इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कराया नामांकन
सम्भल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपना- अपना नामांकन कराने के लिए पहुंच रहे हैं आज संभल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, बिलारी से सपा विधायक मोहम्मद फहीम और असमोली से सपा विधायक पिंकी यादव मौजूद रही। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि यह नामांकन केवल मेरा नामांकन नहीं है संभल लोकसभा क्षेत्र से एमपी बनाने के लिए यह नामांकन नहीं है बल्कि देश की सरकार बदलने के लिए है यह संभल की आवाम की आवाज नहीं है बल्कि पूरे देश की आवाम चाहती है कि बीजेपी की सरकार हटनी चाहिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी चाहिए।
जिससे कि लोगों के आपसी बीच से नफरत खत्म हो सके और देश के अंदर विकास हो सके लोकसभा चुनाव में अपने मुद्दों के विषय में बात करते हैं उन्होंने कहा कि जो कमर तोड़ महंगाई है जिससे पूरे प्रदेश और देश की जनता त्रस्त है भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है गरीब मजदूर आवाम जितना गरीब लोग थे वह और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर लोग जो हैं वह और अमीर होते जा रहे हैं ।
गरीबों का टैक्स माफ ना करके जो चंद उद्योगपति है उनका लोन माफ किया गया है किसानों का सम्मान दिलाने के लिए और एसपी लाने के लिए हम मैदान में है भाजपा के 400 पार के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे कि वह जूठों की सरकार है जुमलेबाजों की सरकार है 400 पर नहीं बल्कि देश की जनता इन्हें 400 से अधिक सीटों पर हारने का काम करेगी।
Apr 20 2024, 18:42