तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री पर साधा निशाना, कहा- यह लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे सिर्फ धर्म और जात-पात की बात करेंगे
पटना : चुनाव प्रचार से पटना लौटते ही पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकार निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आखिरकार् ये लोग मुद्दे की बात नही करेंगे। बिहार के विकास की बात नही करेंगे,जो वादे किये थे उसको कौन पूरा करेगा,बिहार के विकास की बात नही करेंगे। महगाई और रोजगार की बात नही करेंगे।बिहार में निवेश की बातें नहीं करेंगे। बिहार में रोजगार कैसे बढ़ें इस पर बात नहीं करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि यहीं अमित शाह 2 महीने पहले कह रहे थे नीतीश कुमार आपके लिए दरवाजा बंद हो गए हैं, अब कैसे खुल गए। इस पर बात नहीं करेंगे। ये लोग मुद्दे की बात कभी नहीं करेंगे हम लोग मुद्दे की बात करते हैं लेकिन ये लोग सिर्फ धर्म और मजहब की बातें करेंगे।
हम जहां जा रहे हैं तो 17 महीने में जो उपलब्धियां हैं उसे बता रहे है,जो नौकरी दी 5 लाख जो आरक्षण बढ़ाया ,जाति आधारित गणना करवाया हम लोगों ने मानदेय बढ़ाया। शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो हम लोगों ने काम किया। रात-रात भर अस्पताल में छापे मारते थे कि अस्पताल में डॉक्टर है कि नहीं, दवा है कि नहीं इसके लिए हम लोग काम करते हैं। यह लोग सिर्फ हिंदू और मुसलमान करते हैं।
कहा कि इस समय जब पर्व चल रहा हो रामनवमी आने वाला हो नवरात्र चल रहा है। ईद है कल इस समय इस बात ऐसी करना भाई से भाई को लड़वाना,आप तलवार बांटते हैं हम कलम बांटने की बात करते हैं। ये हिंदू-मुस्लिम कर जो 10 साल में केंद्र सरकार में रहकर के काम नहीं किया है उससे भागना है। सवालों से बचाना है ध्यान भटकाना है लोग नौकरी नहीं मांगेगा। लोग महंगाई के बारे में नहीं पूछेगा। यही काम कर रहे हैं वह लोग इन लोगों को और कोई काम नहीं है।
पवन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर तेजस्वी यादव ने कहा लोकतंत्र है जिसको जहां से लड़ना है लड़े। यही तो खूबसूरती है लोकतंत्र की।बी जेपी वाले लोगों का मुँह में मछली का कांटा अटक गया है मिर्ची भी लगा है और मुंह से कांटा निकलने वाला नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 10 2024, 19:27