चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर पाकिस्तान में आतंकवाद पर, पीएम मोदी ने अमेरिकी मैगजीन से की बात
#pmmodiinterviewtoamericanmagazinenewsweek
देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी पत्रिका न्यूजवीक के कवर पर आने वाले पीएम भी बन गए हैं। इंदिरा गांधी के बाद इस पत्रिका के कवर पर आने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने अमेरिकी पत्रिका को इंटरव्यू दिया है। पत्रिका को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव, पाकिस्तान में आतंकवाद और चीन के साथ सीमा विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है।इस दौरान पीएम ने अयोध्या राम मंदिर पर भी देश का पक्ष रखा, साथ ही लोकतंत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर भी बात की। न्यूजवीक के सीईओ देव प्रगड, ग्लोबल एडिटर इन चीफ नैन्सी कूपर और संपादकीय निदेशक, एशिया दानिश मंजूर भट्ट ने पीएम मोदी का प्रधानमंत्री कार्यालय में इंटरव्यू किया है।
सीमा विवाद और अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत और चीन के बीच एक बार फिर विवाद बड़ता जा रहा है। भारत की कोशिश है कि चीन के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए हल किया जाए। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर द्विपक्षीय बातचीत के माध्यम से दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने में सक्षम होंगे।पीएम ने यह भी साथ ही जोड़ा कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से बनी स्थिति से तत्काल निपटने की जरूरत है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके।
चीन और क्वाड पर क्या बोले?
इंटरव्यू में मोदी से क्वाड समूह को लेकर भी सवाल किया गया जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। क्वाड से जुड़े सवाल के उत्तर में मोदी ने कहा कि इसका उद्देश्य किसी देश के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि एससीओ और ब्रिक्स जैसे दूसरे समूहों की तरह ये समान विचारधारा वाले देशों का समूह है जो साझा सकारात्मक एजेंडे पर काम कर रहा है। उन्होंने इंडो पैसिफ़िक के इलाक़े को वैश्विक व्यापार, इनोविशन और विकास का इंजन बताया और कहा कि इस इलाक़े की सुरक्षा न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने साफ किया कि क्वाड मुफ्त, आज़ाद और समावेशी इंडो पैसिफ़िक की वकालत करता है।
पाकिस्तान के साथ संबंधों पर क्या बोले पीएम
पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री को पदभार संभालने पर बधाई दी है। उनसे कहा है कि भारत ने हमेशा आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने का समर्थन किया है। चीन और क्वाड के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और चीन कई समूहों के सदस्य हैं। उन्होंने कहा,"हम अलग-अलग समूहों में मौजूद हैं। क्वाड का उद्देश्य किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। एससीओ, ब्रिक्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की तरह क्वाड भी समान विचारधारा वाले देशों का एक समूह है, जो सकारात्मक एजेंडे पर काम कर रहा है।
370 पर बोले, आप खुद आकर देखिये क्या बदलाव हुए
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने पर मोदी ने कहा, आप मेरी बातों में न जाएं, खुद वहां आकर देखें। आपको साफ पता चलेगा कि इस कदम के बाद वहां क्या बदलाव हुए। वहां जमीनीस्तर पर व्यापक सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। वहां के लोगों के जीवन में नई उम्मीद जगी है। 2023 में 2.1 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। आतंकी घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
उन्होंने कहा, दूसरे जो आपको बताते हैं उस पर यकीन मत करिए। मैं पिछले महीने जम्मू-कश्मीर गया था, पहली बार अपने जीवन में लोगों को नई उम्मीद दिखी है। विकास की प्रक्रिया, बेहतर गवर्नेंस और सशक्तिकरण देखने के लिए अपनी आंखों पर यकीन करें।
देश के जीन में लोकतंत्र-पीएम मोदी
इस इंटरव्यू के दौरान मोदी ने कहा, हम सिर्फ इसलिए लोकतंत्र नहीं हैं कि हमारा संविधान ऐसा कहता है, बल्कि यह हमारे जीन में है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी इस बात का सबूत है कि लोगों को भारतीय लोकतंत्र पर भरोसा है। तमिलनाडु का उत्तरामेरूर में आप 1100 से 1200 साल पहले के भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में शिलालेख पा सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 2019 के चुनावों में 60 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। अब से कुछ महीनों में 97 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे।
बीजेपी की सरकार के लिए समर्थन बढ़ रहा-पीएम मोदी
मोदी ने आगामी चुनावों पर भी बात की और कहा कि उनकी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रही है। हालांकि उन्होंने कहा, दूसरे कार्यकाल के आख़िर तक सबसे लोकप्रिय सरकारें भी अपना समर्थन खोने लगती हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में पिछले कुछ सालों में सरकारों के प्रति लोगों का असंतोष भी बढ़ा है लेकिन भारत एक अपवाद है, जहां बीजेपी की सरकार के लिए समर्थन बढ़ रहा है।
मीडिया की आज़ादी पर क्या कहा
पीएम मोदी ने मीडिया की आज़ादी पर कहा कि भारत जैसा एक विशाल लोकतंत्र इसलिए आगे बढ़ पा रहा है क्योंकि यहां एक जीवंत फीडबैक सिस्टम है। उन्होंने कहा, हमारा मीडिया इस संबंध में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत में क़रीब डेढ़ लाख मीडिया पब्लिकेशन्स हैं और सौ के आसपास न्यूज़ चैनल हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पश्चिम में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका भारत के लोगों के साथ जुड़ाव टूट चुका है। उन्होंने कहा, ऐसे लोग अपने ही वैकल्पिक हकीकत के इको चेम्बर में रहते हैं। ये लोगों से अपनी दूरी को मीडिया की आज़ादी कम होने के दावों के साथ जोड़ते हैं।
Apr 11 2024, 16:33