डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता ने दी दिलाई शपथ
सम्भल। मॉरडाबाड गेट सनाथन धर्म इंटर कॉलेज चंदौसी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर गत 1090 महिला हेल्पलाइन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव द्वारा मतदान जागरूकता पर शपथ दिलाई गई। बच्चों से ९ से १२ तक के बच्चों को ज़िम्मेदारी दी गई कि वी अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी भेद भाव के अपनी निर्वाचन अधिकारों का प्रयोग अपने घर प्रतिएक घर के सदस्य से कर बायें जो १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
छात्रों से अनुरोध किया गया की वो अपने अभिभावकों को समझाएं की वो स्वतंत्र निष्पक्ष ओर शांति पूर्ण रखते हुए धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एक अच्छा नागरिक बनने एक अच्छा उदाहरण सभी के समक्ष पेश करें ।संगीता भार्गव द्वारा की हम एक लोकतांत्रिक देश रहें है जहां की सरकार हमारे द्वारा निर्वाचित की जाती है जो हमारे लिए सदैव काम करती है ।अतः सही सरकार चुनना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य सुषमा सिंह रीता, प्रीति मौर्य, नमिता, दीक्षा, शशि, पंकज, प्रीति आदि को सहयोग रहा।
May 02 2024, 10:18