृत्व में संगठन विस्तार प्रत्येक प्रखंडों एवं वार्ड में किया जा रहा है। हमलोगों का प्रयास है कि जिला के सभी गांवों तक हमारे संगठन का विस्तार हो। हिन्दुओं को संगठित करना, संस्कारित करना एवं सबल बनाना हमारा उद्देश्य है। 

ऊं के उच्चारण एवं जयकारे के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

पूर्णिया से जेपी मिश्र