पुलिस विभाग ने 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 149 केन्द्र सीज
![]()
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 494 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4677 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,62,973 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 21,23,557 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3285 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 149 केन्द्रों को सीज किया गया। 25 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 40 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 116 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,266 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 83 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 92 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 54 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।





लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 494 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4677 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,62,973 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 21,23,557 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3285 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 149 केन्द्रों को सीज किया गया। 25 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 40 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 116 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,266 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 83 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 92 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 54 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।

लखनऊ। कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी से ओम प्रकाश श्रीवास्तव और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
लखनऊ। Indian oil ki pahal एलपीजी सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, यूपीएसओ1 राजेश सिंह तथा केएम ठाकुर, सीजीएम (एलपीजी) ने लखनऊ मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित लखनऊ जिले में एक व्यापक अभियान का नेतृत्व किया। निम्न आय वर्ग को लक्ष्य करते हुए यह पहल लखनऊ के तकरोही क्षेत्र में शुरू हुई। अभियान का एक महत्वपूर्ण पहलू स्थानीय निवासियों के लिए बुलाई गई एक जन जागरूकता बैठक थी, जिसमें सरकारी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी भी शामिल थी। सभा की अध्यक्षता करते हुए यूपीएसओ-I के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने सुरक्षित एलपीजी उपयोग के सर्वोपरि महत्व को रेखांकित किया।
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 24 अप्रैल को संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग द्वारा "भारतीय ज्ञान परंपरा : दृष्टि एवं सृष्टि" विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो० श्रीनिवास वरखेड़ी एवं जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो० शिशिर कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो सर्वेश कुमार सिंह, संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रिपु सूदन सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ विपिन कुमार झा और डॉ रमेश चन्द्र नेहलवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो रिपु सूदन सिंह ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। इसके बाद डॉ विपिन कुमार झा ने संगोष्ठी के उद्देश्य एवं रूपरेखा से संबंधित जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य डॉ रमेश चन्द्र नेहलवाल द्वारा किया गया।
लखनऊ। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने व चुनाव तैयारियों के सम्बंध में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में संपन्न हुई।
Apr 27 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k