लोकसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे कौशल विकास
संभल। लोकसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षण विभाग राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल।
देश में इन दोनों लोकसभा चुनाव चल रहा है और चुनाव के दो चरण हो भी चुके हैं संभल लोकसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में 7 मई को संपन्न होगा जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।
जनपद संभल के चंदौसी में आज आयोजित लोकसभा युवा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने युवाओं को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गुरु मंत्र भी दिए कार्यक्रम समापन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्रता प्रभार औद्योगिक विकास एवं कौशल शिक्षा विभाग ने कहा कि संभल लोकसभा क्षेत्र से इस बार परमेश्वर लाल सैनी चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे।
साथ ही हम 400 पार भी पहुंचेंगे वही मीडिया द्वारा प्रियंका गांधी के बयान कि देश के लिए सबसे पहले मंगलसूत्र उनकी मां का कुर्बान हुआ था राज्य मंत्री ने कहा कि हमने तो वह मंगलसूत्र कभी नहीं देखा वह मंगलसूत्र कहां था राहुल गांधी द्वारा सरकार बनने पर जाति गणना करने वाले बयान पर कहा कि हम देश को जोड़ने का काम करते हैं और यह देश को जातियों में बांटना चाहते हैं ।
सभी देशवासियों की एक ही जाति है और वह है भारतीय।
Apr 30 2024, 09:37