लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों व गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी होगी अधिसूचना
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किये जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के छठवें चरण के तहत 14 लोकसभा सीटों में 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68- लालगंज (अ0जा0), 69-आज़मगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अ0जा0), 78-भदोही के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही सहित 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र जिला बलरामपुर के अन्तर्गत आता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 (सोमवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 07 मई (मंगलवार) को की जायेगी। 9 मई, 2024 (गुरूवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। छठवें चरण का मतदान 25 मई, 2024 (शनिवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 17113 मतदान केन्द्र तथा 28171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला मतदाता है। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 5000 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।






लखनऊ। स्मार्ट सिटी के सभागार में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, सुश्री गूंजीता अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वर्ष 2024 UPSC क्रैक करने वाले जनपद लखनऊ के युवाओं को सम्मानित किया।
लखनऊ। शनिवार को अयोध्या रोड स्थित शिवानी पैलेस में नीरज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान ओंकार एजेंसीज में अज्ञात चोरों ने बीती रात शोरूम का शटर उठाकर एवं लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए के बिजली के तारों एवं अन्य उत्पाद चोरी किए जाने की घटना से बाजार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तथा एसीपी गाजीपुर, थाना अध्यक्ष गाजीपुर,चौकी इंचार्ज लेखराज एवं फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन की। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चोरों को पकड़ने तथा चोरी का माल शीघ्र बरामद करने की मांग की। घटना की जानकारी पाकर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री शशिकांत शर्मा, राम अग्रवाल, विनोद लालवानी ,मनोज शर्मा ,अनूप उपाध्याय, दिनेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, विशाल शर्मा मौके पर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे।
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 494 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4677 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,62,973 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 21,23,557 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3285 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 149 केन्द्रों को सीज किया गया। 25 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 40 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 116 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,266 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 83 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 92 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 54 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।
लखनऊ। कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी से ओम प्रकाश श्रीवास्तव और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
लखनऊ। Indian oil ki pahal एलपीजी सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, यूपीएसओ1 राजेश सिंह तथा केएम ठाकुर, सीजीएम (एलपीजी) ने लखनऊ मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित लखनऊ जिले में एक व्यापक अभियान का नेतृत्व किया। निम्न आय वर्ग को लक्ष्य करते हुए यह पहल लखनऊ के तकरोही क्षेत्र में शुरू हुई। अभियान का एक महत्वपूर्ण पहलू स्थानीय निवासियों के लिए बुलाई गई एक जन जागरूकता बैठक थी, जिसमें सरकारी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी भी शामिल थी। सभा की अध्यक्षता करते हुए यूपीएसओ-I के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने सुरक्षित एलपीजी उपयोग के सर्वोपरि महत्व को रेखांकित किया।
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 24 अप्रैल को संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग द्वारा "भारतीय ज्ञान परंपरा : दृष्टि एवं सृष्टि" विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो० श्रीनिवास वरखेड़ी एवं जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो० शिशिर कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो सर्वेश कुमार सिंह, संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रिपु सूदन सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ विपिन कुमार झा और डॉ रमेश चन्द्र नेहलवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो रिपु सूदन सिंह ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। इसके बाद डॉ विपिन कुमार झा ने संगोष्ठी के उद्देश्य एवं रूपरेखा से संबंधित जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य डॉ रमेश चन्द्र नेहलवाल द्वारा किया गया।
लखनऊ। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने व चुनाव तैयारियों के सम्बंध में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में संपन्न हुई।
Apr 28 2024, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k